Sunday, May 12, 2024
Homeदेश-समाजपृथ्वी शॉ ने नहीं की छेड़छाड़, इंस्टाग्राम माॅडल ने फँसाने के लिए बोला झूठ:...

पृथ्वी शॉ ने नहीं की छेड़छाड़, इंस्टाग्राम माॅडल ने फँसाने के लिए बोला झूठ: मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया, क्रिकेटर पर मारपीट के भी लगाए थे आरोप

मुंबई पुलिस ने बताया है कि पब के सीसीटीवी फुटेज और वहाँ मौजूद लोगों के बयान से पता चलता है कि पृथ्वी शाॅ ने छेड़छाड़ नहीं की थी। घटनास्थल के पास लगे एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर के सीसीटीवी फुटेज की जाँच से भी इसकी पुष्टि होती है।

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शाॅ पर इंस्टाग्राम माॅडल सपना गिल (Sapna Gill) ने शराब के नशे में होने, गलत तरीके से छुने और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन इस मामले में मुंबई पुलिस ने कोर्ट में जो जाँच रिपोर्ट में दाखिल की है उससे पता चलता है कि ये आरोप झूठे थे। इसके मुताबिक पृथ्वी शाॅ (Prithvi Shaw) ने कोई छेड़छाड़ नहीं की थी। उन्हें फँसाने के लिए झूठे आरोप लगाए गए थे।

पुलिस ने सोमवार (26 जून 2023) को कोर्ट को बताया कि पृथ्वी शॉ पर लगे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कोर्ट से कहा है कि पब में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच से पता चला है कि सपना गिल और उसका दोस्त शोभित ठाकुर नशे में धुत हो डांस कर रहे थे। जब पृथ्वी शॉ वहाँ पहुँचे तो शोभित ठाकुर ने अपने मोबाइल से उनका वीडियो बनाने की कोशिश की। लेकिन पृथ्वी ने उसे रोक दिया। 

पुलिस ने आगे कहा है कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह साफ है कि पृथ्वी शॉ और उनके साथियों ने सपना गिल के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की। पुलिस ने पब में मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए थे। उन बयानों से भी स्पष्ट है कि पृथ्वी ने छेड़छाड़ नहीं की थी।

पुलिस ने कोर्ट से यह भी कहा है कि उन्होंने घटनास्थल के पास लगे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टॉवर के सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच की। इस फुटेज में सामने आया कि सपना गिल हाथ में बेसबॉल बैट लेकर पृथ्वी शॉ की कार का पीछा कर रही थी। इसके बाद उन्होंने पृथ्वी की कार का काँच तोड़ दिया। इसके अलावा मौके पर रहे CISF अधिकारियों ने भी अपने बयान में कहा था कि सपना गिल के हाथ में बेसबॉल बैट था और वहाँ मौजूद किसी ने भी उस पर हमला नहीं किया था। पुलिस के बयान सुनने के बाद कोर्ट ने घटना के सभी सीसीटीवी फुटेज सौंपने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई बुधवार (28 जून 2023) को होगी।

क्या है मामला

यह पूरा मामला 15 फरवरी 2023 की रात का है। मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित एक होटल में पृथ्वी शॉ डिनर के लिए गए थे। यहाँ सपना गिल और शोभित ठाकुर ने शॉ के साथ सेल्फी लेने की बात कही। इस पर पृथ्वी तैयार हो गए। लेकिन कुछ देर बाद फिर सपना गिल और शोभित ठाकुर कुछ और लोगों के साथ सेल्फी लेने के लिए पहुँच गए। पृथ्वी ने इस बार मना कर दिया। लेकिन सेल्फी लेने आए लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस पर पृथ्वी शॉ ने मैनेजर बुलाकर उन्हें होटल से बाहर करा दिया।

इसके बाद पृथ्वी अपनी कार लेकर होटल से निकल गए। कथित तौर पर सपना गिल और शोभित ठाकुर ने अपने साथियों के साथ उनका पीछा किया। रेड लाइट पर जब पृथ्वी ने कार रोकी तो आरोपितों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। आरोप है कि सपना और उसके साथियों ने पृथ्वी से 50 हजार रुपए ऐंठने की भी कोशिश की। झूठे केस लगाने की धमकी भी दी थी। पृथ्वी शॉ के साथ हुई इस घटना को लेकर उनके दोस्त आशीष यादव ने ओशिवारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद सपना और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जमानत मिलने के बाद सपना गिल ने 21 फरवरी 2023 को पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी कॉन्ग्रेस को, पहले ही हार मान चुका है INDI गठबंधन’: झारखंड के चतरा में गरजे PM...

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा- 'शहजादे को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी।'

बेटे समेत फरार हुए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान? 25 की संख्या में घर पर पहुँची यूपी पुलिस तो गेट पर लगा मिला ताला, पेट्रोल...

अनस और कार में बैठे उसके साथियों ने पेट्रोल पंप पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद खुद विधायक अमानतुल्लाह खान वहाँ पहुँचे और उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकाया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -