कोरोना वायरस ने आज (जून 10, 2020) तमिलनाडु में 62 वर्षीय डीएमके विधायक जे अनबझगन की जान ले ली। उन्हें साँस की परेशानी होने पर 2 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने आखिरी साँस ली। संयोगवश आज उनका जन्मदिन भी था।
अस्पताल ने बताया कि शुरुआत में, उनका फेस मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए इलाज किया गया, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। दिल की परेशानी और किडनी की बीमारी की वजह से उनकी हालत बेहद गंभीर थी।
#TamilNadu: Health worker disinfects outer area of burial ground at Saidapet where DMK MLA J Anbazhagan’s body will be cremated#JAnbazhaganDeath pic.twitter.com/2p28vjiggp
— TOIChennai (@TOIChennai) June 10, 2020
निजी अस्पताल ‘डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर’ ने एक बयान में कहा, “कोविड-19 के कारण उन्हें निमोनिया हो गया था, उनकी स्थिति गंभीर थी और उनकी तबियत आज तड़के तेजी से बिगड़ गई।” उसने बताया कि वेंटिलेटर पर रखे जाने सहित हर प्रकार की चिकित्सकीय सहायता के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बता दें, जे अनबझगन सबसे पहले नगर निर्वाचन क्षेत्र से 2001 में विधानसभा के लिए चुने गए थे। इसके बाद वह 2011 और 2016 में चेपक-तिरुवल्लिकेनी सीट से चुने गए। अनबझगन की मौत ने विधानसभा में डीएमके की सदस्यों की संख्या घटाकर 97 कर दी है। उनसे पूर्व इस साल फरवरी में भी 2 डीएमके विधायक केपीपी सैमी (तिरुवोटियूर निर्वाचन क्षेत्र) और एस कथवनारायण (गुडियथम निर्वाचन क्षेत्र) का भी निधन हो चुका है।
Maharashtra: BMC Deputy Commissioner Shirish Dixit dies of coronavirus https://t.co/N2sqPXfhO1
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 10, 2020
उधर, महाराष्ट्र में भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के डिप्टी कमिश्नर शिरीष दीक्षित ने कोरोना के कारण मंगलवार को दम तोड़ दिया। शिरीष कोरोना महामारी में बतौर कोरोना वॉरियर कई दिनों से मैदान में थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 से 3 दिन पहले उनका कोरोना का टेस्ट हुआ था। हालाँकि, उनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। लेकिन, मंगलवार सुबह उनकी तबीयत खराब हो गई। घर पर जब तक डॉक्टरों की टीम पहुँची तब तक उनकी मौत हो गई थी। उनके परिवार के 3 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
कथित तौर पर महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कारण 55 बीएमसी कर्मचारियों की मौत हुई है। वर्तमान में केवल मुंबई में ही कोरोना वायरस के 51,000 सक्रिय केस है। वहीं मौत का आँकड़ा वहाँ 1760 पहुँच गया है। इसी प्रकार यदि पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो कोरोना का आँकड़ा 90,000 पार कर गया है। पूरे राज्य में मरने वालों की गिनती 3, 289 हो गई है।