Thursday, July 3, 2025
Homeदेश-समाजमहाकुंभ जा रही नाजिया इलाही पर हमला हुआ या हुईं हादसे का शिकार? पुलिस...

महाकुंभ जा रही नाजिया इलाही पर हमला हुआ या हुईं हादसे का शिकार? पुलिस ने बताया- ड्राइवर को नींद आने से एक्सीडेंट हुआ, BJP प्रवक्ता का दावा- मुझे घायल छोड़ चाय पीने चले गए

नाजिया ने इस पर पलटवार किया है और आरोप लगाया है कि कानपुर देहात पुलिस ने अभी तक जाँच भी शुरू नहीं की और फैसले पर पहुँच गई। यही नहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर असंवेदनशीलता बरती।

बीजेपी प्रवक्ता नाजिया इलाही खान पर प्रयागराज जाने के क्रम में हुए हमले के मामले में अहम मोड़ आया है। यूपी पुलिस ने नाजिया के दावे को खारिज किया है और कहा है कि उनकी गाड़ी के ड्राइवर को नींद आने से ये हादसा हुआ। हालाँकि नाजिया ने इस पर पलटवार किया है और आरोप लगाया है कि कानपुर देहात पुलिस ने अभी तक जाँच भी शुरू नहीं की और फैसले पर पहुँच गई।

अकबरपुर की सीओ प्रिया सिंह ने कहा, “24 फरवरी 2025 को गाड़ी के गुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर मौके पर तुरंत चौकी पुलिस पहुँची, जिसमें चालक ने बताया कि नींद आ जाने की वजह से एक्सीडेंट हुआ। प्रथम दृष्ट्या ये मामला नींद आने की वजह से हुई दुर्घटना से जुड़ा लगता है। इस मामले में एक्स पोस्ट में हमले का दावा किया गया था, लेकिन शुरुआती जाँच और महिला के बयान में अंतर नजर रहा है। अभी तथ्यों का सामने आना बाकी है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कोई भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर न फैलाएँ।”

हालाँकि इसके बाद नाजिया ने यूपी पुलिस को आड़े हाथों लिया और गंभीर आरोप लगाए। नाजिया ने कहा कि पुलिस के लोगों ने मुझे घटनास्थल पर ही चोटिल अवस्था में छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें चाय की तलब लगी थी।

नाजिया ने कानपुर पुलिस पर गुमराह करने के आरोप लगाए और कहा कि पुलिस ने मेरा बयान भी दर्ज नहीं किया और न ही उस अस्पताल गई, जहाँ मेरा इलाज हुआ। यही नहीं, ये जानते हुए भी कि हादसे के समय कार में 3 महिलाएँ थी, यूपी पुलिस की टीम में एक भी महिला नहीं पहुँची। नाजिया ने कहा कि पुलिस मौके पर अपनी मौजूदगी को साबित करे, अन्यथा वो मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएँगी।

एक अन्य ट्वीट में नाजिया ने कहा, “कानपुर देहात पुलिस किसको बचाना चाह रही है? हाँ फिर अपनी गलती को छुपाने में लग चुकी है! घटना के वक्त एक भी महिला पुलिस तक नहीं थी जबके घायल सभी महिला थी! ये दर्द नहीं दिख रहा पुलिस को क्या! प्रिया अभी ऑपरेशन रूम में है ये भी नहीं दिख रहा है! समस्या क्या है कानपुर देहात पुलिस को जाँच शुरू करने में!”

बता दें कि सोमवार (24 फरवरी 2025) को नाजिया इलाही खान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर कर बताया था कि प्रयागराज आने के क्रम में उन पर हमला हुआ है। उनका कुछ मुस्लिमों द्वारा एटा से पीछा किया जा रहा था। इस दौरान उन्हें भी चोट लगी, तो गाड़ी में मौजूद प्रिया नाम की महिला का सर भी फट गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

NSA, गैंगस्टर एक्ट और नुकसान की भरपाई… जिन भीम आर्मी वालों ने चन्द्रशेखर रावण के लिए की थी हिंसा, उन पर पुलिस का एक्शन:...

प्रयागराज में 29 जून 2025 को ASP और भीम आर्मी के सदस्यों ने उत्पाद मचाया। पुलिस ने 85 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लगेगा NSA और गैंगस्टर एक्ट।

निमिषा, मरियम और प्रयागराज की दलित बच्ची… ‘द केरल स्टोरी’ फिर हो गई रिपीट: इस पर चर्च तक है परेशान, चारों तरफ मौजूद हैं...

केरल में लव जिहाद के मामलों में बढ़ोतरी, ईसाई संगठनों की चिंता, केरल सरकार पर अनदेखी और कट्टरपंथियों को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगे हैं।
- विज्ञापन -