Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाज'बौद्ध' बनकर शादीशुदा इमरान ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ किया 'लव जिहाद', IPL खेलने...

‘बौद्ध’ बनकर शादीशुदा इमरान ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ किया ‘लव जिहाद’, IPL खेलने वाले भाई मोहसिन खान ने किया अप्राकृतिक सेक्स

पीड़िता की शिकायत पर 23 फरवरी, 2023 में ही आरोपित इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया था। लेकिन, पीड़िता का आरोप है कि विवेचक मामले में आरोपित से मिले हुए हैं, जिसके चलते इमरान खान पर एससी/सिटी की धाराएँ नहीं लगाई गई हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। यहाँ शिवकुटी थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी (Women Police Constable) ने इमरान खान पर बौद्ध धर्म अपनाकर धोखे से उससे शादी करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से इमरान और उसका परिवार उस पर जबरन इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहे हैं।

पीड़िता ने अपने ससुर मुल्तान, देवर मोहसिन खान पर भी अप्राकृतिक यौन शोषण और रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। मोहसिन खान क्रिकेटर है और इस बार आईपीएल में ‘लखनऊ सपुर जायंट्स’ के लिए खेला चुका है। आरोपित महिला पुलिसकर्मी के साथ उसी के विभाग में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।

पीड़िता वाराणसी की रहने वाली है। उसने रोते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। महिला पुलिसकर्मी ने मीडियाकर्मी से बताया, “इमरान खान शादी के बाद से उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहा है। उसने उसका नाम जायरा बानो रख दिया था और कहता था जब तक तुम निकाह नहीं करोगी, हमारी शादी वैध नहीं मानी जाएगी। उसकी पहली बीवी उसके साथ रहती है और उसने मुझे एफिडेविट भिजवाकर कहा था कि मेरा इससे तलाक हो गया है। मैंने इस मामले से जुड़े सभी साक्ष्य विवेचक को दिए हैं। इसके बाद भी थाने में कोई भी मेरी सुनवाई करने को तैयार नहीं है। मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। मैं रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रही थी, लेकिन मेरी दोस्त ने मुझे बचा लिया।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर 23 फरवरी, 2023 में ही आरोपित इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया था। लेकिन, पीड़िता का आरोप है कि विवेचक मामले में आरोपित से मिले हुए हैं, जिसके चलते इमरान खान पर एससी/सिटी की धाराएँ नहीं लगाई गई हैं। यही नहीं आरोपित के भाई और अब्बा का नाम भी उन लोगों (विवेचक) ने हटा दिया है।

पीड़िता के मुताबिक, 2016 में वह ट्रेनिंग के लिए मुरादाबाद गई थी, जहाँ उसकी मुलाकात पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कांस्टेबल इमरान खान से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियाँ बढ़ गई। इसके बाद 2018 में इमरान खान ने बौद्ध धर्म अपनाकर उससे वाराणसी में शादी कर ली। शादी के बाद इमरान उस पर धर्म परिर्वतन का दबाव बनाने लगा। उसने कहा कि अगर उसे उसके साथ रहना है तो मुस्लिम बनना पड़ेगा।

महिला पुलिसकर्मी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे बताया, “उसने केवल मुझे फँसाने के लिए बौद्ध धर्म अपनाया था। इस साजिश में उसका पूरा परिवार शामिल है। बौद्ध धर्म अपनाने के बाद भी वो हर मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाता है। वो मुझे अजमेर और बाराबांकी की मस्जिद में लेकर गया। 2019 में मैं इमरान के घर एक फंक्शन में गई थी, जहाँ उसके भाई मोहसिन ने रात में मेरे साथ रेप किया।” पीड़िता का तीन साल का एक बच्चा भी है। इमरान ने बच्चे का खतना कराने का प्रयास किया था, लेकिन जब उसे यह पता चला तो उसने इसका विरोध किया। महिला ने इमरान खान और उसके घर वालों पर कठोर कार्रवाई करने की माँग की है।

इस मामले में एसीपी शिवकुटी राजेश यादव ने बताया कि यह मामला पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े का है। इमरान खान पहले से शादीशुदा है। उसने अपनी पहली बीवी से इस्लाम के अनुसार निकाह किया था, जिसके चलते इस मामले में कई तकनीकी खामियाँ हैं। जाँच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई होगी। वहीं, डीसीपी दीपक भूकर ने मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने महिला को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी ​कहा है कि केस के विवेचक अब पीड़िता के दिए गए साक्ष्यों को अपनी विवेचना में शामिल करेंगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

रामलला का दर्शन करने पर कॉन्ग्रेस में महिला प्रवक्ता से बदतमीजी, ‘गेट आउट’ कह निकाला था: इस्तीफा देकर बोलीं राधिका खेड़ा – जिस पार्टी...

राधिका ने अब बताया है कि अयोध्या में दर्शन करने की वजह से कॉन्ग्रेस पार्टी में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -