Friday, March 7, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनअमेरिकी हिरोइन ने बरगद पेड़ के नीचे रैपर से की सगाई, बताया- हमने पीया...

अमेरिकी हिरोइन ने बरगद पेड़ के नीचे रैपर से की सगाई, बताया- हमने पीया एक-दूसरे का खून: Video पोस्ट कर मेगन फॉक्स ने दी जानकारी

मेगन ने लिखा कि जुलाई 2020 में इसी बरगद के नीचे हम एक-दूसरे से मिले। तकरीबन डेढ़ साल बाद उसी जगह पर कैली ने मुझे प्रपोज किया और शादी के लिए पूछा।

हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स (Megan Fox) ने अपने बॉयफ्रेंड रैपर मशीन गन कैली (Machine Gun Kelly) से सगाई कर ली है। ट्रांसफॉर्मर मूवी स्टार मेगन ने एक अनोखे इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स के साथ अपनी सगाई की खबर शेयर की। ये एक बहुत ही इंटीमेट सेरेमनी था, जिसमें मेगन और मशीन गन एक बरगद के पेड़ तले नजर आए। मेगन और कैली की इस बरगद के पेड़ से कई यादें जुड़ी हैं। यही वजह है कि इस खास दिन और इस खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए दोनों ने इस बरगद के पेड़ को चुना। बेहद रोमांटिक अंदाज और खूबसूरत रिंग के साथ कैली ने मेगन को प्रपोज किया।

बरगद के नीचे यादगार बनी मोहब्बत

एक लंबे और प्यार भरे मैसेज के साथ मेगन ने अपनी इंगेजमेंट की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। मेगन ने लिखा कि जुलाई 2020 में इसी बरगद के नीचे हम एक-दूसरे से मिले। तकरीबन डेढ़ साल बाद उसी जगह पर कैली ने मुझे प्रपोज किया और शादी के लिए पूछा। इसके आगे मेगन लिखती हैं कि उन्होंने कैली को ‘हाँ’ कह दिया और फिर दोनों ने एक-दूसरे का खून भी पिया। कैली ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में वो रिंग भी दिखाई है जिसमें एमरॉल्ड और डायमंड दोनों जड़े हैं। दोनों के बर्थ स्टोन को मिलवाकर कैली ने मेगन के लिए ये खास रिंग डिजाइन करवाई है। 

मेगन और कैली ने साल 2020 में एक-दूसरे के साथ अपना रिलेशनशिप ऑफिशयल किया था। दोनों कई जगह पर साथ में स्पॉट किए गए थे, इसके अलावा दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर भी फोटोज शेयर करते रहते हैं।

तीन बच्चों की माँ हैं मेगन

35 साल की मेगन की कैली से ये दूसरी शादी होगी। एक्टर ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन से उन्होंने पहली शादी की थी। साल 2010 से 2021 तक ये शादी चली। उनके तीन बेटे भी हैं। 31 साल के कैली की ये पहली ही शादी है। इससे पहले वो एक रिलेशनशिप में थे, जिससे उनकी एक बेटी है।

उनकी इस सगाई से ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि 2020 में अलग होने से पहले दोनों ने साथ मिलकर अपने तीनों बेटे की परवरिश की। अब वे मेगन के लिए खुश हैं। हालाँकि उनका आधिकारिक तौर पर तलाक होना बाकी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

14 साल की दलित लड़की को अगवा किया, 2 महीने तक रेप करते रहे सलमान-जुबैर सहित 4 मुस्लिम युवक: रिपोर्ट में बताया- जबरन गोमांस...

मुरादाबाद में 4 मुस्लिम आरोपितों ने एक दलित किशोरी को अगवा कर लिया और 2 महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ बार-बार गैंगरेप किया।

मौलाना को नहीं कबूल UCC, क्योंकि मामू की बेटी को नहीं बना सकते बेगम: कहा- इस्लाम हमारी रगों में घुसा है, इसे हम नहीं...

उत्तराखंड के UCC में फूफी और मामू की लड़की से निकाह करने पर प्रतिबंध है। इससे कई मौलाना गुस्सा हैं, इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
- विज्ञापन -