Saturday, May 11, 2024
Homeदेश-समाज'अजान का समय है, DJ बंद करो और रास्ता बदलो': मुस्लिमों ने OBC हिन्दू...

‘अजान का समय है, DJ बंद करो और रास्ता बदलो’: मुस्लिमों ने OBC हिन्दू परिवार का शादी कार्यक्रम रोका, पुलिस को आकर कराना पड़ा समझौता

रास्ते में एक मस्जिद पड़ी जहाँ मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अजान का समय बता कर महतो परिवार से DJ बंद करने को कहा।

झारखंड के बोकारो में एक हिन्दू परिवार द्वारा शादी की रस्म के दौरान मस्जिद के आगे DJ बजाने को ले कर विवाद खड़ा हो गया। इस घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विरोध स्वरूप गाँव के मुख्य मार्ग पर ईंटे रख दी गईं। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा और दोनों पक्षों के बीच मामले को शांत करवाया। हालात को काबू में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना रविवार (9 जुलाई, 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला बोकारो जिले के थाना क्षेत्र पिंड्राजोरा में आने वाले गाँव संथालडीह का है। यहाँ कमल महतो के परिवार में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाएँ DJ पर बज रहे गाने के साथ एक विधान पूरा करने गाँव के रास्ते से गुजर रहीं थीं। रास्ते में एक मस्जिद पड़ी जहाँ मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अजान का समय बता कर महतो परिवार से DJ बंद करने को कहा। हिन्दू परिवार का आरोप है कि उन्हें मस्जिद की बजाये दूसरे रास्ते से जाने के लिए कहा गया।

इस बात को ले कर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मुस्लिम युवकों पर बाजा बजा रहे लोगों के साथ हाथापाई और महिलाओं से धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगा। जब इस बात की भनक अन्य ग्रामीणों को लगी तो वो आक्रोशित हो गए। इसी गुस्से में उन्होंने गाँव आने वाले रास्ते को ईंटें रख कर बंद कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठा कर बातचीत की तो मामले का हल निकला। दोनों ही पक्षों ने सहमति से एक दूसरे से समझौता कर लिया।

इस समझौते के बाद ग्रामीणों का आक्रोश कुछ शांत हुआ। उन्होंने बंद किए गए मार्ग को फिर से खोला। इस बीच हालात देखते हुए गाँव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। DSP पूनम मिंज ने दोनों पक्षों के समझौते की पुष्टि करते हुए गाँव में हालत को सामान्य बताया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं को हतोत्साहित करने वाला बयान’: वोटर टर्नआउट पर ECI ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लताड़ा, कहा – ये गैर-जिम्मेदाराना

चुनाव आयोग ने बताया है कि 1961 के नियमों के अनुसार, हर एक पोलिंग एजेंट को प्रत्येक EVM के मतदान के आँकड़े साझा किए जाते हैं, कॉन्ग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पास भी ये आँकड़े मौजूद हैं।

मी लॉर्ड! ये ‘दरियादिली’ कहीं गले की हड्डी न बन जाए, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत ने बताया न्यायिक सुधार अविलंब क्यों जरूरी

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल में बंद अन्य आरोपित भी अपने लिए इसी आधार पर जमानत की माँग कर सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -