Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाजसुहागरात के लिए कमरे में गए पति-पत्नी, सुबह मिली दोनों की लाश: हार्ट अटैक...

सुहागरात के लिए कमरे में गए पति-पत्नी, सुबह मिली दोनों की लाश: हार्ट अटैक बताया जा रहा कारण, जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस को पति-पत्नी द्वारा की गई उल्टी के कुछ अवशेष मिले हैं। पुलिस ने इस मामले को प्रथम दृष्टया जहर खाने जैसा माना है। परिवार वाले दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी नहीं हो रहे थे लेकिन फिर उन्हें पुलिस द्वारा समझाया गया। फिलहाल प्रशासन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। मामले की जाँच चल रही है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शादी की पहली ही रात दूल्हा और दुल्हन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पति-पत्नी की लाश सुबह उनके कमरे से बरामद हुई है। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर जाँच शुरू कर दी है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना बुधवार (31 मई 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला थानाक्षेत्र कैसरगंज के गाँव टेपरहनपुरवा गोड़हिया का है। 30 मई 2023 (मंगलवार) को इस गाँव के सुंदर यादव नाम के व्यक्ति के बेटे प्रताप की शादी गोलनपुरवा के परशुराम यादव की बेटी पुष्पा से हुई थी। 31 मई को बारात विदा हो कर आई थी। रात में लगभग 11 बजे 22 वर्षीय प्रताप यादव अपनी 20 वर्षीया पत्नी पुष्पा के पास गया था लेकिन गुरुवार (1 जून 2023) को सुबह काफी देर हो जाने के बाद भी वो बाहर नहीं आया। घर वालों ने सोता समझ कर जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।

आखिरकार परिजनों ने खिड़की से झाँक कर देखा तो बिस्तर पर पति-पत्नी बेसुध पड़े थे। जैसे-तैसे जब लोग अंदर गए तो पुष्पा और प्रताप को मृत पाया। मामले की सूचना लड़की के घर वालों को दी गई। परिजनों का कहना है कि रात तक उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं दिखी। शादी भी धूमधाम से हुई थी। आखिरकार पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया गया।

पुलिस ने प्रताप और पुष्पा के घर वालों से पूछताछ की मगर उन्होंने किसी भी जानकारी होने से मना किया। पुलिस को पति-पत्नी द्वारा की गई उल्टी के कुछ अवशेष मिले। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कहा। हालाँकि, परिवार पहले वाले दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी नहीं हुआ लेकिन फिर उन्हें पुलिस द्वारा समझाया गया।

इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक प्रारम्भिक जाँच में दोनों के शव पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। शुरू में लगा कि ऐसा जहर खाने के कारण हुआ है। हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि ये मौत हार्ट अटैक से हुई है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

झूठे निकले कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो! कनाडा ने खालिस्तानी निज्जर हत्याकांड में जिन तीनों को गिरफ्तार किया, उनके लिंक ISI से: ड्रग्स के...

NIA द्वारा वांछित कई गैंगस्टर कनाडा में रह कर भारत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक गतिविधियों के लिए ISI से उन्हें लगातार धन मिल रहा है।

कॉन्ग्रेस नहीं दे रही चुनाव लड़ने के लिए फंड: ओडिशा के पुरी कैंडिडेट ने टिकट ही लौटा दिया, UP के बुलंदशहर में ₹35 लाख...

ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से कॉन्ग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने अपना टिकट वापस कर दिया और कहा कि पार्टी ने उन्हें फंड नहीं दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -