Monday, November 11, 2024
Homeदेश-समाजनाबालिग बेटे पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हैं दबंग, जान से मारने की...

नाबालिग बेटे पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हैं दबंग, जान से मारने की भी देते हैं धमकी: हिंदू किसान ने लगाई मदद की गुहार

इमलहरा गाँव में रहने वाले किसान शेरपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि दूसरे संप्रदाय से जुड़े लोग उनके साथ दबंगई करते हैं। वे अब तक कई लोगों को डरा-धमकाकर उनका धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। ये लोग उनके परिवार पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अलीगढ़ के थाना चंडौस क्षेत्र के गाँव इमलहरा का है। यहाँ एक गरीब किसान ने अपने ही गाँव के दूसरे संप्रदाय से जुडे़ लोगों पर नाबालिग बेटे को धर्म परिवर्तन के लिए धमकाने और 27 बीघा जमीन हड़प लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अमर उजाला के मुताबिक, किसान ने इस मामले में एसडीएम गभाना और चंडौस पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, एसडीएम व पुलिस ने यह मामला संज्ञान में न आने और इस प्रकार की शिकायत नहीं मिलने का दावा किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, इमलहरा गाँव में रहने वाले किसान शेरपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि दूसरे संप्रदाय से जुड़े लोग उनके साथ दबंगई करते हैं। वे अब तक कई लोगों को डरा-धमकाकर उनका धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। ये लोग उनके परिवार पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं।

किसान का आरोप है कि दबंग उसके नाबालिग बेटे को धमका रहे हैं और उसके हिस्से की 27 बीघा जमीन को हड़प लेने की धमकी दे रहे हैं। जब उन्होंने इन दबंगों का विरोध किया तो उन्होंने किसान के पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी।

चंडौस के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मलिक का कहना है कि इस मामले में पीड़ित किसान की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की लिखित व मौखिक शिकायत नहीं मिली है। उधर, गभाना की एसडीएम भावना विमल ने कहा, “किसान की ओर से अभी तक कोई प्रार्थना पत्र या शिकायत का मामला संज्ञान में नहीं आया है। इस इलाके में पुलिस व राजस्व टीम को भेजकर जाँच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

बता दें कि हिंदू सेना के प्रदेश महामंत्री कुलदीप पंडित ने इस प्रकरण को गंभीर बताते हुए दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साकेत गोखले ने जहाँ बंद करवाया जागरण, वहाँ भजनों के बिना हुई आरती, भंडारा में भी आने से डर रहे थे स्थानीय: ऑपइंडिया से...

दिल्ली में जहाँ TMC सांसद साकेत गोखले ने रुकवाया दुर्गा जागरण, वहाँ के हिन्दुओं ने कहा कि अगर आज चुप रहे तो कल रोकी जाएगी होली और दीवाली भी।

स्विट्जरलैंड में 1 जनवरी से नहीं पहन सकेंगे बुर्का-नकाब, मुँह ढकने पर देना पड़ेगा 97000 रुपए तक जुर्माना: नया कानून बना, जानें क्या होंगे...

ये कानून स्विस संसद के निचले सदन में 151-29 वोट से पारित हुआ है। स्विट्जरलैंड में इस कानून को 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -