Monday, September 9, 2024
Homeविविध विषयअन्यCRPF में बंपर बहाली, 1.30 लाख पदों पर होगी भर्ती: गृह मंत्रालय ने जारी...

CRPF में बंपर बहाली, 1.30 लाख पदों पर होगी भर्ती: गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए कैसे करें आवेदन-कितनी मिलेगी सैलरी

सीआरपीएफ में 129929 पदों पर भर्तियाँ होनी हैं। इसमें 125262 पदों में पुरुषों तक 4667 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। यही नहीं, पूर्व अग्निवीरों के लिए भी 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गईं हैं। कॉन्स्टेबल पद के लिए 21700 रुपए से 69100 रुपए प्रति माह का वेतमान निर्धारित किया गया है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में बड़ी भर्ती होने वाली है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर करीब 1.30 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। गृह मंत्रालय ने यह नोटिफिकेशन बुधवार (5 अप्रैल 2023) को जारी किया।

गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार सीआरपीएफ में 129929 पदों पर भर्तियाँ होनी हैं। इसमें 125262 पदों में पुरुषों तक 4667 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। यही नहीं, पूर्व अग्निवीरों के लिए भी 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गईं हैं। कॉन्स्टेबल पद के लिए 21700 रुपए से 69100 रुपए प्रति माह का वेतमान निर्धारित किया गया है।

CRPF में भर्ती के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है। ग्रुप सी की इस भर्ती के लिए सभी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं। नेपाल और भूटान के नागरिकों को इस भर्ती में वरीयता नहीं दी जाएगी। सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए उम्र सीमा 18-23 निर्धारित की गई है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग (SC/ST) के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 साल की छूट दी गई है। पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है।

कॉन्स्टेबल पद की इस भर्ती के लिए आवेदकों को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। तीनों चरणों में पास होने के बाद CRPF नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगी। हालाँकि इस भर्ती के लिए वैकेंसी ब्रेक-अप यानी भर्ती कब से शुरू होगी इस बारे में गृह मंत्रालय की ओर से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने के CRPF की आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in और भर्ती पोर्टल rect.crpf.gov.in पर देखना होगा। इन दोनों वेबसाइट पर ही 129929 पदों के लिए निकली इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नहर में मिली वकील मोहिनी तोमर की लाश: पति ने बताया- चंदन गुप्ता केस में मुनाजिर रफी की बेल का किया था विरोध, तिरंगा...

अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड में पुलिस ने नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है। केस में अलग-अलग थ्योरी निकलकर सामने आई हैं। एक हालिया मामला और एक 2018 का चंदन गुप्ता से जुड़ा।

सबकी हो भागीदारी, विदेशी पैसे पर लगे रोक… इन 9 सुझावों पर गौर कर वक्फ बिल को प्रभावी बना सकती है JPC, इसके बिना...

नए वक्फ बिल में व्यवस्था की जानी चाहिए कि कोई भी सम्पत्ति ऐसे ही वक्फ ना घोषित कर दी जाए, इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -