वह साल 1739 का था। पर्सिया से आया नादिरशाह ने चॉंदनी चौक की सुनहरी मस्जिद पर लाल झंडा फहराया। वहीं से खड़े होकर वह अपनी फौज को दिल्ली की गलियों को खून से रंगते निहार रहा था। यही झंडा अब ईरान के कोम शहर की जमकारन मस्जिद के गुंबद पर लहरा रहा है। इसे अमेरिका के खिलाफ ईरान के जंग के ऐलान के तौर पर देखा जा रहा है।
Unfurling red flag is Shia custom.
— True Indology (@TIinExile) January 5, 2020
In 1739, Persian invader Nadir Shah unfurled red flag over Sunehri Masjid.He then unsheathed his sword signaling Qatl-E-Aam .
His troops mercilessly slaughtered every single soul they saw. Stopped only when Mughal emperor literally begged him. https://t.co/n0OXBcxn08
ख़बर के अनुसार, लाल झंडा शिया परंपरा में ख़ूनी प्रतिशोध का प्रतीक होता है। झंडे पर लिखा था, ‘जो लोग हुसैन के ख़ून का बदला लेना चाहते हैं’। शिया परंपरा के अनुसार, लाल झंडे पर लगे ख़ून के छींटे मारे गए व्यक्तियों का बदला लेने का प्रतीक है।
The Red Flag bring hoisted on The Holy Dome Of Jamkarān Mosque, Qom, #Iran. As stated in a previous tweet, according to old #Iranian tradition this is a symbol of battle/war to come. pic.twitter.com/U8p3p135c9
— Aurora Intel (@AuroraIntel) January 4, 2020
शुक्रवार को अमेरिका ने बगदाद में एक एयर स्ट्राइक में ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इसके बाद शनिवार की रात बगदाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर रॉकेट से हमला किया गया। माना जा रहा है कि ये हमला ईरान की ओर से किया गया। ये हमला अमेरिकी दूतावास के नजदीक और अमेरिकी एयरबेस पर हुआ। दो रॉकेट दूतावास के नजदीक गिरे।
इस हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने फिर ईरान को अत्याधुनिक और ब्रैंड न्यू हथियारों से हमला करने की धमकी दी है। ट्रम्प ने ईरान को सलाह देते हुए ट्वीट किया, “उन्होंने हमला किया और हमने उसका जवाब दिया। अगर वो फिर से हमला करेंगे, जो कि मैं उन्हें सलाह देता हूँ कि वो ना करें तो हम उन पर और ज़ोरदार हमला करेंगे जैसा अब तक कभी नहीं हुआ।”
They attacked us, & we hit back. If they attack again, which I would strongly advise them not to do, we will hit them harder than they have ever been hit before! https://t.co/qI5RfWsSCH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 5, 2020
अमेरिका के राष्ट्रपति ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका किसी भी तरह के हमले का जवाब देने में सक्षम है। ट्रम्प ने अपने ट्वीट में कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका ने दो ट्रिलियन डॉलर अपने सैन्य उपकरणों पर ख़र्च किए हैं। हम सबसे बड़े (सैन्य शक्ति के सन्दर्भ में) और अब तक पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। अगर ईरान अमेरिकन बेस पर हमला करता है या किसी अमेरिकन पर हमला करता है, तो हम अपने ब्रैंड न्यू और बेहद सुंदर उपकरण उनके पास भेजेंगे… बिना किसी संकोच के।”
The United States just spent Two Trillion Dollars on Military Equipment. We are the biggest and by far the BEST in the World! If Iran attacks an American Base, or any American, we will be sending some of that brand new beautiful equipment their way…and without hesitation!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 5, 2020
इधर, सुलेमानी के परिजनों से ईरानी राष्ट्रपति हसन रोहानी ने मुलाकात की। कासिम सुलेमानी की बेटी जेनाब सुलेमानी ने राष्ट्रपति हसन रोहानी से कहा, “मिस्टर रोहानी जब मेरे पिता के दोस्तों को ख़ून बहता था तो वो बदला लेते थे। अब मेरे पिता के ख़ून बहने का बदला कौन लेगा?” इसके जवाब में राष्ट्रपति रोहानी ने कहा, “बिल्कुल मिलेगा, शहीद के ख़ून का बदला लिया जाएगा, चिंता मत करो।”
The daughter of Iran’s top general Qassem Soleimani has asked Iranian President Hassan Rouhani who will avenge his death.
— Sky News (@SkyNews) January 4, 2020
Read more on the reaction to the assassination here: https://t.co/J2gCUvLKRA pic.twitter.com/BqN49Rd0FB
….targeted 52 Iranian sites (representing the 52 American hostages taken by Iran many years ago), some at a very high level & important to Iran & the Iranian culture, and those targets, and Iran itself, WILL BE HIT VERY FAST AND VERY HARD. The USA wants no more threats!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 4, 2020
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने एक अन्य ट्वीट के ज़रिए ईरान को चेतावनी दी है कि यदि वो अमेरिकी जवानों या सम्पत्ति पर हमला करेगा, तो अमेरिका 52 ईरानी स्थलों को निशाना बनाएगा और उन पर बहुत तेज़ी से और ज़ोरदार हमला करेगा। उन्होंने कहा कि ईरान के 52 ठिकाने हमारे निशाने पर हैं, जो ईरान और ईरानी संस्कृति के लिए काफ़ी अहमियत रखते हैं। हम किसी भी तरह के हमले का मुँहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं।
ईरानी कमांडर मरा तो उबल पड़े ‘शांतिदूत’, ट्रंप ने बताया- दिल्ली में भी हमले की रची थी साजिश
पाकिस्तान ने F-16 का किया था दुरुपयोग, अमेरिका के विदेश विभाग ने पत्र लिखकर लगाई फ़टकार