Sunday, March 9, 2025
Homeदेश-समाजबेगूसराय के बाद अब हाजीपुर में अंधाधुंध गोलीबारी, दहशत फैला कर निकल गए बदमाश:...

बेगूसराय के बाद अब हाजीपुर में अंधाधुंध गोलीबारी, दहशत फैला कर निकल गए बदमाश: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद

बदमाश मड़ई चौक पहुँचे। वहाँ स्थित टीवीएस एजेंसी के निकट करीब चार राउंड फायरिंग की और पिस्‍टल लहराते हुए राजेंद्र चौक की ओर निकल गए।

बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार की गठबंधन सरकार बनने के बाद से अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बेगूसराय गोलीकांड (Begusarai Shootout) के बाद अब वैशाली के जिला मुख्‍यालय हाजीपुर में बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया है। यह वारदात हाजीपुर शहर के बीचो-बीच मड़ई चौक की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजीपुर के मड़ई चौक पर रविवार (18 सितंबर, 2022) की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और वहाँ से फरार हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी शख्स इनकी गोलियों का शिकार नहीं बना। सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है। इस घटना को रात करीब साढ़े 8 बजे अंजाम दिया गया। बदमाश मड़ई चौक पहुँचे। वहाँ स्थित टीवीएस एजेंसी के निकट करीब चार राउंड फायरिंग की और पिस्‍टल लहराते हुए राजेंद्र चौक की ओर निकल गए। इस घटना के बाद लोग दहशत में आ गए। वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने वहाँ से दो खाली खोखे बरामद किए हैं। इस घटना के बाद से पुलिस ने शहर में चौकसी बढ़ा दी है। वाहनों की जाँच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले बेगूसराय में 13 सितंबर ,2022 को बाइक सवार दो बदमाशों ने 40 किलोमीटर के दायरे में 11 लोगों को गोली मारी थी। इनमें से चंदन कुमार नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को साइको बताया था। पुलिस ने चारों आरोपितों सुमित, युवराज, अर्जुन और केशव कुमार उर्फ नागा को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा किया था कि ये लोग अपना दबदबा बनाने के लिए भय फैलाना चाहते थे।

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार (JS Gangwar) ने बताया था कि चारों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनका कहना है कि वे क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए भय फैलाना चाहते थे, क्योंकि उनका प्रभाव कम हो रहा था। पुलिस ने इनके पास से वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई दो देसी पिस्तौल, बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रमजान में गोमांस की बढ़ी माँग… घोड़े का मीट मिलाकर बेचने लगे व्यापारी, असम पुलिस ने 3 को दबोचा: होटल-रेस्टोरेंट में 6 महीने से...

असम के बारपेटा जिले में गोमांस के नाम पर घोड़े का मांस बेचने के आरोप में स्थानीय मुस्लिमों ने तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।

‘आधे कॉन्ग्रेस नेता BJP से मिले… इन सबको निकालेंगे’: गुजरात में राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी वालों पर ही साधा निशाना, बोले- ये हमें...

राहुल ने कहा कि गुजरात में कॉन्ग्रेस के पास 40% वोट, जो कोई छोटी ताकत नहीं है। तेलंगाना में पार्टी ने 22% वोट बढ़ाए, यहाँ सिर्फ 5% की जरूरत है।
- विज्ञापन -