Wednesday, April 23, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन‘सैफ का हर दशक में बच्चा होता है... मैंने कह दिया है 60वें बरस...

‘सैफ का हर दशक में बच्चा होता है… मैंने कह दिया है 60वें बरस में ऐसा नहीं हो’: करीना कपूर खान ने फिर से अब्बा बनने पर शौहर को चेताया

"मुझे लगता है कि सैफ जैसे दिमाग वाला व्यक्ति ही चार बच्चों का पिता हो सकता है जो हर मामले में काफी यूनिक है।"

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan) उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो अपनी पसर्नल लाइफ भी मीडिया में खूब डिस्कस करती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शौहर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को फिर से बच्चा नहीं करने की चेतावनी दी है। इस कपल के पहले से ही दो बच्चे तैमूर और जहाँगीर हैं। वहीं सैफ के पूर्व पत्नी अमृता सिंह से भी दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं।

वोग इंडिया से बातचीत में करीना ने कहा कि उम्र के हर दशक में सैफ ने बच्चा किया है। 60 साल की उम्र में ऐसा नहीं करने की मैंने उसे हिदायत दी है। उल्लेखनीय है कि सैफ ने पहली शादी अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ की थी, जबकि करीना उनसे 12 साल छोटी हैं। दोनों की शादी 2012 में हुई थी। करीना ने 2016 में तैमूर को 21 फरवरी 2021 को अपने दूसरे बेटे जहाँगीर को जन्म दिया था। सैफ की सबसे बड़ी बेटी सारा और सबसे छोटे बेटे जहाँगीर के बीच 25 साल का अंतर है।

वोग से बात करते हुए, करीना ने कहा, “सैफ का हर दशक में बच्चा होता है। 20वें दशक, 30वें, 40वें और अब 50वें दशक में भी उनका एक बच्चा हुआ है। मैंने उनसे कहा है कि अब 60वें बरस में ऐसा नहीं हो। मुझे लगता है कि सैफ जैसे दिमाग वाला व्यक्ति ही चार बच्चों का पिता हो सकता है जो हर मामले में काफी यूनिक है। वह चारों को अपना समय देते हैं। जेह (जहाँगीर) के होने के बाद हम इसे बैलेंस करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने एक समझौता किया है कि जब वह फिल्म की शूटिंग करेंगे, तो मैं उस वक्त बच्चों के साथ रहूँगी।” उन्होंने आगे कहा, “सैफ और तैमूर दोस्त की तरह रहते हैं। अगर घर में लोग हैं, तो वह उनका हिस्सा बनना चाहता है। वह एक मिनी सैफ भी है, जो रॉक स्टार बनना चाहता है। वह कहता है कि अब्बा मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं।”

बता दें कि करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आएँगी। सुजॉय घोष के साथ वह एक सीरीज में भी काम करेंगी, जो ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है और हंसल मेहता के साथ भी एक अन्य प्रोजेक्ट है। सैफ की बात करें तो वह आदिपुरुष और विक्रम वेधा फिल्म में लीड रोल में नजर आएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पति को मार डाला, ‘मोदी को बता देना’ कहकर पत्नी को ज़िंदा छोड़ा: घोड़े से आए थे पैंट खोल खतना चेक कर-कर के मारने...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों के घायल होने की सूचना है। आतंकियों ने एक रिसॉर्ट को निशाना बनाया , जिसमें पर्यटक शांति से बैठे थे। अचानक 50 राउंड फायरिंग की। फिर भाग गए।

सऊदी में मोदी, जयपुर में वेंस, अमरनाथ यात्रा… अब लोगों को डराएँगे ‘कश्मीरियत’ और ‘जम्हूरियत’ जैसे शब्द, मुर्शिदाबाद से पहलगाम तक वही खतने वाली...

ट्रम्प भारत में थे तो दंगे हुए, वेंस भारत में हैं तो आतंकी हमला। दोनों के पीछे एक ही सोच काम करती है - खतना चेक करने वाली। मुर्शिदाबाद में भी यही सोच काम करती है। इन्हें अलग करके मत देखिए।
- विज्ञापन -