Friday, May 17, 2024
Homeदेश-समाजचाँद हसन ने महिला प्रोफेसर पर चाकू से किया हमला, लूटे जेवरात: दिल्ली पुलिस...

चाँद हसन ने महिला प्रोफेसर पर चाकू से किया हमला, लूटे जेवरात: दिल्ली पुलिस ने दबोचा, पहले से 5 मामलों में है आरोपित

आरोपित चाँद हसन पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसकी पहचान के लिए पुलिस ने 40 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस का कहना है कि आरोपित चाँद हसन ड्रग्स का लती है। वह लूटपाट, घर में घुसने, डकैती और दूसरों को नुकसान पहुँचाने के पाँच मामलों में पहले से ही आरोपित है।

दिल्ली के पूर्वी इलाके शाहदरा में नमिता जैन नाम की महिला प्रोफेसर को चाकू मारकर उनके जेवरात छिन लिए गए। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान करते हुए बुधवार (1 मई 2024) को चाँद हसन उर्फ सानू नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। चाँद हसन दिलशाद गार्डन का निवासी है। घायल महिला का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

घटना 29 अप्रैल 2024 की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, 47 साल की नमिता जैन उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित दिगंबर जैन कॉलेज में प्रोफेसर हैं। वह मानसरोवर मार्केट स्थित डीडीए फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहती हैं। घटना वाले दिन वह रात करीब 9 बजे अप्सरा बॉर्डर पर घर जाने के लिए ई रिक्शे में बैठीं।

उस ई-रिक्शे में कुछ सवारियाँ पहले से बैठी हुई थीं। ई-रिक्शा जब शाहदरा फ्लाईओवर पर पहुँचा तो उसमें पहले से ही सवार एक शख्स ने रिक्शा रुकवाया। नमिता जैन को लगा को वह रिक्शे से उतरने के लिए रुकवाया है। हालाँकि, आरोपित चाँद हसन रिक्शे से उतरते ही नमिता को अपनी चेन और अंगूठी देने के लिए कहा।

नमिता जैन ने मना किया तो बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और उनकी बाजू पर हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गईं। इसके बाद आरोपित उनका चेन लूटकर फरार हो गए। नमिता जैन ने बताया कि उनका चेन आर्टिफिशियल था। इसकी जानकारी किसी राहगीर ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची।

घायल प्रोफेसर को पुलिस पहले जीटीबी अस्पताल लेकर गई और वहाँ उनका इलाज कराया। इसके बाद नमिता जैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित की पहचान करनी शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित चाँद हसन की पहचान की और उसे सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपित चाँद हसन पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसकी पहचान के लिए पुलिस ने 40 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस का कहना है कि आरोपित चाँद हसन ड्रग्स का लती है। वह लूटपाट, घर में घुसने, डकैती और दूसरों को नुकसान पहुँचाने के पाँच मामलों में पहले से ही आरोपित है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सपा-कॉन्ग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर पर चला देंगे बुलडोजर, रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अगर सपा-कॉन्ग्रेस सत्ता में आ गई तो वह रामलला को फिर टेंट भेज देंगे, राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे।

‘हम अछूत हैं इसलिए…’: स्विट्जरलैंड से आया एक दलित, 91 दिन राहुल गाँधी के साथ रहा, फिर समझ आया कॉन्ग्रेस को किसी के जीने-मरने...

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सच एक दलित व्यक्ति ने मीडिया को बताया है। उन्होंने जानकारी दी है कि कॉन्ग्रेस के शीर्ष नेता कैसा दोहरा व्यवहार करते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -