Saturday, March 15, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनअब IPL में लगे 'भाभी जिंदाबाद' के नारे, सुनकर परिणीति चोपड़ा शर्म से हुईं...

अब IPL में लगे ‘भाभी जिंदाबाद’ के नारे, सुनकर परिणीति चोपड़ा शर्म से हुईं लाल: राघव चड्ढा के साथ मोहाली में देख रही थीं मैच, Video

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि परिणीति के साथ खड़े राघव चड्ढा 'परिणीति भाभी जिंदाबाद' के नारे सुनकर अपनी हँसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस ये सुनकर अपने सिर पर हाथ रख लेती हैं। फिर दोनों ने भीड़ को देखकर हाथ हिलाते हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) की शादी के चर्चे जोरों पर हैं। हालाँकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को एक साथ कई जगहों पर स्पॉट किया गया है। इस बार दोनों पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार (3 मई 2023) को मोहाली में हुए आईपीएल मुकाबले को देखने के लिए के एक साथ पहुँचे।

इस दौरान परिणीति को मोहाली के स्टेडियम में देखकर वहाँ मौजूद लोग ‘परिणीति भाभी जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे, जिसके बाद एक्ट्रेस शरमा गईं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके साथ खड़े राघव चड्ढा ‘परिणीति भाभी जिंदाबाद’ के नारे सुनकर अपनी हँसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद परिणीति ये सुनकर अपने सिर पर हाथ रख लेती हैं। फिर दोनों ने भीड़ को देखकर हाथ हिलाया। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो के अलावा दोनों की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा पिछले महीने (अप्रैल 2023) सोशल मीडिया पर परिणीति की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर देखा गया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया था कि परिणीति और राघव का ‘रोका’ हो गया है। इनकी शादी इसी साल अक्टूबर के आखिर में हो सकती है। रिपोर्ट में परिणीति और राघव के एक करीबी के हवाले से लिखा गया था, “दोनों का रोका काफी प्राइवेट तरीके के साथ किया गया। इसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल थे। दोनों बहुत खुश हैं। इनकी शादी इस साल अक्टूबर तक होगी। परिणीति और राघव को अभी कोई जल्दबाजी नहीं है। दोनों अपने-अपने काम में बिजी हैं।

बता दें कि परिणीति और राघव की शादी की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब दोनों को 22 मार्च, 2023 को पैपराजी ने एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा। यहाँ ये दोनों व्हाइट शर्ट पहने हुए दिखाई दिए थे। डिनर डेट के बाद, राघव और परिणीति को बांद्रा में एक बार फिर से (लंच के लिए जाते हुए) स्पॉट किया गया। हालाँकि, कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों 13 मई, 2023 को दिल्ली में सगाई करने वाले हैं। लेकिन दोनों ने अभी तक इस पर खुलकर कोई बयान नहीं दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कौन हैं लाचित बरपुखान जिनके नाम पर असम में बनी अकादमी में पुलिसकर्मी पाते हैं प्रशिक्षण, क्यों अमित शाह ने कहा बनेगा देश का...

असम की लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी में सिर्फ असम ही नहीं, बल्कि गोवा और मणिपुर जैसे राज्यों के पुलिस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग मिलती है।

स्वाति को प्रेम जाल में फँसा नयाज ने बनाए रिश्ते, फिर गला घोंटकर मार डाला: तुंगभद्रा नदी से मिली थी लाश, पूर्व CM बोले-...

कर्नाटक के हावेरी में मुस्लिम युवक नयाज ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हिन्दू युवती स्वाति की हत्या कर दी। उसका शव भी नदी में फेंक दिया गया।
- विज्ञापन -