Wednesday, May 8, 2024
Homeविविध विषयअन्यटेस्ट के बहाने क्या देखता था डॉक्टर, माप लेने के बहाने क्या करता था...

टेस्ट के बहाने क्या देखता था डॉक्टर, माप लेने के बहाने क्या करता था टेलर: बचपन में हुआ शोषण, नीना गुप्ता ने बताया

नीना गुप्ता ने बताया है कि जिस समय उनके साथ छेड़छाड़ हुई उस समय उन्होंने अपनी माँ को कुछ नहीं बताया क्योंकि उन्हें लगा कि गलती उनकी ही निकाली जाएगी। लेकिन जब वह घर में अकेली थीं, तो ये सब सोच कर वह बहुत रोई थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूँ तो’ से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अपनी किताब में उन्होंने बताया कि जब वो छोटी थीं तो उनके साथ एक डॉक्टर और टेलर ने छेड़छाड़ की थी। इससे पहले नीना गुप्ता को लेकर ये सामने आया था कि कैसे एक डायरेक्टर के कारण उन्हें हैविली पैडेड ब्रा पहननी पड़ी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नीना गुप्ता ने बताया है कि जिस समय उनके साथ छेड़छाड़ हुई उस समय उन्होंने अपनी माँ को कुछ नहीं बताया क्योंकि उन्हें लगा कि गलती उनकी ही निकाली जाएगी। नीना गुप्ता ने अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा कि एक डॉक्टर ने उनसे उस समय छेड़छाड़ की थी जब वह एक आँखों को चेक कराने गई थीं और उनके भाई को बाहर प्रतीक्षा कक्ष में बैठने के लिए कहा गया था।

किताब में वह लिखती हैं, “डॉक्टर ने मेरी आँख का टेस्ट करना शुरू किया और कुछ देर बाद डॉक्टर मेरी आँख से जुड़ी अन्य चीजों का टेस्ट करने के बहाने नीचे अन्य जगहों का टेस्ट करने लगा। ये सब होता देख मैं बहुत डर गई थी। घर में जब कोई नहीं देख रहा था तो मैं एक कोने में बैठ कर रोई, लेकिन मैंने अपनी माँ को इस बारे में बताने की हिम्मत नहीं की क्योंकि मैं इतना डर गई थी कि मुझे लगा वह कहेंगी कि यह मेरी गलती थी। मेरे साथ ऐसा कई बार डॉक्टर ने किया था।”

नीना गुप्ता बताती हैं कि डॉक्टर की तरह उनके साथ एक टेलर ने भी ऐसे ही किया था। उस दर्जी ने शरीर का माप लेने के बहाने नीना के साथ ऐसी हरकत की थी। उनके साथ जब दर्जी ने छेड़छाड़ की उसके बाद उन्हें बार-बार वहाँ जाने को कहा गया। वह कहती हैं, “चूँकि मुझे लगा जैसे मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। अगर मैंने अपनी माँ से कहा कि मैं उनके पास नहीं जाना चाहती, तो वह मुझसे पूछेंगी कि क्यों और मुझे उन्हें बताना होगा।”

यहाँ बता दें कि अपनी आत्मकथा में नीना गुप्ता ने संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘खलनायक’ के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ की शूटिंग के दौरान हुए अनुभव को भी साझा किया था। उन्होंने लिखा है कि गाने से पहले निर्देशक सुभाष घई ने कहा था ‘कुछ भरो’, जिसके बाद उन्हें ‘हैविली पैडेड ब्रा’ पहनने पड़े थे

इस गाने में उनके हिस्से का गाना इला अरुण और माधुरी दीक्षित के हिस्से का अलका याग्निक ने गया था। इला अरुण और नीना गुप्ता पहले से ही दोस्त थे। नीना ने लिखा है, “मुझे एक गुजरती जनजातीय ड्रेस पहना कर सुभाष घई के पास अप्रूवल के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा नहीं, नहीं, नहीं कुछ भरो!’ मैं परेशान हो गईं क्योंकि मुझे लगा कि वो कह रहे हैं कि मेरी चोली खाली है और इसमें कुछ भरो।”

बकौल नीना गुप्ता, उन्हें पता था कि इसमें कुछ व्यक्तिगत नहीं है और उनका इशारा मेरी चोली की तरफ था। अगले दिन नीना गुप्ता को भारी पैड वाले ब्रा के साथ एक ड्रेस पहना कर शूटिंग के लिए तैयार किया गया, जिसके बाद सुभाष घई संतुष्ट हुए। उन्होंने लिखा है कि सुभाष घई जो चीज भी चाहते थे उसे लेकर सजग रहते थे, इसीलिए वो एक अच्छे फिल्म निर्देशक थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

10 लाख में केवल 7 पर साइडइफेक्ट्स, फिर भी कोरोना वैक्सीन वापस ले रही AstraZeneca: जानिए क्यों दुनिया भर में रोकी सप्लाई

एस्ट्रा जेनेका ने कहा है कि उन्होंने ये फैसला इसलिए नहीं लिया क्योंकि साइडइफेक्ट्स की चर्चा चल रही है बल्कि उनके निर्णय के पीछे व्यावसायिक कारण है।

61.45% मतदान के साथ ख़त्म हुआ लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण: असम में सबसे अधिक वोटिंग, 10 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में थे। इसमें गुजरात की गाँधीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम प्रमुख है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -