Friday, March 29, 2024
Homeविविध विषय'₹4000 करोड़ दो और कंपनी की चाबी लो': भारत पे के CEO सुहैल समीर...

‘₹4000 करोड़ दो और कंपनी की चाबी लो’: भारत पे के CEO सुहैल समीर पर भड़के MD अशनीर ग्रोवर, इस्तीफे से किया इनकार

वैल्यूएशन को लेकर ग्रोवर ने कहा, उन्होंने कहा, "मैंने सबसे बड़ा P2P (पीयर-टू-पीयर) प्लेटफॉर्म बनाया है, 12% क्लब, जो तब नहीं था। मैंने पोस्टपे, एक BNPL (बाय नाउ पे लेटर) प्ले बनाया। लाइसेंस लेने के अलावा हमने PMC (बैंक) का भी विलय किया।"

यूपीआई पेमेंट ऐप (UPI Payment App) भारतपे (BharatPe) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) व सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने कहा कि अगर कंपनी में उनकी हिस्सेदारी के लिए 4,000 करोड़ रुपए मिल जाते हैं तो वह कंपनी छोड़ने के लिए तैयार हैं। बहुचर्चित शार्क टैंक के जजों में एक ग्रोवर पर धोखाधड़ी, दुर्व्यवहार और कॉरपोरेट गवर्नेंस के आरोप लगने के बावजूद वह कंपनी छोड़ने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। बता दें कि कंपनी के सीईओ सुहैल समीर के नेतृत्व में बोर्ड ने फोरेंसिक ऑडिट के लिए अल्वारेज एवं मार्सल और पीडब्ल्यूसी को नियुक्त किया है।

मनी कंट्रोल को ग्रोवर ने बताया कि कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत है और अगर कोई निवेशक 4,000 करोड़ रुपए देकर उनकी हिस्सेदारी खरीदता है तो वह कंपनी छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका उचित बाजार मूल्य है। उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। ग्रोवर ने कहा, मैंने क्या किया है कि इस्तीफा दूँ? यह सुनवाई से पहले सजा देने की तरह है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं एमडी (प्रबंध निदेशक) हूँ। मैं कंपनी चलाता हूँ। अगर निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) को लगता है कि मुझे एमडी बनने रहने की जरूरत नहीं है और किसी और को कंपनी चलानी चाहिए तो मेरे 4,000 करोड़ रुपये रखिए और चाबी ले लीजिए।” उन्होंने कहा कि वे या तो कंपनी चलाएँगे या फिर अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार हैं। इसमें कोई तीसरा विकल्प नहीं है।

पिछले साल जब भारत पे ने टाइगर ग्लोबल, कोट्यू सहित अन्य निवेशकों से 370 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,762.7 करोड़ रुपए) जुटाए थे, तब कंपनी का मूल्य 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 22,400 करोड़ रुपए) था। ग्रोवर ने कहा कि उस राउंड की फंडिंग के वक्त से अभी मर्चेंट व्यवसाय 50 प्रतिशत अधिक है। उस वक्त बैंक का लाइसेंस नहीं था, अभी है। उन्होंने कहा, “मैंने सबसे बड़ा P2P (पीयर-टू-पीयर) प्लेटफॉर्म बनाया है, 12% क्लब, जो तब नहीं था। मैंने पोस्टपे, एक BNPL (बाय नाउ पे लेटर) प्ले बनाया। लाइसेंस लेने के अलावा हमने PMC (बैंक) का भी विलय किया।”

इससे पहले अशनीर ग्रोवर एक वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छुट्टी पर चले गए थे और कहा था कि वे 31 मार्च से पहले वापस आ जाएँगे। इस वीडियो में नाइका के IPO में निवेश नहीं कर पाने की वजह से कोटक के एक कर्मचारी को गाली दी थी। इसको लेकर ग्रोवर और कोटक के बीच कानूनी नोटिस भी जारी हुआ था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुख़्तार अंसारी की मौत: हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाया गया था माफिया, पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

माफिया मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल में आया हार्ट अटैक। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था।

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe