Thursday, October 3, 2024
Homeदेश-समाजनाबालिग को अगवा कर निकाह का डाला दबाव, शादीशुदा हिंदू महिला को 3 महीने...

नाबालिग को अगवा कर निकाह का डाला दबाव, शादीशुदा हिंदू महिला को 3 महीने तक बंधक बनाकर रखा: अंकिता को जलाने के लिए पेट्रोल लाने वाला नईम जमानत पर था बाहर

रिपोर्ट के मुताबिक नईम ने एक शादीशुदा हिंदू महिला को भी बंधक बनाकर रखा था। परिजनों ने पुलिस की मदद करीब तीन महीने बाद महिला को उसके चंगुल से छुड़ाया था।

झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह को जलाकर मार डालने वाले शाहरुख हुसैन के जिगरी यार नईम खान उर्फ छोटू को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। वह 2021 में भी एक नाबालिग हिंदू लड़की को अगवा कर चुका है। इस लड़की को भी उसी तरह प्रताड़ित किया जा रहा था, जैसे अंकिता के मामले में देखने को मिला है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नईम ने नाबालिग लड़की को अगवा कर निकाह का दबाव डाला था। उसे बेचने की धमकी दी थी। इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत वह गिरफ्तार भी हुआ था। बाद में उसे जमानत दे दी गई। जेल से बाहर आने के बाद वह नाबालिग पीड़िता के परिवार को केस उठाने की धमकी भी दे रहा था।

अंकिता की हत्या का मामला सामने आने के बाद यह पीड़िता सामने आई है और मीडिया से आपबीती साझा की है। पुराना दुमका की रहने वाली इस पीड़िता ने बताया है कि कोचिंग जाने के दौरान नईम उससे छेड़खानी करता था। नंबर माँगता था। पीड़िता और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी देता था। पीड़िता का दावा है कि नईम के अपराध में उसके घर वाले भी शामिल हैं।

TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए पीड़िता ने बताया कि मैं उसे जानती भी नहीं थी। लेकिन फिर भी वो मेरा पीछा करते हुए मेरा नाम पूछा करता था। जब काफी दिन तक मैंने उसकी बात नहीं मानी तो एक दिन मुझे अगवा कर अपने घर ले गया। कुर्सी से बाँधकर जबरदस्ती निकाह का दबाव डालने लगा। इनकार करने पर नईम ने मार डालने और बेचने की धमकी दी।

पीड़िता ने यह भी बताया कि जब नईम उसके साथ ये सब कर रहा था, तब उसका पूरा परिवार वहीं मौजूद था। वे सब भी नईम का साथ दे रहे थे। उसके परिजन भी निकाह के लिए तैयार होने के दबाव बना रहे थे। पीड़िता के अनुसार नईम नशे का आदी है और कई अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसा कर चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता के घर वालों ने इस घटना के बाद पुलिस से शिकायत की थी। नईम पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई भी हुई। लेकिन कुछ समय बाद वह जमानत पर बाहर आ गया और इस परिवार को फिर धमकी देने लगा। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक नईम ने एक शादीशुदा हिंदू महिला को भी बंधक बनाकर रखा था। परिजनों ने पुलिस की मदद करीब तीन महीने बाद महिला को उसके चंगुल से छुड़वाया था।

गौरतलब है कि 22 अगस्त को शाहरुख़ ने अंकिता के घर में घुस कर पेट्रोल डाल उसे आग लगा दी थी। इससे एक दिन पहले उसने अंक‍िता को फोन पर धमकी भी दी थी। 27 अगस्‍त की देर रात अंकिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। शाहरुख को 23 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं नईम 29 अगस्त को पकड़ा गया था। उसने ही अंकिता को जलाने के लिए शाहरुख को पेट्रोल लाकर दिया था।

नईम की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल से बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसार उल बांग्ला के वीडियो मिलने की भी बात सामने आई थी। यह आतंकी संगठन गैर इस्लामी लड़कियों से निकाह कर बच्चा पैदा करने और उन्हें मुस्लिम बनाने के लिए उकसाता है। नईम ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया था कि 22 अगस्त की शाम शाहरुख उससे मिला था। वह काफी गुस्से में था। शाहरुख ने अंकिता को जलाकर मारने की बात कही थी। इसके जवाब में नईम ने कहा था कि यदि वह बात नहीं करती है तो उसकी यही सजा है। इसके बाद वह शाहरुख के लिए पेट्रोल खरीद कर लाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन का केस अब सुप्रीम कोर्ट खुद देखेगा, हाई कोर्ट के आदेश पर रोक: तमिलनाडु पुलिस ने बटालियन भेज...

सुप्रीम कोर्ट ने ईशा फाउंडेशन की जाँच वाले मद्रास हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को भी ट्रांसफर कर दिया है।

इंतजार करते-करते माता-पिता, पत्नी-पुत्र सबकी हो गई मौत… 56 साल बाद घर आया बलिदानी जवान का शव: पौत्र ने दी मुखाग्नि, मजदूरी कर जीवनयापन...

1968 में इंडियन एयर फोर्स का AN-12 विमान क्रैश हो गया था। उसमें उस वक्त मलखान सिंह भी थे जिनका शव 56 साल बाद सियाचिन ग्लेशियर से बरामद हुआ है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -