Saturday, April 27, 2024
Homeदेश-समाजविधायक हत्याकांड के गवाह को गोलियों से भून डाला था, अब अतीक अहमद और...

विधायक हत्याकांड के गवाह को गोलियों से भून डाला था, अब अतीक अहमद और उसके भाई-बेटों पर दर्ज हुई FIR: बीवी को हिरासत में लेने की खबर

बता दें कि जब बसपा विधायक राजू पाल की हत्या की गई थी, उस समय वह इलाहाबाद पश्चिम से विधायक थे। राजू पाल को 25 जनवरी 2005 को सलेमसराय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी पूजा पाल कौशाम्बी की चायल सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक हैं। उमेश पाल राजू हत्याकांड के मुख्य गवाह थे।

जेल में बंद यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। बसपा विधायक राजू पाल की हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार (24 फरवरी 2023) को दिन-दहाड़े हुई हत्या के मामले में अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशराफ और दोनों बेटों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में यह नामजद मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास और विस्फोटक अधिनियम के तहत यह मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अतीक के दोनों बेटों सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया है।

अतीक के दो बड़े बेटे उमर और अली पहले से लखनऊ तथा नैनी की जेल में बंद हैं। बता दें कि गैंगस्टर अतीक के पाँच बेटे हैं। सबसे छोटा बेटा अभी नाबालिग है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है पुलिस ने गैंगस्टर के दो बेटों के साथ उसकी पत्नी शाइस्ता को भी पकड़ लिया है। हालाँकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अब तक के जाँच में यह बात सामने आई है कि कोर्ट से हमलावर का पीछा कर रहे थे। उनका पीछा करने के लिए कार और बाइक का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही बैग में बम में रखा गया था। कचहरी में गवाही देने के बाद जैसे से उमेश अपने घर के पास पहुँचे, वैसे ही अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन पर उनके गनर पर बम भी फेेंके गए।

उमेश पाल ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके पहले पर उन पर कई बार हमले के प्रयास किए गए थे। वे हर बार बचते आ रहे थे। राजू पाल की पत्नी के फुफेरे भाई उमेश पाल की हत्या की कई बार आशंका जाहिर की जा चुकी थी। उन्हें दो गनर दिए गए थे। दोनों गनर भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इसके पहले मीडिया में खबर आई थी कि उमेश पाल के एक गनर की मौत हो गई है।

उमेश पाल की भतीजी ने बताया कि उसके चाचा को गोली मारी गई तो वे भागकर घर के अंदर की ओर आए। इसके बाद भी हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए दौड़ाकर गोली मार दी। भतीजी का कहना है कि सब कुछ उसकी आँखों के सामने हुआ। अब उमेश के मुकदमे की पैरवी कर रहे सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। 

पुलिस ने इस घटना को लेकर इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। इसमें एक लोकल शूटर नजर आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश तेज कर दी है। वहीं, घटना में पूर्वांचल के शूटर्स के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन किया है।

बता दें कि जब बसपा विधायक राजू पाल की हत्या की गई थी, उस समय वह इलाहाबाद पश्चिम से विधायक थे। राजू पाल को 25 जनवरी 2005 को सलेमसराय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी पूजा पाल कौशाम्बी की चायल सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe