Tuesday, October 15, 2024
Homeदेश-समाजऑटो ड्राइवर रहमत ने गुड्डू बन हिन्दू युवती से किया निकाह, फिर उसके 2...

ऑटो ड्राइवर रहमत ने गुड्डू बन हिन्दू युवती से किया निकाह, फिर उसके 2 साल के बच्चे का जबरन करवाया खतना

"हम हिन्दुओं में कश्यप (धीमर) जाति से हैं। खतने के बाद मेरे बेटे का नया नाम समीर रखा गया। सबलू को गाँव के लोग रहमत के नाम से भी बुलाते थे।"

उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद जिले में एक महिला ने एक मुस्लिम ऑटो ड्राइवर पर हिन्दू नाम रख कर जबरन निकाह और अपने बेटे के धर्मान्तरण का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक सबलू जो कि रहमत का घर का नाम है उसे ‘गुड्डू” नाम से मिला था और बाद में उसके 2 साल के हिन्दू बच्चे का खतना करा दिया। पुलिस ने आरोपित रहमत हसन उर्फ सबलू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घटना की FIR 19 जुलाई 2022 (मंगलवार) को दर्ज हुई थी।

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने लिखा, “मेरे पास रहने का कोई सहारा नहीं था क्योंकि मेरा पति मुझे छोड़ कर चला गया था। इस दौरान 10 माह पहले मोहन नगर चौराहे पर मुझे गुड्डू नाम का व्यक्ति मिला जिसने मुझे सहारा देने और मेरी नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। मैं उसके साथ प्रहलाद गढ़ी में रहने लगी। 7-8 दिनों बाद गुड्डू मुझे अपने पीलीभीत जिले के गाँव पूरनपुर ले गया। वहाँ उसके घर वालों के साथ रहते हुए मुझे उसके मुस्लिम होने की जानकारी हुई।”

शिकायत कॉपी

शिकायत में पीड़िता ने आगे लिखा, “पीलीभीत में गुड्डू ने खुद का नाम सबलू और अपने पिता का नाम मसीउल्लाह बताया। यहीं पर उसने मुझसे निकाह किया और हम वहीं रहने लगे। 15-20 दिनों के बाद गुड्डू मेरे 2 साल के बच्चे (पहले पति से) को अपने साथ बहन के घर ले गया। वह मेरे बेटे का खतना करवा कर लौटा और उसको मुसलमान बना दिया। मेरा बेटा काफी तड़प रहा था। जब मैंने इसका विरोध किया तब मुझे और मेरे बेटे को गुड्डू ने बहुत मारा-पीटा और मुझे वहीं पूरनपुर छोड़ कर दिल्ली लौट गया।”

पीड़िता ने आगे लिखा, “गुड्डू के दिल्ली जाने के बाद मैं भी मौका पा कर किसी से पैसे उधार लेते हुए गाजियाबाद आ गई। यहाँ गुड्डू उर्फ़ सबलू फिर मुझे मिला और झंडापुर इलाके में कमरा किराए पर ले कर रहने लगा। यहाँ भी उसने मुझे मारना-पीटना शुरू किया और मुझे खर्च देना बंद कर दिया। 10 जुलाई 2022 को सबलू मुझे ले कर लोनी गया और मुझे वहीं छोड़ दिया। वो मेरे बेटे को छीन कर ये कहते हुए ले गया कि इसको मैंने मुसलमान बनाया है और ये मेरा बेटा है। बाद में मैंने गुड्डू से अपना बेटा वापस ले लिया।”

FIR Copy

दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना की सूचना पर पहुँची साहिबाबाद पुलिस ने आरोपित और उसके साथियों पर शांति भंग की कार्रवाई की थी। पीड़िता ने अपनी बहन से मदद माँगी थी। इस घटना की जानकारी हिन्दू युवा वाहिनी को हुई तो उसके कार्यकर्ताओं ने आरोपित कार्रवाई की माँग की। बाद में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित गुड्डू उर्फ़ सबलू के खिलाफ IPC की धारा 323, 326, 295- A के साथ उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन अधिनियम की धारा 3/5(1)/75/80 के तहत केस दर्ज किया है।

आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऑपइंडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा, “हम हिन्दुओं में कश्यप (धीमर) जाति से हैं। खतने के बाद मेरे बेटे का नया नाम समीर रखा गया। सबलू को गाँव के लोग रहमत के नाम से भी बुलाते थे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कर्नाटक वक्फ बोर्ड की जमीन पर मल्लिकार्जुन खड़गे का कब्जा’: JPC के सामने अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष की खोली पोल,...

वक्फ बिल को लेकर हुई JPC की बैठक में कॉन्ग्रेस मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है।

भारत ने कनाडा के 6 डिप्लोमेट निकाले: जस्टिन ट्रूडो ने फिर उगला जहर, भारतीय हाई कमिश्नर का गोलियों से छलनी वाला फोटो दिखा SFJ...

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने फिर आरोप लगाया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -