Sunday, June 15, 2025
Homeदेश-समाजहिन्दू लड़के से शादी करने जा रही थी मुस्लिम लड़की, मंदिर से उठा कर...

हिन्दू लड़के से शादी करने जा रही थी मुस्लिम लड़की, मंदिर से उठा कर ले गई केरल पुलिस: वीडियो में चीखती-चिल्लाती आई नजर, अब कोर्ट ने दी शादी की अनुमति

अखिल और अल्फिया शादी करने के लिए मण्डप में बैठे हुए थे। तभी वहाँ पुलिस आ धमकी। पुलिस अल्फिया को अपने साथ लेने आई थी।

केरल के अल्फिया और अखिल की शादी की सुर्खियों में बनी हुई है। सुर्खियों का कारण वहाँ की पुलिस है। दरअसल, अल्फिया और अखिल शादी के मंडप में बैठे हुए थे। तभी पुलिस आई और अल्फिया को मण्डप से खींचकर ले गई। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुँचा। कोर्ट के आदेश के बाद अखिल और अल्फिया मंगलवार (20 जून, 2023) को शादी करेंगे।

दरअसल, अल्फिया मुस्लिम है। वहीं, अखिल हिंदू है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। इसलिए अल्फिया शुक्रवार (16 जून, 2023) को घर से भागकर तिरुवनंतपुरम आ गई थी। अखिल और अल्फिया शनिवार (17 जून, 2023) को तिरुवनंतपुरम के एक मंदिर में शादी करने वाले थे। वहीं, दूसरी ओर अल्फिया के घर वालों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दे दी थी। इसके बाद पुलिस अल्फिया की तलाश में जुटी हुई थी। 

शनिवार को अखिल और अल्फिया शादी करने के लिए मण्डप में बैठे हुए थे। तभी वहाँ पुलिस आ धमकी। पुलिस अल्फिया को अपने साथ लेने आई थी। लेकिन अल्फिया ने साफ तौर पर कह दिया था कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी कर रही है। हालाँकि इसके बाद भी पुलिस उसे वहाँ से जबरन ले जाने की कोशिश करने लगी। ऐसे में अल्फिया चींखने, चिल्लाने लगी और वह लगातार कहने कि उसे नहीं जाना है। अल्फिया के लाख मना करने के बाद भी पुलिस उसे जबरन उठाकर ले गई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में अल्फिया को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार अल्फिया और अखिल ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि पुलिस ने अल्फिया को कोर्ट में पेश किया था। जहाँ अल्फिया ने कोर्ट में कहा था कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अखिल के साथ शादी कर रही है। इसके बाद कोर्ट ने अल्फिया को अखिल के साथ जाने की इजाजत दे दी। अब दोनों मंगलवार (20 जून, 2023) को तिरुवनंतपुरम के एक मंदिर में शादी करेंगे।

अल्फिया का कहना है कि वह अपनी मर्जी से अखिल के साथ शादी करने के लिए घर से तिरुवनंतपुरम आई थी। उसके घर वाले नहीं चाहते कि वह अखिल से शादी करे। लेकिन वह बालिग है। इसलिए अपनी जिंदगी के फैसले वह खुद ले सकती है। पुलिस जब उसे उठाने के लिए मंदिर पहुँची थी, तब भी वह पुलिस को यही समझाना चाहती थी। लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। अखिल और अल्फिया ने पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ शिकायत करने का भी फैसला किया है।

पुलिस ने पेश की सफाई

लड़की को जबरन मंदिर से उठाने को लेकर पुलिस ने सफाई पेश की है। पुलिस का कहना है कि वह सिर्फ अपने कर्तव्य का पालन कर रही थी। दूल्हा और दुल्हन यदि सहयोग करते तो ऐसा नहीं होता। कोर्ट में पेश करने के बाद दुल्हन को छोड़ दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी तम्बाकू की पुड़िया के नाम पर हमला, कभी अश्लीलता के नाम पर हत्या… निहंगों की मॉरल पुलिसिंग का शिकार हुई एक और महिला:...

कमल कौर की हत्या मामले में फरार निहंग ने और भी भड़काऊ बयान दिए हैं, उसने 6-7 और इन्फ्लुएंरों को मारने की बात कही है।

अहमदाबाद में एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर क्रैश ने बताया, एयरोस्पेस में आत्मनिर्भरता भारत के लिए क्यों जरूरी: तकनीक में पीछे होने का बहाना अब...

अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसा फिर से यह सीख है कि भारत को एयरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भर होना ही होगा।
- विज्ञापन -