Sunday, June 15, 2025
Homeदेश-समाजगुरुद्वारे के ग्रंथी का एक पैर काटकर साथ ले गए अज्ञात अपराधी, एक हाथ...

गुरुद्वारे के ग्रंथी का एक पैर काटकर साथ ले गए अज्ञात अपराधी, एक हाथ की अंगुलियाँ भी काटीं: पंजाब के तरनतारन की घटना

पंजाब में पिछले एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 8 फरवरी 2023 को मोहाली के हरदीप सिंह राजू को तीन युवकों ने अगवा कर लिया था और चाकू से उनकी अंगलियाँ काट दी थीं। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। बाद में पुलिस ने 24 फरवरी को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।

देश में माहौल को बिगाड़ने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। पंजाब में एक गुरुद्वारे के ग्रंथी पर हमला करके सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की गई है। अज्ञात अपराधियों ने घर लौट रहे ग्रंथी सुखचैन सिंह के पैर काटकर अपने साथ ले गए। अपराधियों ने हाथ की अंगुलियाँ भी नहीं छोड़ीं। अपराधियों को पकड़ने के लिए SIT गठित की गई है।

दरअसल, पंजाब के तरनतारन स्थित कस्बा खडूर साहिब के रहने वाले 55 वर्षीय सुखचैन सिंह बाणियाँ गाँव के गुरुद्वारे में ग्रंथी हैं। गुरुवार (30 मार्च 2023) की देर शाम वे अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोका और तेजधार हथियार से उन पर हमला कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बदमाश ग्रंथी के हाथों की अंगुलियाँ काट दीं और टांग काटकर अपने साथ ले गए। गंभीर रूप से घायल ग्रंथी को अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहाँ उनका इलाज चल रहा है।

उधर पंजाब के हालात को देखते हुए पुलिस सतर्क है और अपराधियों की सुराग लगा रही है। पंजाब पुलिस इलाके के सारे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि किसी दुश्मनी के तहत घटना को अंजाम दिया गया है या माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है।

गोइंदवाल साहिब स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजिंदर सिंह ने कहा, “हम आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता का दाहिना पैर काटकर आरोपी ले गए हैं। जब सुखचैन सिंह ने अपने पैर पर धारदार हथियार के प्रहार को रोकने की कोशिश की तो उनके हाथ की अंगलियाँ भी कट गईं।”

बता दें कि पंजाब में पिछले एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 8 फरवरी 2023 को मोहाली के हरदीप सिंह राजू को तीन युवकों ने अगवा कर लिया था और चाकू से उनकी अंगलियाँ काट दी थीं। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। बाद में पुलिस ने 24 फरवरी को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।

साइप्रस दौरे पर पीएम मोदी, इस्लामी दुनिया के खलीफा बन रहे तुर्की को कड़ा संदेश: जानें – भारत ही नहीं, दुनिया के लिए क्यों...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस दौरे पर हैं। किसी प्रधानमंत्री का ये 20 साल बाद साइप्रस दौरा है। इससे पहले 1983 में इंदिरा गाँधी और 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी वहाँ गए थे।
- विज्ञापन -