Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजजामा मस्जिद में अकेली लड़कियों की एंट्री से हटी पाबंदी, LG के हस्तक्षेप के...

जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों की एंट्री से हटी पाबंदी, LG के हस्तक्षेप के बाद फैसला: शाही इमाम बोले- यह मजहबी जगह है, डेट्स के लिए नहीं

कुछ दिन पहले ही मस्जिद के तीन प्रमुख प्रवेश द्वारों पर बोर्ड लगाया गया था, 'जामा मस्जिद में लड़की या लड़कियों का अकेले दाखला मना है।' इसमें तारीख आदि का उल्लेख नहीं किया गया है। बुधवार (23 नवंबर 2022) को मामला सामने आया तो बवाल मच गया।

दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid, Delhi) में सिर्फ महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी के बाद भारी आलोचना और फजीहत झेलने के बाद इसके इमाम ने पाबंदी को हटाने पर अपनी सहमति दी है। उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने इस संबंध में बुखारी से बात की थी। बुखारी ने कहा कि अगर महिलाएँ मस्जिद परिसर का सम्मान और पवित्रता बनाए रखेंगी तो पाबंदी हटाया जा सकता है।

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जामा मस्जिद के इस महिला विरोधी आचरण को देखते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी से बात की और उनसे जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने वाले आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया।

सैयद अहमद बुखारी के अनुसार, लड़कियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय इसके परिसर में कुछ ‘घटनाओं’ की सूचना के बाद लिया गया है। उपराज्यपाल से बात करने के बाद इमाम बुखारी ने आदेश को रद्द करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से मस्जिद की पवित्रता बनाए रखने की अपील की है।

बुखारी ने कहा, जामा मस्जिद एक मजहबी स्थल है और इसके लिए लोगों का स्वागत है, लेकिन लड़कियाँ अकेले आ रही हैं और अपनी डेट्स का इंतजार कर रही हैं। यह जगह इसके लिए नहीं है। प्रतिबंध इस पर है।

जामा मस्जिद प्रशासन द्वारा यह पाबंदी लगाने के बाद से ही इसकी आलोचना की जा रही है। भाजपा नेताओं ने इसे महिलाओं के साथ ‘दुर्व्यवहार’ बताया। वहीं, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इसकी आलोचना करते हुए पूछा, “क्या यह ईरान है?” इस संबंध में मालीवाल ने मस्जिद प्रशासन को नोटिस भी जारी किया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मस्जिद के तीन प्रमुख प्रवेश द्वारों पर बोर्ड लगाया गया था, ‘जामा मस्जिद में लड़की या लड़कियों का अकेले दाखला मना है।’ इसमें तारीख आदि का उल्लेख नहीं किया गया है। बुधवार (23 नवंबर 2022) को मामला सामने आया तो बवाल मच गया।

जिस दिन यह मामला सामने आया, उस भारत की यात्रा पर आए ईरान के उप-विदेश मंत्री ने पुलिस हिरासत में मारी गई 22 साल की महसा अमिनी को लेकर बयान दिया था। ईरानी उप-विदेश मंत्री ने कहा था, “महसा अमिनी की हत्या नहीं हुई थी, उनका निधन हो गया। यह कुछ पश्चिमी मीडिया द्वारा बनाया गया माहौल है, जो निराधार और भ्रामक है। इन पश्चिमी शक्तियों द्वारा ईरान के अधिकारों का उल्लंघन किया जाता रहा है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘सतर्क रहने की जरूरत’- निज्जर मामले पर बोले कनाडाई पीएम, दोस्ती बढ़ाने पर की कवायद: G7 सम्मेलन में मार्क कार्नी से मिले पीएम मोदी,...

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने निज्जर हत्या के मामले पर कहा कि कानूनी प्रक्रिया चल रही है, पर मुझे बोलने से पहले सतर्क रहना होगा।

‘हमें पता है ईरान के नेता कहाँ छुपे हैं पर अभी उन्हें नहीं मारेंगे’- ट्रंप ने दी खुली चुनौती: खामेनेई ने भी किया युद्ध...

ट्रंप ने कहा हम जानते है खामेनेई कहाँ है, अभी उन्हें मारेंगे नहीं, चीनी राष्ट्रपति ने कहा देश की आजादी को नुकसान पहुँचाने वाले के खिलाफ है हम
- विज्ञापन -