प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का स्तर किसी से छिपा नहीं है। अब यह बात सुपर पॉवर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने भी स्वीकार की है। बायडेन ने PM मोदी की लोकप्रियता की चर्चा करते हुए उनसे उनका ऑटोग्राफ तक माँग लिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी वहाँ मौजूद रहे।
दरअसल, पीएम मोदी जी7 और क्वाड समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान दौरे पर हैं। इस दौरे पर उन्होंने दुनिया भर के कई देशों के नेताओं से मुलाकात की है। इसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने PM मोदी की तारीफ की। बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, “आपके कदम बता रहे हैं कि लोकतंत्र बहुत मायने रखता है। आपने मेरे लिए एक नई समस्या पैदा कर दी है। अगले महीने आप वाशिंगटन आने वाले हैं। वहाँ आपके लिए डिनर का आयोजन किया गया है। इसमें देश भर के लोग वहाँ आना चाहते हैं।”
बायडेन ने आगे कहा है, “मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं। शायद आपको यह लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूँ, लेकिन आप इस बारे में मेरी टीम से पूछ सकते हैं। मुझे बहुत सारे लोगों के फोन आ रहे हैं। कई तो ऐसे भी हैं जिनके बारे में मैंने कभी नहीं सुना। फ़िल्म एक्टर्स से लेकर मेरे रिश्तेदार तक सब आपसे मिलना चाहते हैं। आप बहुत लोकप्रिय हैं।”
इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने भी अपनी पीएम मोदी की लोकप्रियता की बात करते हुए कहा है कि सिडनी में प्रधानमंत्री मोदी का जहाँ कार्यक्रम होना है, उस कार्यक्रम स्थल की क्षमता 20 हजार है। यह जगह छोटी पड़ रही है। इसके बाद भी लोग लगातार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निवेदन कर रहे हैं। इसके बाद जो बायडेन ने पीएम मोदी से कहा, “मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए।”
WATCH: President Biden, during meeting with Indian PM Modi:
— RNC Research (@RNCResearch) September 24, 2021
“The Indian press is much better behaved than the American press…I think, with your permission, you could not answer questions because they won’t ask any questions on point.” pic.twitter.com/VppL7973ma
बता दें कि इससे पहले शनिवार (20 मई 2023) को PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन का एक वीडियो सामने आया था। इसमें तमाम नेताओं के बीच बायडेन प्रधानमंत्री मोदी को ढूँढकर उनसे गले मिलते दिखाई दिए थे। ये तमाम बातें यह बताती हैं कि PM मोदी का दुनिया भर के नेताओं के साथ कैसा संबंध है। साथ ही यह राजनीतिक और रणनीतिक रूप से भारत की ताकत को भी दर्शाता है।