Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-समाज'5 बंदूकें और दो फिर खेल देखो': 7 लोगों का सिर कलम करवाने वाले...

‘5 बंदूकें और दो फिर खेल देखो’: 7 लोगों का सिर कलम करवाने वाले का ‘संविधान’ सुनते रहे अधिकारी

इस घटना के बाद से हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झामुमो, कॉन्ग्रेस और राजद की सरकार निशाने पर है। असल में, शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने चार घंटे के भीतर ही पहली कैबिनेट बैठक में पत्थलगड़ी आंदोलन के दौरान दर्ज एफआईआर वापस लेने का फैसला किया था।

झारखंड में ऐसा लग रहा है जैसे हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनते ही वहाँ अपराधियों को एक तरह की छूट सी मिल गई है। राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गॉंव में उप मुखिया समेत 7 लोगों के सिर धड़ से अलग कर दिए गए। इस मामले का मुख्य आरोपित रांसी बुढ अब भी खुलेआम घूम रहा है। उसके आगे प्रशासन बेबस नजर आ रहा है।

उसका कहना है कि मारे गए सभी लोग उत्पात मचा रहे थे। उनकी हत्या जायज है। 7 लोगों की हत्या का आदेश देना बाला बुढ जब शेखी बघार रहा था, तब डीसी और एसपी उसके सामने झुक कर खड़े थे। पुलिस बल के साथ पहुँचे एसपी इंद्रजीत महथा और डीसी अरवा राजकमल के सामने पत्थलगड़ी नेता व हत्या का मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया का पति रांसी बुढ़ ने कहा– “ये सातों मारे गए लोग उत्पाती थे। हमें पाँच बंदूकें और दे दो, फिर खेल देखो।” हत्या को जायज ठहराते हुए पत्थलगड़ी के नेता ने पुलिस से कहा कि जिन्हें मारा गया, वो उनके घरों में आकर उपद्रव करते थे, इसीलिए ग्राम सभा से सज़ा सुना दी। उसने सीधा कहा कि आपलोग आते नहीं हैं, इसीलिए हमने ही उन्हें मार डाला। पुलिस इस मामले में अब तक केवल तीन लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई है।

भारी पुलिस बल के साथ पहुँची पुलिस किसी को भी गिरफ़्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई। लापरवाही के आरोप में गुदड़ी थाना के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एडीजी मुरारी लाल मीणा ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के अनुसार जल्द ही एसआईटी बनाकर इस घटना के पीछे के जिम्मेदार लोगों का पता लगा लिया जाएगा। बता दें कि पत्थलगड़ी के उपद्रवियों का मनोबल बढ़ा हुआ है क्योंकि कई संगीन अपराधों में उनके ख़िलाफ़ दर्ज किए मामलों में नै सरकार ने किसी भी कार्रवाई से रोक लगा दी है।

घटना 19 जनवरी के शाम की ही है। पुलिस को इसकी भनक मंगलवार को लगी। शव बुधवार को बरामद किए गए थे। मीडिया रिपोर्टों के बाद पत्थलगड़ी समर्थकों ने सातों युवकों की ग्रामसभा में पहले जमकर पिटाई की। अधमरे हालत में उन्हें घसीटकर करीब दो किमी जंगल में ले गए। वहॉं सभी के हाथ-पैर बॉंध कर सिर कलम कर दिया गया। दरअसल, घंटा कुछ यूँ है कि पथलगड़ी समर्थकों ने पश्चिमी सिंहभूम के गुलीकेरा गाँव से 7 ग्रामीणों को अपहृत कर मार डाला था।

इस घटना के बाद से हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झामुमो, कॉन्ग्रेस और राजद की सरकार निशाने पर है। असल में, शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने चार घंटे के भीतर ही पहली कैबिनेट बैठक में पत्थलगड़ी आंदोलन के दौरान दर्ज एफआईआर वापस लेने का फैसला किया था। पिछली बार भी इस आंदोलन के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। अपहरण, गैंगरेप जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

गौरतलब है कि पत्थलगड़ी आंदोलन की शुरुआत खूँटी से ही हुई थी। झारखंड में आदिवासी हितों के नाम पर राजनीति करने वाले हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व ही स्पष्ट कह दिया था कि उनकी सरकार बनते ही पत्थलगड़ी हिंसा के आरोपितों पर से सभी केस हटा लिए जाएँगे और उन्होंने किया भी। मसलन वो दोपहर 2:19 पर शपथ लेते हैं और 5: 45 शाम में कैबिनेट की पहली मीटिंग में ही FIR वापसी का फैसला लेते हैं।

जिस आंदोलन में रेप, हत्या, किडनैपिंग हुई, उसमें दर्ज केस वापस: हेमंत सोरेन का पहला काम

सरकार बनने के 4 घंटे के भीतर केस वापस लेने का फैसला, 21 दिन बाद हत्या कर 7 को जंगल में फेंका

3 म​हीने पुराने फेसबुक पोस्ट पर 5 घंटे उपद्रव, विहिप कार्यकर्ता के मोहल्ले में हरवे-हथियार ले घुसे

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -