Tuesday, September 17, 2024
Homeराजनीति4G से 10 गुना तेज़ इंटरनेट के लिए हो जाइए तैयार, कीमत भी ज़्यादा...

4G से 10 गुना तेज़ इंटरनेट के लिए हो जाइए तैयार, कीमत भी ज़्यादा नहीं: PM मोदी ने लॉन्च किया 5G, कहा – नई क्रांति के लिए तैयार है देश

5जी सर्विस के लॉन्चिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का भी डेमो लिया। इस तकनीक से यूजर्स 5जी सर्विस का उपयोग करके करके दूर से ही छोटा वाहन चला सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी के विस्तार के बाद बड़े वाहनों पर भी इसे प्रयोग करने की बात कही जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार (1 अक्टूबर, 2022) को 5जी सर्विस लॉन्च (5G Service Launch) कर दी है। इसके साथ ही देश में 5जी सर्विस लाइव हो गई है। हालाँकि, पहले चरण में सभी महानगरों समेत 13 बड़े शहरों में इसकी शुरुआत की जा रही है। लेकिन, धीरे-धीरे इसे विस्तार देते हुए 2023 के अंत तक पूरे देश में शुरू करने की योजना है। 5जी लॉन्चिंग के मौके पर पीएम मोदी ने 5जी को ‘देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक’ करार दिया है। साथ ही उन्होंने रिमोट ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का भी डेमो लिया।

देश में 5जी सर्विस का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से 130 करोड़ भारतवासियों को 5जी के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है। 5जी देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है। 5जी अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है। मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।”

उन्होंने यह भी कहा है कि नया भारत, टेक्नॉलजी का सिर्फ उपभोक्ता बनकर नहीं रहेगा बल्कि भारत उस टेक्नॉलजी के विकास में, उसके क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएगा। भविष्य की वायरलेस टेक्नॉलजी को डिजाइन करने में, उस से जुड़े निर्माण कार्य में भारत की बड़ी भूमिका होगी।

पीएम ने यह भी कहा है कि 2जी, 3जी और 4जी के समय भारत टेक्नॉलजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा। लेकिन 5जी के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है। 5जी के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नॉलजी में वैश्विक मानक तय कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया की बात करते हुए कहा, “जब डिजिटल इंडिया की बात करते हैं तो कुछ लोग समझते हैं ये सिर्फ एक सरकारी योजना है। लेकिन, डिजिटल इंडिया सिर्फ एक नाम नहीं है, ये देश के विकास का बहुत बड़ा विजन है। इस विजन का लक्ष्य है उस टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुँचाना जो लोगों के लिए काम करे, लोगों के साथ जुड़कर काम करे।”

देश में मोबाइल के निर्माण और निर्यात करने को लेकर पीएम ने कहा कि साल 2014 में जीरो मोबाइल फोन निर्यात करने से लेकर आज हम हजारों करोड़ के मोबाइल फोन निर्यात करने वाले देश बन चुके हैं। स्वाभाविक है इन सारे प्रयासों का प्रभाव डिवाइस की कीमत पर पड़ा है। अब कम कीमत पर हमें ज्यादा फीचर्स भी मिलने लगे हैं।

प्रधानमंत्री ने इंटरनेट फॉर आल की बात करते हुए उन्होंने कहा जैसे सरकार ने घर-घर बिजली पहुँचाने की मुहिम शुरू की। उन्होंने कहा, “जैसे हर घर जल अभियान के जरिए हर किसी तक साफ पानी पहुँचाने के मिशन पर काम किया। जैसे उज्जवला योजना के जरिए गरीब से गरीब आदमी के घर में भी गैस सिलेंडर पहुँचाया। वैसे ही हमारी सरकार ‘इंटरनेट फॉर आल’ के लक्ष्य पर काम कर रही है।

5जी सर्विस के लॉन्चिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का भी डेमो लिया। इस तकनीक से यूजर्स 5जी सर्विस का उपयोग करके करके दूर से ही छोटा वाहन चला सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी के विस्तार के बाद बड़े वाहनों पर भी इसे प्रयोग करने की बात कही जा रही है।

गौरतलब है कि 5जी सर्विस पूरी तरह शुरू होने के बाद अभी मौजूदा 4G LTE से कम से कम 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 5जी में सिर्फ 10 सेकेंड में ही पूरी फिल्म डाउनलोड कर सकेंगे। अभी दो घंटे की फिल्म को डाउलनोड करने में 7-10 मिनट तक का समय लगता है। 5जी से न केवल टेलीकॉम बल्कि हेल्थकेयर, एजुकेशन समेत तमाम टेक्निकल सेक्टर्स में क्रांति आ जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘राहुल गाँधी के स्टाफ पास पत्रकार का फोन छीनने का अधिकार नहीं’: इंडिया टुडे के रोहित शर्मा से बदसलूकी पर अमेरिकी प्रेस क्लब सख्त,...

अमेरिका में राहुल गाँधी के कार्यक्रम से पहले इंडिया टुडे के पत्रकार रोहित शर्मा के साथ हुई मारपीट पर NPC ने पर एक बयान जारी किया है।

जहाँ करेंगे PM मोदी भारतीयों को संबोधित, वहाँ से 27km दूर हिंदू मंदिर पर हमला: कनाडा की तरह अमेरिका में भी खालिस्तानियों का हाथ?

न्यूयॉर्क के BAPS स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया। कनाडा में मंदिर पर हमला भी और भारतीयों को देश छोड़ने की धमकी भी दी खालिस्तानियों ने।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -