OpIndia is hiring! click to know more
Wednesday, April 16, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'बाॅलीवुड में लगा रहे थे किनारे': यूँ ही अमेरिका नहीं गईं 'देसी गर्ल' प्रियंका...

‘बाॅलीवुड में लगा रहे थे किनारे’: यूँ ही अमेरिका नहीं गईं ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा, बोलीं कंगना रनौत- फिल्म इंडस्ट्री को करण जौहर ने बर्बाद किया

"मीडिया ने करण जौहर के साथ प्रियंका के मनमुटाव के बारे में खूब लिखा, क्योंकि शाहरुख के साथ उनकी दोस्ती थी। हमेशा से ही आउटसाइडर्स की तलाश में रहने वाले मूवी माफिया को प्रियंका चोपड़ा के रूप में सही पंचिंग बैग मिल गया था। उन्हें इस हद तक हैरेस किया गया कि भारत छोड़कर ही जाना पड़ा।"

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जब अचानक से बॉलीवुड से हॉलीवुड का रुख किया था तो लोगों को काफी हैरानी हुई थी। अब उन्होंने इसकी वजह बताई है। ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा की मानें तो बॉलीवुड में उनके साथ राजनीति हो रही थी। उनको किनारे लगाया जा रहा था। इससे परेशान होकर उन्होंने हॉलीवुड में काम करने का फैसला किया और अमेरिका शिफ्ट हो गईं। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसके लिए करण जौहर को जिम्मेदार बताया है।

प्रियंका चोपड़ा ने डेक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में मिल रहे काम से वह खुश नहीं थीं। उन्हें किनारे लगाने की कोशिश की जा रही थी। वे अकेली पड़ गईं थी। प्रियंका ने कहा, लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। लोगों को मुझसे शिकायत थी। मैं इस तरह के गेम में माहिर नहीं हूँ। इसलिए मैं पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे लगा कि अब ब्रेक की जरूरत है।”

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि जब वह ‘7 खून माफ’ की शूटिंग कर रहीं थीं तब अंजुला आचार्य ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में देखा था। इसके बाद अंजुला ने उन्हें फोन कर पूछा कि क्या वह अमेरिका में म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं? यह सब ऐसे समय हुआ जब वह बॉलीवुड से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रही थीं। इसके बाद वह अमेरिका चली गईं।

उन्होंने कहा, “इस म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका दिया। मैं उन फिल्मों के लिए तरसना नहीं चाहती थी, जिन्हें मुझे करना ही नहीं था। लेकिन मुझे यह पता था कि इसके लिए क्लबों और ग्रुपों को छोड़ना पड़ेगा।। मुझे यह भी पता था कि इसके लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी। मैंने बॉलीवुड में लंबे समय तक काम किया है। लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था कि अब आगे काम नहीं करना चाहिए। इसलिए जब म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने कहा कि भाड़ में जाओ, मैं तो चली अमेरिका।”

अमेरिका जाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में पिटबुल से लेकर रैपर Will.I.Am और फैरेल विलियम्स के साथ काम किया है। लेकिन म्यूजिक में करियर न चलने के बाद उन्होंने एक्टिंग में ही हाथ आजमाने का फैसला किया। जल्द ही उन्हें एबीसी की ‘क्वांटिको’ सीरीज में काम मिल गया। इसके बाद से वह लगातार हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करती नजर आ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा का यह बयान सामने आने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसके लिए निर्माता-निर्देशक करण जौहर को जिम्मेदार बताया है। सिलसिलेवार ट्वीट में कंगना ने कहा है कि जिस महिला ने अपने बलबूते सब कुछ हासिल किया उसे भारत छोड़ने पर मजबूर किया गया। सब जानते हैं कि करण जौहर ने उसे बैन किया था। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है, “मीडिया ने करण जौहर के साथ प्रियंका के मनमुटाव के बारे में खूब लिखा, क्योंकि शाहरुख के साथ उनकी दोस्ती थी। हमेशा से ही आउटसाइडर्स की तलाश में रहने वाले मूवी माफिया को प्रियंका चोपड़ा के रूप में सही पंचिंग बैग मिल गया था। उन्हें इस हद तक हैरेस किया गया कि भारत छोड़कर ही जाना पड़ा।” कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री के कल्चर को बर्बाद होने का दोषी भी करन जौहर को ठहराया है।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

AFP-AL Jazeera ने मुर्शिदाबाद में मुस्लिम भीड़ की हिंसा को बताया ‘विरोध प्रदर्शन’, हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को ढँकने की कोशिश

'अल जज़ीरा' और AFP जैसे विदेशी मीडिया पोर्टलों ने हिंसक मुस्लिम भीड़ का बचाव किया है। हिन्दुओं के खिलाफ हुई हिंसा को प्रदर्शन करार दिया।

कोर्ट के आदेश के 7 महीने बीते, लेकिन अब टूट नहीं पाई संजौली की मस्जिद: अवैध 3 मंजिलें गिराने का दिया गया था आदेश,...

स्थानीय निवासी राम लाल बताते हैं, "पिछले साल से सुन रहे हैं कि मस्जिद की मंजिलें टूटेंगी, लेकिन काम इतना धीमा है कि लगता है सालों लग जाएँगे।"
- विज्ञापन -