Wednesday, February 26, 2025
Homeविविध विषयअन्यइस 'बाल पत्रकार' की राजनीतिक समझ से हैरान रह जाते हैं नेता, ले चुका...

इस ‘बाल पत्रकार’ की राजनीतिक समझ से हैरान रह जाते हैं नेता, ले चुका है कई दिग्गजों का इंटरव्यू

14 साल के इस छोटे से बच्चे ने अब तक हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के अलावा दुष्यंत चौटाला और नैना चौटाला जैसे दिग्गजों का भी इंटरव्यू लिया है।

हरियाणा में सोमवार (अक्टूबर 21, 2019) को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए प्रचार का शोर भी थम चुका है। गुरुवार को मतगणना पूरी होने के साथ ही चुनाव परिणाम भी जारी हो जाएँगे। लेकिन, इस बीच मीडिया कवरेज के दौरान एक छोटे बच्चे ने सबका ध्यान खींचा। गोल्डी गोयल नामक 14 वर्ष का यह बच्चा हरियाणा की राजनीति की अच्छी समझ रखता है और नेताओं से सवाल-जवाब भी करता है। नेतागण अक्सर उसके सवालों को सुन कर अचंभित भी हो जाते हैं। उसने अपना यूट्यब चैनल भी बना रखा है। वह अपने फेसबुक पेज पर भी अपने वीडियो डालता है। आइए आपको बताते हैं कि ये बालक है कौन?

गोल्डी गोयल हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं। इस छोटे से बच्चे ने अब तक हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के अलावा दुष्यंत चौटाला और नैना चौटाला जैसे दिग्गजों का भी इंटरव्यू लिया है। तेजतर्रार गोल्डी का कहना है कि वह अपनी जानकारी के लिए यह सब कर रहे हैं ताकि उन्हें जनता की परेशानियों के साथ-साथ इसका भी पता चले कि जनप्रतिनिधि विधानसभा और लोकसभा में किस प्रकार से समस्याओं का समाधान लेकर आते हैं? वह अनुच्छेद 370 को लेकर भी बाते करते हैं और बताते हैं कि कैसे सालों से चली आ रही अनुच्छेद 370 को अमित शाह ने ‘कड़ा निर्णय’ लेते हुए ख़त्म कर दिया।

9वीं कक्षा में पढ़ने वाले गोल्डी गोयल का कहना है कि वो आगे जाकर भारत के संविधान का अध्ययन करना चाहते हैं ताकि अपनी जानकारी को और बढ़ा सकें। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की बहू और डबवाली से विधायक नैना चौटाला से जब गोल्डी गोयल ने उनकी रैली को लेकर और बसपा से उनकी जेजेपी का गठबंधन टूटने को लेकर सवाल पूछे तो वो अचंभित हो उठीं। उन्होंने गोल्डी की जानकारी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने को कहा। नैना चौटाला गोल्डी के सवालों से हतप्रभ थीं और लगातार मुस्कुरा रही थीं।

नीना चौटाला गोल्डी के सवालों से हतप्रभ रह गईं

जिंद उपचुनाव के दौरान जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने गोल्डी से मजाकिया अंदाज़ में पूछा कि उसकी गर्मी की छुट्टियाँ चल रही हैं या उसने पढ़ाई ही छोड़ दी है? इसके जवाब में गोल्डी ने बताया कि उसकी छुट्टियाँ चल रही हैं। जेजेपी के चुनाव चिह्न चाभी छाप को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज की टिप्पणी को लेकर गोल्डी ने दुष्यंत से सवाल पूछे। सबसे बड़ी बात तो यह कि चौटाला परिवार की अंदरूनी राजनीति को लेकर भी इस बच्चे ने दुष्यंत से बेबाकी से सवाल पूछे। अरविन्द केजरीवाल से भी गोल्डी ने एक से एक सवाल पूछे और जेजेपी से उनके गठबंधन को लेकर बात की। उसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह हरियाणा के अस्पतालों को भी ठीक किया जाएगा।

गोल्डी गोयल ने लिया अरविन्द केजरीवाल का इंटरव्यू

गोल्डी गोयल के यूट्यब चैनल पर लाखों व्यूज आते हैं। सोशल मीडिया पर भी वह चर्चा का विषय बने रहते हैं। 14 साल के इस छोटे से बच्चे को हरियाणा की राजनीति की इतनी समझ है कि वो नेताओं की बयानबाजी पर भी नज़र रखता है और उनके विरोधियों से उन बयानों को लेकर सवाल पूछना नहीं भूलता। हालाँकि, उसकी यूट्यब और फेसबुक फीड में अधिकतर जेजेपी नेताओं के ही इंटरव्यू हैं। बता दें कि चौटाला परिवार पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की विरासत को बचाए रखने के लिए जद्दोजहद कर रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मराठों ने दिखाया रौद्र रूप, मरते दम तक भागता रहा औरंगजेब: पराक्रम का वो इतिहास जो छत्रपति संभाजी को 40 दिन तक दी गई...

तुलापुर में मराठों के अचानक आक्रमण से मुगल जोर-जोर से चिल्लाने लगे, "हुजूर, मराठा आ रहे हैं!" एक ओर संताजी मुगल सेना का नाश कर रहे थे।

6 साल में ₹35000 करोड़ बढ़ा घाटा, 45% बसें कबाड़: DTC को भी AAP सरकार ने कर दिया बर्बाद; ₹2000+ करोड़ की दारू में...

साल 2009 से बस किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, और महिलाओं को मुफ्त बस सेवा शुरू करने से वित्तीय बोझ और बढ़ गया।
- विज्ञापन -