Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाज'स्वास्थ्य विभाग' के बोर्ड वाले कार ने 2 बाइक और 1 स्कूटी को मारी...

‘स्वास्थ्य विभाग’ के बोर्ड वाले कार ने 2 बाइक और 1 स्कूटी को मारी टक्कर, घसीटे जाने के बाद युवक की दर्दनाक मौत: बिहार में ‘हिट एन्ड रन’

इस घटना में तीनों बाइक सवार घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहाँ कार द्वारा घसीटे जाने के बाद गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई।

बिहार की राजधानी पटना में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहाँ कार ने दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद एक बाइक को करीब 50 मीटर तक घसीटा। इससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मामला शुक्रवार (10 मार्च 2023) देर का है। कार पर ‘स्वास्थ्य विभाग’ का बोर्ड लगा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर इलाके की है। यहाँ देर रात एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद रुकने की जगह ड्राइवर कार को आगे बढ़ाता चला गया। इससे टक्कर लगने के बाद कार के नीचे फँसा एक बाइक सवार करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया।

इस घटना में तीनों बाइक सवार घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहाँ कार द्वारा घसीटे जाने के बाद गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। वहीं, 2 अन्य युवकों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद भागने की कोशिश में कार सवार तेज गति से कार चला रहा था। इसी दौरान सबलपुर सिक्स लेन के पास कार एक ट्रक से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, ड्राइवर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

इस मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, “कार और बाइक की टक्कर की आवाज सुनने के बाद जब मैं घर से बाहर आया तो उसने देखा कि एक आदमी सड़क में पड़ा हुआ है। उसकी साँस चल रही थी। इसके बाद कार ने एक स्कूटी को टक्कर मारी। मुझे लगता है कि कार ने बाइक सवार को कम से कम 100 मीटर तक घसीटा है। कार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की थी।”

फिलहाल पुलिस, कार की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपितों की पहचान कर तलाश में जुटी हुई है। साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि कार सवार नशे में था या नहीं। बता दें कि ऐसी ही एक घटना 14 जनवरी 2023 को दिल्ली के राजौरी गार्डन में सामने आई थी। जहाँ हॉर्न बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद कार सवार ने एक युवक को टक्कर मार दी थी। इसके बाद उसे करीब आधा किलोमीटर तक घसीटा था।

हिट एंड रन का एक और मामला इस साल की शुरुआत में, यानी 1 जनवरी, 2023 को सामने आया था। यह मामला कई दिनों तक चर्चा में रहा। दरअसल, नए साल की रात को दिल्ली के कंझावला इलाके में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। इसमें, अंजलि नामक लड़की की मौत हो गई थी। मृतक लड़की पार्टी के लिए होटल गई थी। जब वह होटल से अपने घर लौट रही थी तब एक कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी।

टक्कर के बाद, वह कार में ही फँस गई थी। इसके बाद, आरोपित उसे कार से निकालने के बजाए 12 किलोमीटर तक लगातार घसीटते रहे। इससे उसके पूरे कपड़े फट गई थे। यही नहीं, लगातार घसीटे जाने के कारण षक पैर तक कट गए थे। बाद में, उसकी बॉडी नग्नावस्था में बरामद हुई थी। मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -