बीरगंज में आगजनी, पथराव
नेपाल के बीरगंज में स्थिति इतनी भयावह कर दी गई कि तोड़फोड़ से लेकर आगजनी तक हुई। इस हमले में करीबन 1 दर्जन पुलिसवाले घायल हो गए। वहीं शोभाय़ात्रा में शामिल एक व्यक्ति भी घायल हुआ।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इलाके में हालात तब बिगड़े जब (पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल शहर से सटे बीरगंज के छपकैया क्षेत्र के समीप) शोभायात्रा ईदगाह के पास पहुँची और अचानक मदरसे की छत से पथराव होने लगा।
Curfew imposed in Birgunj
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) April 12, 2025
The move follows tensions during a religious procession, with police using tear gas to disperse the crowd.https://t.co/02GVFQfItf
पुलिसकर्मियों ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए खूब मशक्कत की, लेकिन तनाव बढ़ चुका था। भीड़ ने कई प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और बाइक गैराज वाहनों में आग भी लगा दी थी। अब हालात नियंत्रित रखने के लिए क्षेत्र में शनिवार शाम से रविवार सुबह तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।
गुना में शोभायात्रा पर पथराव
इसी तरह मध्य प्रदेश के गुना में हुए पथराव की घटना में भी लोग घायल हुए हैं। खबरें बताती हैं कि यहाँ हालात तब बिगड़े जब शोभायात्रा कर्नलगंज स्थित मस्जिद के पास पहुँची और डीजे के गानों और नारेबाजियों के बाद शोभायात्रा पर पथराव हुए।
हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर पत्थरबाजी ..आखिर क्यों ?
— Vikas Dixit © (@Vikas_aajtak) April 12, 2025
इतना जहर लेकर कहां जाओगे भाई ,#गुना का माहौल खराब कर के क्या मिला !@narendramodi @AmitShah@HMOIndia @CMMadhyaPradesh@PMOIndia @mohdept @JM_Scindia @govinds_R @NCIBMP pic.twitter.com/fAPwW8eQDY
गुना में यह जुलूस बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर कुशवाह के नेतृत्व में निकाला जा रहा था। पथराव में उनके 11 साल के बेटे अकुल कुशवाहा समेत कई लोग घायल हो गए। भाजपा पार्षद ने इस संबंध में एफआईआर दी है। उन्होंने बताया कि इस पथराव के पीछे ताजिया कमेटी का अध्य यूसुफ खान और अन्य लोग हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
#WATCH | Guna, Madhya Pradesh | On the incident that happened during the procession of Hanuman Jayanti, Guna SP Sanjeev Kumar Sinha says, "The procession was passing near Colonelganj Mosque during which slogans were raised among the two communities. We got to know that stone… pic.twitter.com/1CdYJaCFuL
— ANI (@ANI) April 12, 2025
पुलिस ने बताया कि उन्होंने तनाव का पता चलने के 15-20 मिनट बाद स्थिति को संभाल लिया था व सुरक्षा लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। शोभायात्रा में शामिल लोग आक्रोशित थे। वह इकट्ठा होकर पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने को कह रहे थे, जिनकी माँग सुन प्रशासन ने उन्हें कोतवाली जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने ओमप्रकाश कुशवाह की शिकायत पर रात 5 नामजद और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों में विक्की खान, आमीन खान, विक्की के लड़के, गुड्डू खान और तौफीक खान का नाम शामिल हैं।
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। जाँच के बाद आगे एक्शन लिया जाएगा।