Thursday, September 12, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनजानते हैं 'स्त्री 2' का 'सरकटा' कौन है? जम्मू कश्मीर के 7.6 फुट लंबे...

जानते हैं ‘स्त्री 2’ का ‘सरकटा’ कौन है? जम्मू कश्मीर के 7.6 फुट लंबे कॉन्स्टेबल ने निभाया ऐसा रोल, देख कर सिनेमा हॉल में सिहर उठे लोग

सुनील कुमार जम्मू से आते हैं। अपनी लंबाई की वजह से सुनील 'द ग्रेट खली ऑफ जम्मू' के नाम से भी जाने जाते हैं। सुनील कुमार को वॉलीबॉल और हैंडबॉल के खिलाड़ी हैं, जिसके दम पर उन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस में नौकरी मिली है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर दमदार भूमिका हैं। स्त्री-2 फिल्म स्त्री सीरीज की दूसरी फिल्म है, और मैडोक सुपरनेचुरल यूनिवर्स की पाँचवीं फिल्म। इस फिल्म के पहले हिस्से में जहाँ स्त्री का आतंक दिखाया गया था, तो दूसरे हिस्से में ‘सिरकटे का आतंक’ छाया है। ये फिल्म लोगों में डर के साथ गुदगुदी भी पैदा कर रही है।

ये फिल्म देखने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि फिल्म के केंद्र में जो भारी-भरकम कैरेक्टर सिरकटा दिखता है, उसका किरदार आखिर निभाया किसने है? क्यों ये कैरेक्टर न केवल डरावना है, बल्कि बेहद भीमकाय भी है। ऐसे में लोगों के मन में जो सवाल उठ रहा है, उसका जवाब जानना भी जरूरी है। लीजिए, जान लीजिए कि आखिर ‘सिरकटा’ किरदार निभाने वाला एक्टर है कौन?

स्त्री 2 में अपने भीमकाय शरीर से लोगों में सिहरन पैदा करने वाले एक्टर का नाम है सुनील कुमार, जो द ग्रेट खली से भी लंबे हैं। जी हाँ, सुनील कुमार की लंबाई पूरे 7 फुट 6 इंच है। वो जम्मू-कश्मीर पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल काम करते हैं। सुनील कुमार WWE भी जा चुके हैं और स्पोर्ट्स कोटे से जम्मू-कश्मीर पुलिस में नौकरी कर रहे हैं। दरअसल, सुनील कुमार का चेहरा इस फिल्म में इस्तेमाल ही नहीं किया गया, जिसकी वजह से इनके चेहरे को वो चर्चा नहीं मिली, जो इनके भीमकाय शरीर की वजह से इन्हें मिल रही है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील कुमार जम्मू से आते हैं। अपनी लंबाई की वजह से सुनील ‘द ग्रेट खली ऑफ जम्मू’ के नाम से भी जाने जाते हैं। सुनील कुमार को वॉलीबॉल और हैंडबॉल के खिलाड़ी हैं, जिसके दम पर उन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस में नौकरी मिली है। वो साल 2019 में सुनील WWE ट्राईआउट का हिस्सा रह चुके हैं।

फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि कास्टिंग टीम ने सुनील को खोजा था। उन्होंने कहा कि हमें उन्हीं की हाइट जैसा कोई शख्स चाहिए था। कौशिक ने कहा कि हमने उनके बॉडी शॉट्स इस्तेमाल किए हैं। वहीं, सरकटा के चेहरे को सीजीआई यानी ग्राफिक की मदद से बनाया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -