Friday, October 4, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'उसकी अम्मी हर दिन बात करती है, मेरी माँ भूल जाती है': आसिम से...

‘उसकी अम्मी हर दिन बात करती है, मेरी माँ भूल जाती है’: आसिम से शादी पर हिमांशी ने कहा – धर्म-परवरिश सब अलग, समय पर करूँगी

“मुझे जलन होती है क्योंकि मेरी माँ मुझे मैसेज करना भूल जाती हैं लेकिन आसिम और उसकी अम्मी रोजाना मैसेज से बात करते हैं। असीम की भतीजी मुझे बहुत पसंद करती है। वह हमेशा मेरे संपर्क में रहती है।”

‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के दौरान आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने अपने प्यार का ऐलान किया था। शो खत्म होने के बाद भी दोनों का प्यार एक दूसरे के लिए कई मौकों पर नजर आता है। आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम खूब स्पेंड करते हैं।

हाल ही में, जब हिमांशी से आसिम के साथ उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया, तो अभिनेत्री ने शादी को एक बड़ी कमिटमेंट बताते हुए कहा कि वे इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहती हैं।

ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए, हिमांशी खुराना ने कहा, “आसिम ने अभी पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया है और यह समय है कि वह आगे बढ़े। इसलिए अभी हम शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। मैं भी चौबीसों घंटे काम कर रही हूँ और कुछ अद्भुत ऑफ़र हैं। शादीशुदा होने का मतलब है कि हमें एक-दूसरे को समय देना होगा। फिलहाल हम विभिन्न इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। हमारा परवरिश, धर्म सब कुछ अलग है। हम नहीं चाहते हैं कि जल्दी करो और चीजों को गड़बड़ करो। शादी एक बड़ी कमिटमेंट है। हम जल्दबाजी में शादी नहीं करना चाहते हैं क्योंकि ऐसे में रिश्ता दूसरों के लिए मजाक बन जाता है। हम इसके लिए तैयार रहना चाहते हैं और चाहते हैं कि यह सही समय पर हो। यह एक परिपक्व निर्णय होगा।”

बता दें कि हिमांशी खुराना ने इससे पहले भी धर्म के अलग होने को लेकर बात कही थी। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ बातचीत में हिमांशी ने पिछले दिनों कहा था, “पहले लोगों को हमारे रिलेशनशिप पर शक था। अब ये सब बोल रहे हैं। हम कोई जल्दबाजी में नहीं हैं। अभी हम दोनों काम पर फोकस कर रहे हैं और हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े हैं। हमारे समुदाय और धर्म अलग-अलग हैं। हमारी फैमिली हम दोनों के लिए बहुत खुश है, लेकिन एक रिश्ते को वक्त चाहिए होता है।”

हिमांशी ने आसिम के साथ अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मैनेज करना उतना भी मुश्किल नहीं है। चूँकि दोनों एक प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं, इसलिए वो एक-दूसरे को समझते हैं और जब भी टाइम मिलता है, मिल लेते हैं।

पंजाबी अभिनेत्री-गायिका ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि किस तरह वह उस बॉन्ड के कारण कभी-कभी ईर्ष्या महसूस करती हैं, जिसे आसिम और उनकी माँ साझा करते हैं। वो कहती हैं, “मुझे कभी-कभी जलन होती है क्योंकि मेरी माँ मुझे मैसेज करना भूल जाती हैं लेकिन आसिम और वह रोजाना मैसेज से बात करते हैं। असीम की भतीजी मुझे बहुत पसंद करती है। वह मुझे वॉयस नोट्स भेजती है। वह मेरी स्टाइल से प्यार करती है और गाउन, लहंगा के बारे में मैसेज भेजती रहती है। वह हमेशा मेरे संपर्क में रहती है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गिर सोमनाथ में बुलडोजर कार्रवाई रोकने से हाई कोर्ट का इनकार, प्रशासन ने अवैध मस्जिदों, दरगाह और कब्रों को कर दिया था समतल: औलिया-ए-दीन...

गुजरात हाई कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुस्लिमों की मस्जिद, दरगाह और कब्रों को तोड़ने पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश देने से इनकार कर दिया।

इतना तो गिरगिट भी नहीं बदलता रंग, जितने विनेश फोगाट ने बदल लिए

विनेश फोगाट का बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि राजनीति में आने के बाद विनेश कितनी सच्ची और कितनी झूठी हो गई हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -