Sunday, April 20, 2025
Homeदेश-समाजSSC भर्ती घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट: 16 आरोपितों में बंगाल के...

SSC भर्ती घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट: 16 आरोपितों में बंगाल के पूर्व मंत्री का भी नाम, 31 अक्टूबर तक हिरासत में रहेंगे

बीते तीन महीनों से जेल में बंद पार्थ चटर्जी ने गत सप्ताह जमानत याचिका भी दायर की थी। लेकिन, गुरुवार (29 सितंबर 2022) को हुई सुनवाई में सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी इस याचिका को खारिज करते हुए 31 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी समेत 16 लोगों को आरोपित बनाया है।

पार्थ के अलावा सीबीआई ने इस घोटाले में और किन-किन लोगों को आरोपित बनाया है और चार्जशीट में क्या-क्या आरोप लगाए गए हैं यह सामने आना बाकी है।

बता दें, पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती को लेकर हुए घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के कई ठिकानों में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ईडी (ED) ने करीब 50 करोड़ रुपए बरामद किए थे। जिसके बाद, ईडी ने शिकंजा कसते हुए पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया था।

इस गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें वाणिज्य और उद्योग सहित कई विभागों के प्रभारी मंत्री पद से हटाने के साथ ही तृणमूल कॉन्ग्रेस से भी निलंबित कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी द्वारा पार्थ चटर्जी से लगातार पूछताछ की गई और कुछ समय पहले सीबीआई (CBI) ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि बीते तीन महीनों से जेल में बंद पार्थ चटर्जी ने गत सप्ताह जमानत याचिका भी दायर की थी। लेकिन, गुरुवार (29 सितंबर 2022) को हुई सुनवाई में सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी इस याचिका को खारिज करते हुए 31 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

बता दें, कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश और स्कूल सेवा आयोग (SSC) की सिफारिश पर सीबीआई (CBI) पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रुप-सी और डी स्टाफ के साथ-साथ शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जाँच कर रही है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस घोटाले में हुए पैसों के लेन-देन की जाँच कर रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाजपा MP निशिकांत दुबे पर चले अवमानना का मुकदमा, वकील अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल को लिखा पत्र: कहा- उनके बयान भड़काऊ

यह पत्र सुप्रीम कोर्ट में वकील अनस तनवीर ने लिखा है। उन्होंने AG वेंकटरमणी से निशिकांत दुबे के खिलाफ यह मामला चलाने की अनुमति माँगी है।

उर्दू साइनबोर्ड में ‘गंगा-जमुनी तहजीब’, हिजाब में ‘मुस्लिम लड़कियों की सुरक्षा’: मिलिए जस्टिस सुधांशु धूलिया से, परिचित होइए उनकी न्यायिक भावुकता से

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस धूलिया बताना चाह रहे थे कि हिजाब पहनकर एक रूढ़ीवादी परिवार की लड़की स्कूल जा रही है, यह बहुत बड़ी बात है।
- विज्ञापन -