Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-समाजRSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने पर डॉक्टर के खिलाफ हत्या का फतवा, बँटवाए पर्चे:...

RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने पर डॉक्टर के खिलाफ हत्या का फतवा, बँटवाए पर्चे: यूपी पुलिस ने आरोपित इमरान को दबोचा

उसने डॉक्टर निजाम को गैर मुस्लिम घोषित करते हुए लोगों से उनका सामाजिक बहिष्कार करने, उन्हें मस्जिद में ना घुसने देने और हत्या करने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में संघ कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाने वाले एक मुस्लिम डॉक्टर की हत्या करने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। यह मामला मैनाठेर थाना क्षेत्र के गाँव महमूदपुर माफी का है। आरोपित हाफिज इमरान वारसी ने लोगों के घरों और दुकानों में पर्चा लिखकर भी डाला था। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने इलाके का सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी करने वाले आरोपित हाफिज इमरान वारसी को गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष के अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद निजाम भारती ने अपने गाँव महमूदपुर माफी में RSS कार्यकर्ताओं के आगमन पर उन पर फूल बरसाए और उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया था। निजाम का कहना है कि वह भाजपा से जुड़े हुए हैं। उनके द्वारा आरएसएस कार्यकर्ताओं का स्वागत करना गाँव के ही हाफिज इमरान वारसी को नागवार गुजरा, जिसके चलते उसने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया।

डॉक्टर ने बताया कि इमरान ने उनके खिलाफ पर्चे लिखकर रात में ही गाँव में बँटवा दिए थे। उसने डॉक्टर निजाम को गैर मुस्लिम घोषित करते हुए लोगों से उनका सामाजिक बहिष्कार करने, उन्हें मस्जिद में ना घुसने देने और हत्या करने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने इलाके का सीसीटीवी फुटेज निकाला। इसकी जाँच करने के बाद उन्होंने इमरान को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, इमरान ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि यहाँ के लड़के सट्टा खेलते हैं, उसको लेकर मैंने पर्चा डाला था। इस मामले पर एसपी विद्यासागर मिश्र का कहना है​ कि डॉक्टर निजाम की ​शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि इमरान नाम के एक शख्स ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

माफियाओं के सामने नाक रगड़े, दंगाइयों के सामने घुटने टेके: अयोध्या में CM योगी ने बताए अखिलेश यादव के ‘संस्कार’, कहा- सपा के दरिंदे...

CM योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को माफियाओं के आगे नाक रगड़ने वाला बताया है। उन्होंने अखिलेश यादव के संस्कारों पर सवाल उठाए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -