बिहार के दरभंगा में नवरात्र के पहले ही दिन हिंदुओं पर हमला हुआ है। यहाँ अलाउद्दीन नाम के व्यक्ति के घर पर इकट्ठा हुए मुस्लिमों ने जमकर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वही जगह है, जहाँ होली पर भी हिंदुओं पर हमला हुआ था। हालाँकि तब पुलिस और ग्रामीणों की आपसी बातचीत से मामला सुलझा लिया गया था, लेकिन नवरात्र के पहले दिन पथराव के बाद से पूरे इलाके में तनाव है और तीन थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत में दुर्गा मंदिर से कलश शोभायात्रा के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं पर अचानक पत्थरों की बारिश शुरू हो गई। ये हमला इतना चौंकाने वाला था कि महिलाएँ और बच्चे चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे। लोगों का कहना है कि ये हमला मुस्लिमों ने किया, जो पहले से छत पर इकट्ठा होकर शोभायात्रा का इंतजार कर रहे थे।
ये घटना रविवार (30 मार्च 2025) की शाम करीब साढ़े चार बजे की है। गाँव वालों ने बताया कि पछियारी रही गाँव में रहने वाले मोहम्मद अलाउद्दीन के घर की छत पर मुस्लिम जमा थे। जैसे ही शोभायात्रा वहाँ से गुजरी, इन लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पत्थर अचानक ऊपर से गिरने लगे, जिससे नीचे चल रहे श्रद्धालु घबरा गए। कुछ महिलाओं ने बताया कि वो अपने बच्चों को बचाने के लिए सड़क पर ही लेट गईं, ताकि पत्थरों से चोट न लगे। हमले की वजह से कई लोग मामूली रूप से घायल भी हुए।
#Bihar
— Rishabh Goel (@RishGoel) March 31, 2025
दरभंगा – कलश शोभा यात्रा से लौट रहे लोगों पर पथराव, इलाके को पुलिस छावनी में किया तब्दील
केवटगामा पंचायत के पछियारी रही गांव में दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के बाद लौट रही श्रद्धालुओं की भीड़ पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। #EidAlFitr #Navratri pic.twitter.com/WLv6ZBiT2z
पथराव की सूचना मिलते ही कुशेश्वरस्थान, तिलकेश्वर और बिरौल थानों से भारी पुलिस बल गाँव पहुँचा। पुलिस ने हालात को काबू में किया, लेकिन गाँव का माहौल अभी भी तनावपूर्ण है। लोग अपने घरों में डरे हुए हैं और बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। पंचायत के पूर्व मुखिया आलोक कुमार उर्फ विकास कुमार ने बताया कि इस तरह की घटनाएँ गाँव की एकता को तोड़ रही हैं।
कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और गाँव में पुलिस तैनात कर दी गई है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने भी भरोसा दिलाया कि हालात सामान्य हैं और किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन गाँव वालों का कहना है कि ये शांति बस ऊपरी है, अंदर ही अंदर डर और गुस्सा अभी भी बना हुआ है।
दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प के संबंध में।#HainTaiyaarHum#Bihar#BiharPolice pic.twitter.com/v6x0Ka6ayw
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) March 30, 2025
होली के दिन भी हिंदुओं पर हुआ था हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 सप्ताह पहले होली के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उस दिन गाँव में होली खेल रहे युवकों पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। पहले तो मामूली बहस हुई, लेकिन फिर बात बढ़ गई और लाठी-डंडों के साथ पत्थरबाजी शुरू हो गई। कई युवक घायल हो गए थे और गाँव में तनाव फैल गया था। उस वक्त पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की और पीआर बॉन्ड भरवाकर मामला शांत कराया था। गाँव वालों ने उम्मीद की थी कि अब सब ठीक हो जाएगा, लेकिन रविवार को फिर से पथराव की घटना ने पुराने जख्मों को हरा कर दिया।