कुणाल कामरा के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहने के बाद हो रही कार्रवाई को लेकर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रया दी है। कंगना रनौत ने कहा है कि उद्धव सरकार के दौरान उनके दफ्तर पर अवैध रूप से कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब कामरा पर हो रही कार्रवाई कानूनन रूप से ठीक है। कंगना रनौत के दफ्तर पर BMC ने उद्धव सरकार के दौरान बुलडोजर चलाया था।
कंगना रनौत ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “जिस तरह से वो मेरे साथ अवैध रूप से किए गए काम का मजाक उड़ा रहे थे, मैं उसे वर्तमान से बिलकुल नहीं जोडूंगी। मेरे साथ जो किया गया वह पूरी तरह से अवैधानिक था, ये जो किया गया है वह कानूनी रूप से की गई प्रक्रिया है।”
#WATCH | On Kunal Kamra controversy, BJP MP Kangana Ranaut says, "…We should think where society is heading when someone does this only for 2 minutes of fame…You might be anyone, but insulting and defaming someone…A person for whom his/her respect is everything, and you… pic.twitter.com/2MBZdhebtd
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कंगना ने आगे कहा, “आप कोई भी हो, किसी का अपमान करना, किसी की अपकीर्ति करना सही नहीं है। आप कॉमेडी के नाम पर किसी की इज्जत उछाल रहे हैं। उनके काम को आप धूमिल कर रहे हैं। शिंदे जी एक जमाने में रिक्शा चलाया करते थे। आज वो अपने दम पर इतना आगे तक आ पाए हैं।”
कंगना रनौत ने आगे कुणाल कामरा की योग्यता पर प्रश्न उठाए। उन्होंने पूछा, “इनकी (कुणाल) की क्या योग्यता है? कौन हैं ये लोग? ये जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए, अगर लिख सकते हो तो साहित्य में या कॉमेडी में कुछ लिखते। कॉमेडी के नाम पर हमारे ग्रंथों का मजाक बनाना, लोगों का मजाक उड़ाना कितना सही है?”
कंगना रनौत ने फिल्म निर्माता हंसल मेहता को भी करारा जवाब दिया है। हंसला मेहता ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कुणाल के पक्ष में ट्वीट किया था और कंगना पर निशाना साधा था। कंगना ने इसी ट्वीट का जवाबी दिया है।
They called me names like haramkhor, threatened me, served a notice late in the night to my watchman and next morning before courts could open bulldozers demolished the entire house. High court called the demolition completely illegal.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 25, 2025
They laughed at it and raised a toast to… https://t.co/eUF54JQqOp
कंगना ने लिखा, “उन्होंने मुझे हरामखोर जैसे नाम दिए, धमकी दी, देर रात मेरे वॉचमैन को नोटिस थमाई और सुबह कोर्ट खुल पाता उससे पहले ही बुलडोजर से मेरा पूरा घर गिरा दिया। हाईकोर्ट ने इस पूरी तोड़-फोड़ की कार्यवाही को पूरी तरह गैर-कानूनी बताया।”
कंगना ने लिखा, “वो इस पर हँसे और मेरे दर्द और जगहँसाई पर जश्न मनाया। ऐसा लगता है कि आपकी असुरक्षा और ओछापन न केवल आपके भीतर कड़वापन और बेवकूफी को बढ़ा रहा है बल्कि उसने आपको अंधा भी कर दिया है। ये आपकी बनाई हुई घटिया सीरीज या फिल्मों की तरह नहीं है, अपने झूठ और एजेंडे को यहाँ बेचना बंद कीजिए और मेरे मामलों से दूर रहिए।”
गौरतलब है कि रविवार (23 मार्च, 2025) को मुंबई में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताया था और उन पर एक अपमानजनक गाना गया था। उन्होंने एकनाथ शिंदे को रिक्शावाला बताया और कहा कि अगर उनकी नजर से देखा जाए तो शिंदे गद्दार नजर आएँगे।
इसके बाद BMC ने उस हैबिटेट क्लब पर कार्रवाई की थी, जहाँ यह कार्यक्रम हुआ था। कुणाल कामरा के विरुद्ध भी इस मामले में FIR दर्ज करके नोटिस भेजी गई है। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में कुणाल के खातों और कॉल रिकॉर्ड की जाँच करने को कहा है।