Thursday, September 12, 2024
Homeविविध विषयअन्यउत्तराखंड से 4000 महिलाओं की भर्ती करेगा टाटा समूह, कर्नाटक और तमिलनाडु में देगा...

उत्तराखंड से 4000 महिलाओं की भर्ती करेगा टाटा समूह, कर्नाटक और तमिलनाडु में देगा नौकरी: तनख्वाह के अलावा रहने-खाने की करेगा व्यवस्था

टाटा समूह उत्तराखंड की इन महिलाओं को भर्ती करके इन्हें तमिलनाडु के होसूर और कर्नाटक के कोलार में स्थित अपने प्लांट में नौकरी देगा। नौकरियों के 10वीं और 12वीं को योग्यता माना गया है। 12वीं की योग्यता वालों को NAPS जबकि जिन महिलाओं ने ITI किया है उन्हें NATS के तहत नौकरी दी जाएगी।

टाटा समूह पर्वतीय राज्य उत्तराखंड से 4000 महिलाओं को नौकरी देने जा रहा है। टाटा समूह कर्नाटक और तमिलनाडु में स्थित अपने प्लांट के लिए उत्तराखंड से 4000 महिलाओं को भर्ती करेगा। इसकी जानकारी टाटा समूह ने राज्य की पुष्कर धामी सरकार को दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा समूह ने नेशनल आपरेंटिस प्रमोशन स्कीम (NAPS) और नेशनल आपरेंटिस ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के तहत इन महिलाओं को भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी धामी सरकार को सोमवार (26 अगस्त, 2024) को दी गई है। धामी सरकार पहले से ही युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बड़े कारोबारी घरानों से सम्पर्क करती आई है।

टाटा समूह उत्तराखंड की इन महिलाओं को भर्ती करके इन्हें तमिलनाडु के होसूर और कर्नाटक के कोलार में स्थित अपने प्लांट में नौकरी देगा। नौकरियों के 10वीं और 12वीं को योग्यता माना गया है। 12वीं की योग्यता वालों को NAPS जबकि जिन महिलाओं ने ITI किया है उन्हें NATS के तहत नौकरी दी जाएगी।

टाटा समूह इनकी भर्ती के लिए कुछ टेस्ट लेगा और सफल उम्मीदवारों को होसूर और कोलार में नौकरी दी जाएगी। टाटा समूह इन महिलाओं को बाजार के अनुसार तनख्वाह देने के अलावा इनके रहने और खाने-पीने का भी प्रबंध करेगा। इन्हें फैक्ट्री के पास ही हॉस्टल में ठहराया जाएगा। इसके अलावा इनके फैक्ट्री में आने-जाने का प्रबंध भी टाटा समूह करेगा।

टाटा समूह इन महिलाओं को प्लांट में टेक्नीशियन के तौर पर नौकरी देगा। इन्हें बड़ी मशीनें चलाने का अनुभव दिया जाएगा। इन मशीनों से इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बनाए जाते हैं। टाटा समूह लगातार इलेक्ट्रॉनिक निर्माण में अपना हिस्सा बढ़ा रहा है।

टाटा समूह ने कुछ समय पहले ही ताईवानी कम्पनी विस्ट्रॉन का अधिग्रहण किया है। यह कम्पनी एप्पल के आईफोन बनाती है। अब टाटा समूह भी इसके जरिए आईफोन निर्माण में उतर आया है। इससे पहले फॉक्सकॉन भारत में बड़े पैमाने पर आईफोन बना रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -