Wednesday, September 18, 2024
Homeदेश-समाजइंशाअल्लाह, सबका हिसाब शुरू कर दूँगा… जेल से ही रंगदारी का रैकेट चलाता था...

इंशाअल्लाह, सबका हिसाब शुरू कर दूँगा… जेल से ही रंगदारी का रैकेट चलाता था अतीक अहमद, एक चैट पर पहुँच जाते थे करोड़ों: कारोबारियों को लेनी होती थी पर्ची

एक गुलाबी पर्ची होती थी जिसका रेट 3 से 5 लाख रुपए तक था, एक सफ़ेद पर्ची होती थी इससे ज्यादा रकम की। एक बिल्डर अतीक अहमद के डर से 2007 में प्रयागराज छोड़ लखनऊ चला गया था।

प्रयागराज का सबसे बड़ा माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो गई। कई महीनों से वो गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। वहीं से उसने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची और इसे अंजाम दिया। अब ये खुलासा हुआ है कि वो वहाँ से ही वसूली का रैकेट भी चला रहा था। चैट से खुलासा हुआ है कि बेटों के जरिए उसने गुंडागर्दी जारी रखी थी। एक बिल्डर से उसने 5 करोड़ रुपए की रंगदारी माँगी थी और इसमें से 80 लाख रुपए उसे मिल भी गए थे।

बड़ी बात ये है कि इसी रकम का इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए किया गया। यानी, जेल से ही रंगदारी का रैकेट चल रहा था। चैट में ही उसने कहा था कि उसकी गुंडागर्दी वाली विरासत को उसके बेटे आगे बढ़ाएँगे। उसे लिखा था, “मेरे बेटे न डॉक्टर बनेंगे न इंजीनियर। इंशाअल्लाह, जल्द हिसाब शुरू कर दूँगा।” बिल्डर को उसने धमकाया, “ईडी-ईडी करते हो। ED ने आपके पैसे जब्त नहीं किए हैं। अच्छा है पैसे दे दो।”

उसने आगे लिखा था, “कम लफ्जों को ज़्यादा समझो। मैं मरने वाला नहीं हूँ। इंशाल्लाह एक्सरसाइज करता हूँ। दौड़ता हूँ। बेहतर है कि मुझसे आकर मिल लो – साबरमती जेल, गुजरात।” 6 साल से जेल में बंद होने का बवजूद उसने अपना अपराध का साम्राज्य बनाए रखा था। एक फोन या चैट से डर के मारे लोग उसे रंगदारी देने को राजी हो जाते थे। अब इस बात की जाँच होगी कि आखिर जेल में उसे फोन मुहैया कराई किन-किन लोगों ने, कौन-कौन उसके मददगार थे।

अतीक अहमद को उसके एनकाउंटर का डर था, लेकिन मारा गया उसके बेटा असद। एक चैट में उसने लिखा था कि सबका हिसाब होना है। अतीक अहमद हमेशा से चुनाव लड़ने के लिए बिल्डरों और कारोबारियों से रंगदारी लेता रहा है। ‘गुंडा टैक्स वसूली’ की पर्ची भी उसके द्वारा जारी की जाती थी। एक गुलाबी पर्ची होती थी जिसका रेट 3 से 5 लाख रुपए तक था, एक सफ़ेद पर्ची होती थी इससे ज्यादा रकम की। एक बिल्डर अतीक अहमद के डर से 2007 में प्रयागराज छोड़ लखनऊ चला गया था।

हाथ में राइफल लिए अतीक अहमद की तस्वीर भी सामने आई है, जिसका इस्तेमाल शूटर साबिर ने उमेश पाल हत्याकांड में किया था। इस तस्वीर में वो बेटे उमर के साथ खड़ा दिख रहा है। इधर SIT ने अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड की जाँच शुरू कर दी है। चैट में अतीक अहमद ने ये भी लिखा था, “मुस्लिम साहब, पूरे इलाहबाद में बहुतों ने हमसे फायदा उठाया है लेकिन सबसे ज्यादा तुम्हारे घर ने उठाया है। आज हमारे खिलाफ FIR लिखा रहे हैं और पुलिस के साये में काम कर रहे हैं।” उसने लिखा था, “आपको आखिरी बार समझा रहे हैं। बहुत जल्दी हालात बदल रहे हैं। मैंने सब्र कर लिया है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिजबुल्लाह के हर पेजर में 3gm विस्फोटक, मोसाद ने सिग्नल हैक कर बैट्री किए गर्म, इजरायल ने सप्लाई चेन में किया घुसपैठ… धमाकों पर...

लेबनान के भीतर हुए धमाकों में देखा गया कि पेजर इकट्ठे गरम हो कर फट गए। हिजबुल्लाह ने इन धमाकों का आरोप इजरायल पर लगाया है।

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -