Sunday, February 23, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनअमेरिकी गायक का वीडियो, नंगे रणवीर सिंह: नग्न फोटोशूट को लेकर दर्ज हुआ था...

अमेरिकी गायक का वीडियो, नंगे रणवीर सिंह: नग्न फोटोशूट को लेकर दर्ज हुआ था अश्लीलता फैलाने का केस, अब अंग्रेजी गाने में दिखे अभिनेता

एल्बम 'जेवलिन' सूफ्यान स्टीवंस का 10वाँ स्टूडियो एल्बम है। 10 ट्रैक वाले इस एल्बम को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। शुक्रवार (6 अक्टूबर, 2023) को एल्बम के रिलीज़ होने के बाद स्टीवंस ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। इसमें बताया कि वह जेवलिन को अपने साथी इवान रिचर्डसन को समर्पित कर रहे हैं।

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बीते साल जुलाई के नग्न फोटोशूट को लेकर फिर से चर्चा में हैं। अब उनकी इस फोटोशूट की एक फोटो को अमेरिकी सिंगर और गीतकार सूफ्यान स्टीवंस ने अपने नए एल्बम जेवलिन के गाने ‘गुडबाय एवरग्रीन’ में इस्तेमाल किया है।

वैसे तो रणवीर ऐसा कोई मौका नहीं चूकते जो लोगों को उनके बारे में सोचने पर मजबूर न कर दें। उनके अनोखे स्टाइल की तारीफ उनके फैन तो करते हैं, लेकिन वो अपने अजीब-ओ-गरीब फैशन स्टाइल की वजह से विवादों में भी आते रहे हैं। बीते साल उन्होंने पेपर मैग्जीन के लिए नग्न होकर ये फोटोशूट करवाया था।

मैग्जीन के इस कवर ने दुनिया भर का ध्यान खींचा था। कामुकता को लेकर आत्मविश्वासी होने की वजह से रणवीर की सराहना भी हुई थी। वहीं, मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज किया था। यह फोटोशूट कॉस्मोपॉलिटन मैग्जीन में बर्ट रेनॉल्ड्स के 1972 के आईकोनिक शूट को सम्मान देने के लिए किया गया था।

हालाँकि, एल्बम जेवलिन के गाने ‘गुडबाय एवरग्रीन’ में रणवीर सिंह की पूरी तरह नग्न तस्वीर नहीं दिखाई गई है, लेकिन यह तस्वीर उनकी कुछ तस्वीरों में से एक है जिसे कलाकार ने गाने के वीडियो बैकग्राउंड के लिए चुना है। ये फोटो यूट्यूब पर वीडियो के थंबनेल में भी है। इसमें गुलाबी स्पलैश फ़ॉन्ट में एल्बम का टाइटल रणवीर के कटआउट के ऊपर रखा गया है।

इस एल्बम में रणवीर सिंह की तस्वीर देखकर उनके फैन ने सोचना शुरू कर दिया कि उनकी फोटो इसमें शामिल क्यों की गई। वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने पूछा, “रणवीर सिंह यहाँ क्यों हैं?”

पेपर मैगज़ीन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने कहा था, “मेरे लिए शारीरिक तौर से नंगा होना बहुत आसान है। मैं कुछ अपने परफॉर्मेंस में नंगी अवस्था में रहा हूँ। आप मेरी फ**किंग रूह को देख सकते हैं। वह कितनी नंगी है? ये वास्तव में नंगा होना है। मैं एक हजार लोगों के सामने नंगा हो सकता हूँ, मुझे कोई शर्म नहीं है।”

एल्बम ‘जेवलिन’ इवान रिचर्डसन की याद में

एल्बम ‘जेवलिन’ सूफ्यान स्टीवंस का 10वाँ स्टूडियो एल्बम है। 10 ट्रैक वाले इस एल्बम को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। शुक्रवार (6 अक्टूबर, 2023) को एल्बम के रिलीज़ होने के बाद स्टीवंस ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। इसमें बताया कि वह जेवलिन को अपने साथी इवान्स रिचर्डसन को समर्पित कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा, “यह एल्बम मेरे जीवन की रोशनी, मेरे प्रिय साथी और सबसे अच्छे दोस्त इवान्स रिचर्डसन को समर्पित है, जिनकी अप्रैल में मृत्यु हो गई। वह जीवन, प्रेम, हँसी, जिज्ञासा, सत्यनिष्ठा और आनंद से भरपूर एक शानदार इंसान थे। वह उन दुर्लभ और खूबसूरत लोगों में से एक थे, जिन्हें आप अपनी जिंदगी में केवल एक बार ही पाते हैं – अनमोल, गलतियों से रहित और हर तरह से बिल्कुल असाधारण।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मेरठ में ढहाई गई जहाँगीर मस्जिद, रात 1.30 बजे चला बुलडोजर: गोरखपुर में भी 3 मंजिला अवैध मस्जिद हटाने के लिए अल्टीमेटम, कहा- खुद...

उत्तर प्रदेश में दो मस्जिदों को हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई चर्चा में है। मेरठ में मस्जिद हटा दी गई है, तो गोरखपुर में 15 दिनों का अल्टीमेटम प्रशासन ने दिया है।

अवैध मजार को लेकर नासिक में बवाल, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के ऐलान के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू: साधु-संत बोले- दरगाह हटाकर कराओ...

हिंदुओं का कहना है कि नासिक के काठे गली में अतिक्रमण करके मजार बनाया गया है। इसे तोड़ा जाए, नहीं तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
- विज्ञापन -