जल्द ही कई कंपनियों में इंसानों की जगह पर AI रोबोट (सॉफ्टवेयर) नौकरी करते नजर आएँगे। यह काम 2025 में चालू हो जाने की संभावना है। काम करने के लिए इंसान की जगह AI रोबोट देने की योजना इस तकनीक पर काम करने वाली विश्व की बहुचर्चित कंपनी OpenAI ने बनाई है। इसके CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर इस संबंध में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि अभी AI एजेंट की बात साइंस फिक्शन (वैज्ञानिक कल्पना) जैसा लगता है, लेकिन जल्द ही यह सच्चाई होगी। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से यह चर्चा चल रही है कि AI इंसानों को कई क्षेत्रों में रिप्लेस कर देगी और उनकी जगह काम करेगा।
कैसी रही OpenAI की यात्रा
सोमवार (6 जनवरी, 2025) को सैम ऑल्टमैन ने यह ब्लॉग साझा किया है। इसमें उन्होंने अपनी कंपनी की यात्रा और बातचीत करने वाले प्रोडक्ट ChatGPT के बारे में बात की। उन्होंने लिखा, “ChatGPT का दूसरा जन्मदिन महीने पहले ही मनाया गया था, और अब हम ऐसे मॉडल्स की दुनिया में घुस चुके हैं जो कहीं कठिन तर्क वाले काम कर सकते हैं। नए साल में लोग सोच विचार करते हैं। अब मैं इस बारे में कुछ निजी विचार साझा करना चाहता हूँ कि यह कैसे हो रहा है, और कुछ ऐसी चीज़ें जो मैंने इस दौरान सीखी हैं।”
उन्होंने आगे लिखा,”हमने OpenAI की शुरुआत लगभग 9 साल पहले की थी क्योंकि हमारा मानना था कि AGI (आर्टिफिशियल जनरेटिव इंटेलिजेंस) पर काम हो सकता है और यह मानव सभ्यता के इतिहास में सबसे प्रभावशाली तकनीक हो सकती है। हम यह पता लगाना चाहते थे कि इसे बनाया कैसे जाए और इसका फायदा बड़े स्तर पर कैसे। हम इतिहास पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करने के लिए काफी उत्साहित थे… यह काम समाज को फायदा पहुँचा सकता है।”
ChatGPT का लॉन्च और दुनिया में तहलका
सैम ऑल्टमैन ने इसके बाद बताया कि कैसे सालों तक काम करने के बाद उन्होंने ChatGPT AI को लॉन्च किया और इसने दुनिया भर में तहलका मचा दिया। उन्होंने लिखा, “हमने इसका नाम बदलकर ChatGPT रख दिया, और इसे 30 नवंबर, 2022 को लॉन्च कर दिया। हम हमेशा से ही जानते थे कि किसी समय हम एक निर्णायक मोड़ पर पहुंचेंगे और AI क्रांति की शुरुआत होगी। लेकिन हमें नहीं पता था कि वह समय क्या होगा। हमें यह आश्चर्य हुआ कि यह वही समय निकला।”
उन्होंने कहा, “ChatGPT के लॉन्च ने हमारी कंपनी, हमारी इंडस्ट्री और पूरी दुनिया में एक ऐसी तरक्की की शुरुआत की है, जो हमने पहले कभी नहीं देखी। आखिरकार हम AI से वह बड़ी सफलता देख रहे हैं, जिसकी हमें हमेशा से उम्मीद थी, और हम देख सकते हैं कि जल्द ही और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। यह आसान नहीं रहा है। इसका रास्ता आसान नहीं रहा है और ऐसा नहीं हुआ कि हमने हमेशा सही विकल्प ही चुने।” उन्होंने कहा कि हमने बीते 2 साल के भीतर ही पूरी कंपनी खड़ी करनी पड़ी।
AI एजेंट करेंगे नौकरी
सैम ऑल्टमैन ने इस ब्लॉग में लिखा, “हमारा विजन नहीं बदलेगा, हमारी रणनीति बदलती रहेगी। उदाहरण के लिए, जब हमने शुरुआत की थी तो हमें नहीं पता था कि हमें एक प्रोडक्ट कंपनी बनानी होगी, हमने सोचा था कि हम सिर्फ़ रिसर्च करेंगे। हमें यह भी नहीं पता था कि हमें इतनी बड़ी पूँजी की ज़रूरत होगी। हमें अभी कुछ नई चीज़ें बनानी हैं जिन्हें हम कुछ साल पहले समझ नहीं पाए थे, और भविष्य में कुछ ऐसी भी तकनीक होंगी जिनकी हम अभी कल्पना भी नहीं कर सकते।”
उन्होंने इसके बाद ऐलान किया कि 2025 में पहले AI एजेंट कम्पनियों को ज्वाइन करने लगेंगे और नौकरी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि 2025 में हम पहले AI एजेंट को ‘वर्कफोर्स में शामिल होते’ हुए देख सकते हैं और वह कंपनियों के आउटपुट में काफी परिवर्तन ला सकते हैं। हमारा विश्वास है कि अगर हम लोगों को तकनीक देते हैं, तो इससे बड़े परिणाम आते हैं।”
अभी यह साइंस फिक्शन लगता है, लेकिन जल्द सच्चाई होगा
सैम ऑल्टमैन ने लिखा कि अभी यह भले ही कोई साइंस फिक्शन लगता हो लेकिन जल्द ही यह सच्चाई होगा। उन्होंने लिखा, “यह अभी साइंस फिक्शन जैसा लगता है, और इसके बारे में बात करना भी एकदम पागलपन जैसा है। यह भी ठीक ही है, हम पहले भी ये देख चुके हैं और फिर से उसी जगह पर खड़े होने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। हमें पूरा विश्वास है कि अगले कुछ सालों में, हर कोई वही देखेगा जो हम देखते हैं.. हमारे काम में आगे की संभावनाओं को देखते हुए, OpenAI कोई ऐसी-वैसी सामान्य कंपनी नहीं हो सकती।”