Sunday, March 9, 2025
Homeदेश-समाजबिहार के भागलपुर में कुरैशी के घर 'बम' धमाका, जमींदोज हुआ पूरा घर: 1...

बिहार के भागलपुर में कुरैशी के घर ‘बम’ धमाका, जमींदोज हुआ पूरा घर: 1 की मौत, 3 घायल

भागलपुर में बडुल कुरैशी के घर में धमाके की आवाज सुन धमाके की आवाज सुन लोग बडुल के घर की तरफ दौड़े तो घर में 17 वर्षीय मोहम्मद तौसीफ की लाश मिली। मृतक तौसीफ बडुल कुरैशी का बेटा है। वहीं बडुल की बीवी की घायल मिली।

बिहार के भागलपुर में एक मकान के अंदर तेज विस्फोट की खबर है। विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य घायल हुए हैं। जिस घर में यह धमाका हुआ उसके मालिक का नाम मोहम्मद बडुल कुरैशी है। मृतक बडुल कुरैशी का बेटा है। धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक खिड़कियों के शीशे चटक गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के मिल कर जाँच शुरू कर दी है। घटना शनिवार (24 जून 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला बबरगंज थानाक्षेत्र के कसाब टोला की है। यहाँ तंग गलियों में मोहम्मद बडुल कुरैशी अपने परिवार के साथ रहता है। शनिवार को अचानक यहाँ तेज आवाज हुई और बडुल कुरैशी का मकान जमींदोज हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास के घरों को काफी नुकसान हुआ। दूर घरों की खिड़कियों के शीशे तक चटक गए। यह आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। धमाके की आवाज सुन कर लोग बडुल के घर की तरफ दौड़े तो घर में 17 वर्षीय मोहम्मद तौसीफ की लाश मिली। मृतक तौसीफ बडुल कुरैशी का बेटा है।

धमाके के चलते बडुल की बीवी नाजमा खातून बुरी तरह से घायल हुई हैं। इस विस्फोट की चपेट में आ कर बडुल के पड़ोसी मोहम्मद कलाम और एक 4 साल की बच्ची भी घायल हो गई है। गंभीर रूप से घायल इन तीनों को स्थानीय जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ इनका इलाज चल रहा है। धमाके की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुँची पुलिस ने घर को सील कर के जाँच शुरू कर दी। विस्फोट के प्रकार का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कुछ लोग इसे बारूद का धमाका बता रहे हैं जबकि कई लोग इसको सिलेंडर से हुआ ब्लास्ट मान रहे है।

बताया जा रहा है कि विस्फोट की आवाज सुन कर महिलाएँ घरों से बाहर निकल आईं। धमाके के बाद मोहल्ले की महिलाओं ने छाती पीट कर कहा, “या अल्लाह ई सिलिंडर विस्फोट नै हो। हिदिर बम फटा हो।” वहीं बेटे की लाश पर रोते हुए मुहम्मद बडुल कुरैशी ने भी इसे बम का विस्फोट बताया। घटना के समय बडुल कुरैशी कहीं बाहर थे। बडुल कुरैशी का आरोप है कि किसी और ने उनके घर के पास बम का विस्फोट किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमला, दीवारों पर लिखे PM मोदी और भारत विरोधी नारे: BAPS ने कहा- हम नफरत को जड़...

सामने आई तस्वीरों में मंदिर के बाहर काले रंग से ' F%$& मोदी' लिखा देखा जा सकता है। इसके अलावा 'मोदी-हिंदू मुर्दाबाद' भी दीवारों पर लिखा गया।

दिल्ली की रेस, महाकुंभ की भगदड़, औरंगजेब… CM योगी ने एक मंच से सारे सवालों के जवाब किए क्लियर, कहा- लखनऊ से गोरखपुर जाने...

सीएम योगी ने केंद्र के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात रखी और कहा कि औरंगजेब नाम कोई भी सभ्य मुस्लिम नहीं रखता है।
- विज्ञापन -