Saturday, November 2, 2024
Homeदेश-समाज6 मारे गए, 4 गिरफ्तार: विकास दुबे के घर से मिले पुलिस से लूटे...

6 मारे गए, 4 गिरफ्तार: विकास दुबे के घर से मिले पुलिस से लूटे हथियार, 11 आरोपित अभी भी फरार

यूपी पुलिस ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में 21 अभियुक्त थे, जिनमें से 4 गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही अब तक विभिन्न एनकउंटरों में 6 आरोपितों की मौत हुई है। अब 11 ऐसे आरोपित हैं, जिन्हें पुलिस ने...

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एन्ड आर्डर) प्रशांत कुमार ने विकास दुबे प्रकरण को लेकर मंगलवार (जुलाई 14, 2020) की सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के यूपी पुलिस की अहम जानकारियाँ मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि 2-3 जुलाई, 2020 की मध्यरात्रि में बिकरू गाँव में दबिश के दौरान पुलिस पार्टी पर विकास दुबे व उसके साथियों द्वारा हमला कर असलहों से फायर किया गया, जिसमें 8 पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए।

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस दौरान विकास दुबे और उसके गुर्गों से पुलिस के हथियार भी लूट लिए थे। इस सम्बन्ध में चौबेपुर में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

अभियुक्तों की गिरफ़्तारी और पुलिस से लुटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए कानपुर एसएसपी ने कई टीमें गठित की थीं। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 50,000 रुपए के इनामी शशिकांत उर्फ़ सोनू को रात्रि 2.50 बजे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान उसने बिकरू में हुई घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और कई अन्य आरोपितों के भी नाम लिए। उसने विकास दुबे गैंग के कई अहम सदस्यों के बारे में खुलासा किया और लुटे हुए हथियार कहाँ छिपे हुए हैं, इसकी भी जानकारी दी।

शशिकांत उर्फ़ सोनू की निशानदेही पर विकास दुबे के घर से पुलिस से लूटी गई एके-47 और 17 कारतूस बरामद किए गए। साथ ही शशिकांत के घर से राइफल और 20 कारतूस जब्त किए गए। यूपी पुलिस ने बताया कि अब इस मामले में जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कानपुर में एडीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी पुलिस ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में 21 अभियुक्त थे, जिनमें से 4 गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें श्यामू वाजपेयी, जहान यादव, दयाशंकर अग्निहोत्री और शशिकांत के नाम शामिल हैं। साथ ही अब तक विभिन्न एनकउंटरों में 6 आरोपितों की मौत हुई है।

जो आरोपित मारे गए, वो हैं- विकास दुबे, राजाराम, अतुल दुबे, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा और प्रवीण दुबे। अब 11 ऐसे आरोपित हैं, जिन्हें पुलिस ने वांछित की श्रेणी में डाला है और उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही मुंबई में गुड्डन त्रिवेदी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे रिमांड पर लेने की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने मीडिया के सामने बरामद हथियारों के जखीरे को भी पेश किया।

उधर कानपुर में विकास दुबे और उसके गुर्गों के साथ हुए एनकाउंटर में वीरगति को प्राप्त हुए 8 पुलिसकर्मियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। इसमें पता चला है कि CO देवेंद्र मिश्रा समेत सभी पुलिसकर्मियों की हत्या करने के लिए धारधार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया था। उनकी इतनी बेरहमी से हत्या की गई थी कि इन गुंडों का सिर्फ मारना ही नहीं बल्कि बदला लेने का मकसद दिखाई पड़ता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो मुस्लिम 1947 में पाकिस्तान गए, जमीन भी ‘साथ ले गए’: हिंदुओं का हक मारने के लिए Waqf के साथ ऐसे रचा गया षड्यंत्र…...

कर्नाटक के भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वक्फ संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण करने की माँग की है।

चुनाव आयोग पर केस करेगी कॉन्ग्रेसी, कहा- इज्जत से बात नहीं करते: हरियाणा की हार नहीं पचा पा रही पार्टी

कॉन्ग्रेस ने हरियाणा चुनाव के बाद चुनाव आयोग के साथ पत्र युद्ध चालू कर दिया है। चुनाव आयोग को कॉन्ग्रेस ने कानूनी एक्शन तक की धमकी दे डाली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -