बीजेपी प्रवक्ता नाजिया इलाही खान पर प्रयागराज जाने के क्रम में हुए हमले के मामले में अहम मोड़ आया है। यूपी पुलिस ने नाजिया के दावे को खारिज किया है और कहा है कि उनकी गाड़ी के ड्राइवर को नींद आने से ये हादसा हुआ। हालाँकि नाजिया ने इस पर पलटवार किया है और आरोप लगाया है कि कानपुर देहात पुलिस ने अभी तक जाँच भी शुरू नहीं की और फैसले पर पहुँच गई।
अकबरपुर की सीओ प्रिया सिंह ने कहा, “24 फरवरी 2025 को गाड़ी के गुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर मौके पर तुरंत चौकी पुलिस पहुँची, जिसमें चालक ने बताया कि नींद आ जाने की वजह से एक्सीडेंट हुआ। प्रथम दृष्ट्या ये मामला नींद आने की वजह से हुई दुर्घटना से जुड़ा लगता है। इस मामले में एक्स पोस्ट में हमले का दावा किया गया था, लेकिन शुरुआती जाँच और महिला के बयान में अंतर नजर रहा है। अभी तथ्यों का सामने आना बाकी है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कोई भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर न फैलाएँ।”
#Kanpurdehatpolice सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक महिला द्वारा उसकी कार पर हमला किये जाने संबंधी कतिपय तथ्यों का उल्लेख करते हुए वायरल पोस्ट के संबंध में क्षेत्राधिकारी अकबरपुर द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/aialNe9dF8
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) February 24, 2025
हालाँकि इसके बाद नाजिया ने यूपी पुलिस को आड़े हाथों लिया और गंभीर आरोप लगाए। नाजिया ने कहा कि पुलिस के लोगों ने मुझे घटनास्थल पर ही चोटिल अवस्था में छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें चाय की तलब लगी थी।
नाजिया ने कानपुर पुलिस पर गुमराह करने के आरोप लगाए और कहा कि पुलिस ने मेरा बयान भी दर्ज नहीं किया और न ही उस अस्पताल गई, जहाँ मेरा इलाज हुआ। यही नहीं, ये जानते हुए भी कि हादसे के समय कार में 3 महिलाएँ थी, यूपी पुलिस की टीम में एक भी महिला नहीं पहुँची। नाजिया ने कहा कि पुलिस मौके पर अपनी मौजूदगी को साबित करे, अन्यथा वो मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएँगी।
Do you think that I will agree with ur own made agreement!
— Nazia Elahi Khan (सनातनी) (@ElahiNazia1) February 24, 2025
You was there at that time ?
Your officer leaves me alone with the broken car early morning as bcoz they were on craving for tea !
Proof your presence on the place of incident!
Otherwise this matter will go to the…
एक अन्य ट्वीट में नाजिया ने कहा, “कानपुर देहात पुलिस किसको बचाना चाह रही है? हाँ फिर अपनी गलती को छुपाने में लग चुकी है! घटना के वक्त एक भी महिला पुलिस तक नहीं थी जबके घायल सभी महिला थी! ये दर्द नहीं दिख रहा पुलिस को क्या! प्रिया अभी ऑपरेशन रूम में है ये भी नहीं दिख रहा है! समस्या क्या है कानपुर देहात पुलिस को जाँच शुरू करने में!”
कानपुर देहात पुलिस किसको बचाना चाह रही है?
— Nazia Elahi Khan (सनातनी) (@ElahiNazia1) February 25, 2025
हां फिर अपनी गलती को छुपाने में लग चुकी है!
घटना के वक्त एक भी महिला पुलिस तक नहीं थी जबके घायल सभी महिला थी!
ये दर्द नहीं दिख रहा पुलिस को क्या!
प्रिया अभी ऑपरेशन रूम में है ये भी नहीं दिख रहा है!
समस्या क्या है कानपुर देहात पुलिस… pic.twitter.com/eHJ7hMs21t
बता दें कि सोमवार (24 फरवरी 2025) को नाजिया इलाही खान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर कर बताया था कि प्रयागराज आने के क्रम में उन पर हमला हुआ है। उनका कुछ मुस्लिमों द्वारा एटा से पीछा किया जा रहा था। इस दौरान उन्हें भी चोट लगी, तो गाड़ी में मौजूद प्रिया नाम की महिला का सर भी फट गया।