Thursday, June 12, 2025
Homeदेश-समाज'ये लोग (हिन्दू) वहाँ क्या करने गए थे, किताब (हनुमान चालीसा) खोलकर नौटंकी करते...

‘ये लोग (हिन्दू) वहाँ क्या करने गए थे, किताब (हनुमान चालीसा) खोलकर नौटंकी करते हैं’: जमुई में पत्थरबाजी पर बोले नीतीश कुमार के मंत्री सुमित सिंह, पूछा- पाठ करने का लाइसेंस लिया था?

सुमित सिंह ने पूछा, "आप वहाँ पर क्यों गए थे? आप वहाँ पर क्या करने गए थे? और अगर आप वहाँ पर गए थे तो क्या आपने प्रशासन को इसकी सूचना दी थी क्या? आपने इसका लाइसेंस लिया था? हम घर में कहीं भी कोई जागरण करते हैं या कुछ करते हैं उसके लिए लाइसेंस लिया जाता है।"

जमुई के बलियाडीह गाँव में 16 फरवरी 2025 को हनुमान चालीसा पाठ कर लौट रहे लोगों पर मस्जिद के पास हमला हुआ था। मुस्लिम भीड़ की पत्थरबाजी के बाद प्रशासन को इंटरनेट बंद करना पड़ा था। अब इस घटना पर बिहार की नीतीश कुमार सरकार के मंत्री सुमित सिंह का बयान सामने आया है।

उन्होंने पूछा है कि हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए कोई अनुमति क्यों नहीं ली गई थी? साथ ही यह भी पूछा है कि हिन्दू वहाँ क्या करने गए थे? बिहार की चकाई सीट से निर्दलीय विधायक और राज्य सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मामलों के मंत्री सुमित सिंह ने कहा, “यहाँ पर कुछ उन्मादी लोग माहौल बिगाड़ रहे थे। फर्जी तरीके से कहीं जाकर उलटा-पुल्टा काम करना, इसका कोई औचित्य नहीं है। असमय कोई भी काम करेंगे तो उसका परिणाम बुरा होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “असमय जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगिएगा, कोई रोक थोड़े है पढ़ने पर। हमसे बड़े हनुमान जी कि भक्त थोड़े हैं, जो लोग गए थे… ये सब जो नौटंकी करते हैं किताब खोल कर एकदम चिल्ला कर, ऐसे हनुमान चालीसा नहीं पढ़ी जाती है।”

सुमित सिंह ने पूछा, “आप वहाँ पर क्यों गए थे? आप वहाँ पर क्या करने गए थे? और अगर आप वहाँ पर गए थे तो क्या आपने प्रशासन को इसकी सूचना दी थी क्या? आपने इसका लाइसेंस लिया था? हम घर में कहीं भी कोई जागरण करते हैं या कुछ करते हैं उसके लिए लाइसेंस लिया जाता है।”

कैबिनेट मंत्री सुमित सिंह ने यह बयान जमुई के बलियाडीह गाँव में रविवार (16 फरवरी, 2025) को हुई घटना के बाद दिया है। बलियाडीह में एक हिन्दू संगठन के कुछ कार्यकर्ता एक मंदिर पर हनुमान चालीसा पढ़ने गए थे। यहाँ से लौटते वक्त उनकी गाड़ियों पर मुस्लिम भीड़ ने हमला बोल दिया।

मस्जिद के पास से आई भीड़ की पत्थरबाजी में कई हिन्दू कार्यकर्ता घायल हुए थे। कई के सर भी चोटिल हो गए थे। इस दौरान हिन्दू कार्यकर्ता कई घंटे तक फंसे रहे थे। एक हिन्दू कार्यकर्ता खुशबू पांडेय ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम भीड़ उन्हें जलाने की बात कर रही थी।

इस घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे। पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में 9 उपद्रवी भी गिरफ्तार किए थे। खुशबू पांडेय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जमुई में घटना के बाद इन्टरनेट भी बंद कर दिया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पश्चिम बंगाल में शिव मंदिर पर हमले के खिलाफ BJP ने किया प्रदर्शन, मुस्लिम भीड़ ने किया था हिन्दू-पुलिस पर पथराव: MLA अग्निमित्रा पॉल...

पश्चिम बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने शिव मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ की, जिसके बाद विरोध में बीजेपी नेताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।

ईरान पर हमला करने वाला है इजरायल, इराक में अमेरिकी ठिकानों पर अटैक से मिलेगा जवाब?: US ने अपने अधिकारी बुलाए वापस, रिपोर्ट में...

ईरान और इजरायल युद्ध लड़ने की दिशा में बढ़ रहा हैं। अमेरिका ने मध्यपूर्व में अपने ठिकानों को अलर्ट कर दिया है।
- विज्ञापन -