Saturday, April 19, 2025
Homeदेश-समाजहनुमान जयंती पर भी 'शांतिदूतों' का उपद्रव, नेपाल से लेकर MP की गुना तक...

हनुमान जयंती पर भी ‘शांतिदूतों’ का उपद्रव, नेपाल से लेकर MP की गुना तक शोभायात्रा पर पत्थरबाजी: कहीं मदरसे की छत से हमला तो कहीं मस्जिद के पास बनाया निशाना, Video

गुना में यह जुलूस बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर कुशवाह के नेतृत्व में निकाला जा रहा था। पथराव में उनके 11 साल के बेटे अकुल कुशवाहा समेत कई लोग घायल हो गए। वहीं बीरगंज में भी पुलिस समेत कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हनुमान जयंती पर निकलने वाली शोभायात्राएँ पिछले कुछ सालों से इस्लामी कट्टरपंथियों को खटकती रही हैं। यही वजह है कि ये लोग कहीं न कहीं ऐसे धार्मिक जुलूसों को निशाना बनाने की ताक में रहते हैं। इस बार भी ऐसा कई जगहों पर हुआ। इनमें एक मामला बिहार के पूर्वी चंपारण से लगे नेपाल के बीरगंज का है और दूसरा मध्य प्रदेश के गुना का है। दोनों जगह 12 अप्रैल 2025, हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव करके माहौल बिगाड़ा गया।

बीरगंज में आगजनी, पथराव

नेपाल के बीरगंज में स्थिति इतनी भयावह कर दी गई कि तोड़फोड़ से लेकर आगजनी तक हुई। इस हमले में करीबन 1 दर्जन पुलिसवाले घायल हो गए। वहीं शोभाय़ात्रा में शामिल एक व्यक्ति भी घायल हुआ

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इलाके में हालात तब बिगड़े जब (पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल शहर से सटे बीरगंज के छपकैया क्षेत्र के समीप) शोभायात्रा ईदगाह के पास पहुँची और अचानक मदरसे की छत से पथराव होने लगा।

पुलिसकर्मियों ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए खूब मशक्कत की, लेकिन तनाव बढ़ चुका था। भीड़ ने कई प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और बाइक गैराज वाहनों में आग भी लगा दी थी। अब हालात नियंत्रित रखने के लिए क्षेत्र में शनिवार शाम से रविवार सुबह तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।

गुना में शोभायात्रा पर पथराव

इसी तरह मध्य प्रदेश के गुना में हुए पथराव की घटना में भी लोग घायल हुए हैं। खबरें बताती हैं कि यहाँ हालात तब बिगड़े जब शोभायात्रा कर्नलगंज स्थित मस्जिद के पास पहुँची और डीजे के गानों और नारेबाजियों के बाद शोभायात्रा पर पथराव हुए।

गुना में यह जुलूस बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर कुशवाह के नेतृत्व में निकाला जा रहा था। पथराव में उनके 11 साल के बेटे अकुल कुशवाहा समेत कई लोग घायल हो गए। भाजपा पार्षद ने इस संबंध में एफआईआर दी है। उन्होंने बताया कि इस पथराव के पीछे ताजिया कमेटी का अध्य यूसुफ खान और अन्य लोग हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने तनाव का पता चलने के 15-20 मिनट बाद स्थिति को संभाल लिया था व सुरक्षा लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। शोभायात्रा में शामिल लोग आक्रोशित थे। वह इकट्ठा होकर पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने को कह रहे थे, जिनकी माँग सुन प्रशासन ने उन्हें कोतवाली जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने ओमप्रकाश कुशवाह की शिकायत पर रात 5 नामजद और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों में विक्की खान, आमीन खान, विक्की के लड़के, गुड्डू खान और तौफीक खान का नाम शामिल हैं।

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। जाँच के बाद आगे एक्शन लिया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चू%या, संस्कार के सरगना, आलसी, शास्त्रों के पीछे छिपने वाले… ब्राह्मणों पर पेशाब करने का ऐलान करने वाले अनुराग कश्यप बोले – नहीं वापस...

"अगर मुझसे माफ़ी चाहिए तो ले लो। लेकिन, महिलाओं को बख़्श दो ब्राह्मण लोगों। इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ़ मनुवाद में नहीं है।"

गुरुग्राम में 7.5 एकड़, बीकानेर में 275 बीघा, फरीदाबाद में 531 एकड़, गौतम बुद्ध नगर में 12 एकड़… रॉबर्ट वाड्रा के ख़िलाफ़ ED की...

राजस्थान के बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा ने विस्थापितों के लिए जमीन ख़रीदने का दावा किया। इसके लिए उन्होंने फ़र्ज़ी प्रमाण-पत्रों का सहारा लिया।
- विज्ञापन -