Wednesday, April 16, 2025
Homeविविध विषयविज्ञान और प्रौद्योगिकी9 महीने बाद सुनीता विलियम्स ने सामने से देखा इंसान, 19 मार्च को धरती...

9 महीने बाद सुनीता विलियम्स ने सामने से देखा इंसान, 19 मार्च को धरती पर लौट आने की उम्मीद: 4 नए अंतरिक्ष यात्री रिसर्च के लिए ISS पहुँचे, ट्रंप ने मस्क को दी थी जिम्मेदारी

सुनीता विलियम्स और अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 5 जून 2024 को भेजा गया था। उनका मिशन केवल आठ दिनों का था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण वे वहाँ नौ महीने से अधिक समय तक फँसे रहे।

अंतरिक्ष में पिछले नौ महीने से फँसी सुनीता विलियम्स के वापसी धरती पर आने की उम्मीद एक बार फिर से जगी है। इस बार नासा ने क्रू-10 मिशन लॉन्च करके उन तक 4 नए अंतरिक्ष यात्री स्पेश स्टेशन तक पहुँचाए हैं। अब कहा जा रहा है सुनीता विलियम्स और उनके साथ फँसे बुच विल्मर को वापस लाने की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू होगी।

सुनीता विलियम्स कब गई थी अंतरिक्ष में

सुनीता विलियम्स औरअंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 5 जून 2024 को भेजा गया था। उनका मिशन केवल आठ दिनों का था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण वे वहाँ नौ महीने से अधिक समय तक फँसे रहे।

किस कारण नहीं हुई अंतरिक्ष यात्री की वापसी

इस अंतराल में उन्हें कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। जैसे कभी हीलियम लीक हुई तो कई थ्रस्टर्स ने काम करना बंद कर दिया। कभी प्रोपेलेंट वाल्व में खराबी आ गई जिसकी वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्री को इतने समय तक वहीं रुकना पड़ा। इस बीच नासा ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की, लेकिन हर बार तकनीकी समस्याओं या मौसम संबंधी कारणों से विफल रहे।

NASA का नया मिशन

आखिर में नासा को सफलता 14 मार्च को मिली जब उन्होंने स्पेस-एक्स के साथ मिलकर क्रू-10 मिशन को लॉन्च किया। यह मिशन फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शाम 7:03 बजे पर शुरू हुआ था। इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल थे-

  1. NASA के एस्ट्रोनॉट ऐनी मैक्लेन (कमांडर)
  2. निकोल आयर्स (पायलट)
  3. जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के ताकुया ओनिशी, और,
  4. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोसमॉस के किरिल पेस्कोव।

इस लॉन्च का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर एक नई टीम भेजना था ताकि लगभग 6 महीने तक वहाँ रहकर वैज्ञैनिक अनुसंधान करेगी। पहले इस मिशन को लॉन्च करने की योजना फरवरी 2025 में थी, लेकिन बाद में इसे मार्च 2025 तक स्थगित कर दिया गया।

अब जब नए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स तक पहुँचे हैं तो वीडियोज सामने आई हैं जिन्हें देख हर कोई भावुक है। सुनीता विलियम्स और उनके साथी के चेहरे पर 9 महीने बाद लोगों से मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती है। सब लोग एक दूसरे गले लगते और हाथ मिलाते दिख रहे हैं।

ट्रंप ने मस्क को दी थी जिम्मेदारी

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में ही एलन मस्क को सुनीता विलियम्स को वापस लाने की जिम्मेदारी दी थी।

ट्रंप ने जनवरी में लिखा था, “मैंने मस्क से उन दो ‘बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों’ को वापस लाने को कहा है। इन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है। वे अंतरिक्ष स्टेशन पर कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं। मस्क जल्द ही इस काम को करेंगे।” इस पोस्ट के बाद मस्क ने भी इसपर हामी भरी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब चलती ट्रेन में मिलेगी ATM सुविधा, मुंबई से नासिक के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में पायलट प्रोजेक्ट शुरू: नकदी के लिए यात्रियों...

मुंबई और मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में देश का पहला चलता-फिरता एटीएम लगाया गया है। यह पहल सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सहयोग से शुरू हुई है।

‘जिस तरह गुंडे औरतों पर हाथ रखते हैं, ये (मुस्लिम) जमीन पर रख देते हैं’: क्या है ‘वक्फ बाय यूजर’ जिसे MP ने बताया...

वक्फ बाय यूजर ऐसी संपत्तियाँ हैं, जिनका उपयोग मुस्लिम समुदाय अपने मजहबी उद्देश्यों के लिए करता रहा है। यह किसी की भी हो सकती है।
- विज्ञापन -