OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025
Homeदेश-समाजमुझे हरामखोर कहा, कोर्ट खुलने से पहले मेरा घर तोड़ दिया: कुणाल कामरा के...

मुझे हरामखोर कहा, कोर्ट खुलने से पहले मेरा घर तोड़ दिया: कुणाल कामरा के ‘हमदर्द’ हंसल मेहता को कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब, याद दिलाए उद्धव सरकार के अत्याचार

कंगना रनौत ने आगे कुणाल कामरा की योग्यता पर प्रश्न उठाए। उन्होंने पूछा, "इनकी (कुणाल) की क्या योग्यता है? कौन हैं ये लोग? ये जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए, अगर लिख सकते हो तो साहित्य में या कॉमेडी में कुछ लिखते। कॉमेडी के नाम पर हमारे ग्रंथों का मजाक बनाना, लोगों का मजाक उड़ाना कितना सही है?"

कुणाल कामरा के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहने के बाद हो रही कार्रवाई को लेकर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रया दी है। कंगना रनौत ने कहा है कि उद्धव सरकार के दौरान उनके दफ्तर पर अवैध रूप से कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब कामरा पर हो रही कार्रवाई कानूनन रूप से ठीक है। कंगना रनौत के दफ्तर पर BMC ने उद्धव सरकार के दौरान बुलडोजर चलाया था।

कंगना रनौत ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “जिस तरह से वो मेरे साथ अवैध रूप से किए गए काम का मजाक उड़ा रहे थे, मैं उसे वर्तमान से बिलकुल नहीं जोडूंगी। मेरे साथ जो किया गया वह पूरी तरह से अवैधानिक था, ये जो किया गया है वह कानूनी रूप से की गई प्रक्रिया है।”

कंगना ने आगे कहा, “आप कोई भी हो, किसी का अपमान करना, किसी की अपकीर्ति करना सही नहीं है। आप कॉमेडी के नाम पर किसी की इज्जत उछाल रहे हैं। उनके काम को आप धूमिल कर रहे हैं। शिंदे जी एक जमाने में रिक्शा चलाया करते थे। आज वो अपने दम पर इतना आगे तक आ पाए हैं।”

कंगना रनौत ने आगे कुणाल कामरा की योग्यता पर प्रश्न उठाए। उन्होंने पूछा, “इनकी (कुणाल) की क्या योग्यता है? कौन हैं ये लोग? ये जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए, अगर लिख सकते हो तो साहित्य में या कॉमेडी में कुछ लिखते। कॉमेडी के नाम पर हमारे ग्रंथों का मजाक बनाना, लोगों का मजाक उड़ाना कितना सही है?”

कंगना रनौत ने फिल्म निर्माता हंसल मेहता को भी करारा जवाब दिया है। हंसला मेहता ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कुणाल के पक्ष में ट्वीट किया था और कंगना पर निशाना साधा था। कंगना ने इसी ट्वीट का जवाबी दिया है।

कंगना ने लिखा, “उन्होंने मुझे हरामखोर जैसे नाम दिए, धमकी दी, देर रात मेरे वॉचमैन को नोटिस थमाई और सुबह कोर्ट खुल पाता उससे पहले ही बुलडोजर से मेरा पूरा घर गिरा दिया। हाईकोर्ट ने इस पूरी तोड़-फोड़ की कार्यवाही को पूरी तरह गैर-कानूनी बताया।”

कंगना ने लिखा, “वो इस पर हँसे और मेरे दर्द और जगहँसाई पर जश्न मनाया। ऐसा लगता है कि आपकी असुरक्षा और ओछापन न केवल आपके भीतर कड़वापन और बेवकूफी को बढ़ा रहा है बल्कि उसने आपको अंधा भी कर दिया है। ये आपकी बनाई हुई घटिया सीरीज या फिल्मों की तरह नहीं है, अपने झूठ और एजेंडे को यहाँ बेचना बंद कीजिए और मेरे मामलों से दूर रहिए।”

गौरतलब है कि रविवार (23 मार्च, 2025) को मुंबई में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताया था और उन पर एक अपमानजनक गाना गया था। उन्होंने एकनाथ शिंदे को रिक्शावाला बताया और कहा कि अगर उनकी नजर से देखा जाए तो शिंदे गद्दार नजर आएँगे।

इसके बाद BMC ने उस हैबिटेट क्लब पर कार्रवाई की थी, जहाँ यह कार्यक्रम हुआ था। कुणाल कामरा के विरुद्ध भी इस मामले में FIR दर्ज करके नोटिस भेजी गई है। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में कुणाल के खातों और कॉल रिकॉर्ड की जाँच करने को कहा है।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिन्दुओं के खिलाफ कोई भी मामला हो, काले कोट में दिखता है एक ही चेहरा: अब वक्फ की पैरवी करेंगे कपिल सिब्बल, संयोग या...

कपिल सिब्बल बार-बार उन पक्षों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो बहुसंख्यक हितों के विरोध में और अल्पसंख्यक विशेषाधिकारों के पक्ष में खड़े होते हैं।

रूह आफजा की पूरी बोतल गटकने पर होनहार YouTuber रवीश राठी अस्पताल में भर्ती: बाबा रामदेव के शक्कर वाले सिरप के खिलाफ बना रहा...

यूट्यूबर रवीश राठी को बाबा रामदेव के खिलाफ वीडियो और रील बनाते समय रूह आफजा की लगभग पूरी बोतल पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- विज्ञापन -