अंतरिक्ष में पिछले नौ महीने से फँसी सुनीता विलियम्स के वापसी धरती पर आने की उम्मीद एक बार फिर से जगी है। इस बार नासा ने क्रू-10 मिशन लॉन्च करके उन तक 4 नए अंतरिक्ष यात्री स्पेश स्टेशन तक पहुँचाए हैं। अब कहा जा रहा है सुनीता विलियम्स और उनके साथ फँसे बुच विल्मर को वापस लाने की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू होगी।
#WATCH | Stranded for 9 months at International Space Station (ISS), astronauts Butch Wilmore and Sunita Williams to return to earth
— ANI (@ANI) March 16, 2025
A SpaceX rocket carrying a new crew has docked at the International Space Station (ISS) as part of a plan to bring astronauts home. The astronauts… pic.twitter.com/rb38BeCEQ6
सुनीता विलियम्स कब गई थी अंतरिक्ष में
सुनीता विलियम्स औरअंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 5 जून 2024 को भेजा गया था। उनका मिशन केवल आठ दिनों का था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण वे वहाँ नौ महीने से अधिक समय तक फँसे रहे।
किस कारण नहीं हुई अंतरिक्ष यात्री की वापसी
इस अंतराल में उन्हें कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। जैसे कभी हीलियम लीक हुई तो कई थ्रस्टर्स ने काम करना बंद कर दिया। कभी प्रोपेलेंट वाल्व में खराबी आ गई जिसकी वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्री को इतने समय तक वहीं रुकना पड़ा। इस बीच नासा ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की, लेकिन हर बार तकनीकी समस्याओं या मौसम संबंधी कारणों से विफल रहे।
NASA का नया मिशन
आखिर में नासा को सफलता 14 मार्च को मिली जब उन्होंने स्पेस-एक्स के साथ मिलकर क्रू-10 मिशन को लॉन्च किया। यह मिशन फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शाम 7:03 बजे पर शुरू हुआ था। इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल थे-
- NASA के एस्ट्रोनॉट ऐनी मैक्लेन (कमांडर)
- निकोल आयर्स (पायलट)
- जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के ताकुया ओनिशी, और,
- रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोसमॉस के किरिल पेस्कोव।
Watch Dragon and Crew-10 dock with the @Space_Station → https://t.co/VPdhVwQ7Yb https://t.co/cs8XqY7GOd
— SpaceX (@SpaceX) March 16, 2025
इस लॉन्च का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर एक नई टीम भेजना था ताकि लगभग 6 महीने तक वहाँ रहकर वैज्ञैनिक अनुसंधान करेगी। पहले इस मिशन को लॉन्च करने की योजना फरवरी 2025 में थी, लेकिन बाद में इसे मार्च 2025 तक स्थगित कर दिया गया।
अब जब नए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स तक पहुँचे हैं तो वीडियोज सामने आई हैं जिन्हें देख हर कोई भावुक है। सुनीता विलियम्स और उनके साथी के चेहरे पर 9 महीने बाद लोगों से मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती है। सब लोग एक दूसरे गले लगते और हाथ मिलाते दिख रहे हैं।
ट्रंप ने मस्क को दी थी जिम्मेदारी
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में ही एलन मस्क को सुनीता विलियम्स को वापस लाने की जिम्मेदारी दी थी।
ट्रंप ने जनवरी में लिखा था, “मैंने मस्क से उन दो ‘बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों’ को वापस लाने को कहा है। इन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है। वे अंतरिक्ष स्टेशन पर कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं। मस्क जल्द ही इस काम को करेंगे।” इस पोस्ट के बाद मस्क ने भी इसपर हामी भरी थी।