Wednesday, July 16, 2025
Homeदेश-समाजओडिशा से बंगाल जा रहा था तेल टैंकर, झारखंड में तलाशी हुई तो ठूँसे...

ओडिशा से बंगाल जा रहा था तेल टैंकर, झारखंड में तलाशी हुई तो ठूँसे मिले गौवंश: 2 की हो चुकी थी मौत, शेख मेराज गिरफ्तार

शेख मेराज टैंकर पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। गौ तस्करी के लिए टैंकर को मोड़ीफाई किया गया था। अंदर हवा जाने का भी रास्ता नहीं था, जिसके चलते अधिकतर गायें बेसुध हो गईं थीं।

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में एक तेल टैंकर की तलाशी के दौरान उसमें ठूँस-ठूँस कर भरे गौवंश मिले। भारत पेट्रोलियम लिखे इस टैंकर में 23 गौवंश थे। इनमें से दो की मौत हो गई थी। यह मोडिफाइड तेल टैंकर ओडिशा से पश्चिम बंगाल जा रहा था। पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर शेख मेराज को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। टैंकर जब्त कर पुलिस ने जीवित गायें गौशाला को सौंप दी है। पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार (25 अक्टूबर 2022) को की।

वायरल वीडियो में 2 लोग टैंकर में पीछे लगी सीढ़ियों के पास पिछला गेट खोलने का प्रयास कर रहे हैं। बाद में गेट खुलने के बाद अंदर से लकड़ी का एक चैंबर मिला, जिसे बाहर निकाला गया। इसके बाद टैंकर के किनारे बने खिड़कीनुमा झरोखों से अंदर गौवंश बेसुध हालत में दिखाई दे रहे हैं।

मामला थाना क्षेत्र बहरागोडा का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टैंकर का नंबर OR 11 D 6838 है। पुलिस द्वारा जामसोला के पास हो रही चेकिंग के दौरान इसे पकड़ा गया। इसे चला रहा ड्राइवर शेख मेराज ओडिशा के भद्रक का रहने वाला है। पूछताछ में उसने सहयोगी के तौर पर सुजीत मोहंती उर्फ बड़ा बाबू, अक्षय पैरीका के साथ टैंकर के मालिक का भी नाम बताया है। पुलिस ने ड्राइवर सहित इन सभी पर FIR दर्ज की है। झारखंड भाजपा नेता कुणाल सारंगी ने आरोप लगाया है कि गाय तस्करी को झारखंड सरकार का राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक शेख मेराज टैंकर पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। गौ तस्करी के लिए टैंकर को मोड़ीफाई किया गया था। अंदर हवा जाने का भी रास्ता नहीं था, जिसके चलते अधिकतर गायें बेसुध हो गईं थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

टैगोर, मुजीबुर और अब सत्यजीत रे… इस्लामी कट्टरपंथियों ने मकान से निकाली दुश्मनी: अपनी ही सांस्कृतिक विरासत को बर्बाद करने में जुटी यूनुस सरकार

ये सब उस समय हो रहा है जब बांग्लादेश को एक स्थिर नेतृत्व की आवश्यकता है। यूनुस सरकार का यह रवैया सांस्कृतिक और ऐतिहासिक न्याय के खिलाफ है।

बिहार में बांग्लादेशी साज़िश, लीक हुई ‘टूलकिट’: ‘बैक साइड’ में चोटिल पप्पू यादव और रवीश कुमार ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

नब्बे के दशक में भी देश में तीन-तीन बार SIR किया जा चुका है, फिर हंगामा सिर्फ़ अभी क्यों? 1957 और 1961 में जब SIR हुआ था, तब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे।
- विज्ञापन -