Friday, May 3, 2024
Homeदेश-समाज'पुलिसवालों को मार दो, सब जला दो, कोई जिंदा न बचे': इस्लामी भीड़ ने...

‘पुलिसवालों को मार दो, सब जला दो, कोई जिंदा न बचे’: इस्लामी भीड़ ने जूनागढ़ में कैसे की हिंसा, FIR से हुआ खुलासा

उत्तेजक नारेबाजी कर रही भीड़ में औरतें भी थी। अल्लाह हू अकबर और नारा ए तकबीर जैसे मजहबी नारे लग रहे थे। भीड़ में से कुछ लोगों ने यह भी कहा कि पुलिस वालों को मार डालने के बाद रास्ते में कोई नहीं आएगा।

गुजरात के जूनागढ़ में 16 जून 2023 को इस्लामी भीड़ ने पुलिस पर हमला किया था। आरोप है कि हिंसक भीड़ शहर की एक दरगाह से अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस देख कर भड़की थी। हमले के दौरान पुलिस के साथ आम नागरिकों को ले जा रही एक बस पर पत्थरबाजी की गई। इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों के अलावा 1 हिन्दू नागरिक भी घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में 31 हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की है। शिकायत एक महिला पुलिसकर्मी ने दी है।

दिव्य भास्कर के मुताबिक मामला संभाग थाना क्षेत्र का है। यहाँ मुस्लिमों की भीड़ मजेवाड़ी दरगाह पर अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस देख कर विरोध के नाम पर जमा हुई थी। भीड़ में 500 से 600 लोग थे। महिलाएँ भी शामिल थीं। इस हंगामे की जानकारी होते ही रात के लगभग 8:30 बजे पुलिस को दरगाह पर पहुँचने के निर्देश मिले। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों से अपनी बात कानूनी ढंग से रखने के लिए कहा। आरोप है कि पुलिस की इस माँग पर भीड़ और भड़क गई।

इस घटना की शिकायत में बताया गया है कि हमले के दौरान भीड़ ‘अल्लाह हू अकबर’ ‘नारा ए तकबीर’ के साथ ‘सब जला दो’, ‘मारो पुलिस वालों को’, “कोई जिन्दा न बचे’ जैसे उत्तेजक नारेबाजी कर रही थी। यह भी बताया गया है कि भीड़ में से कुछ लोगों ने यह भी कहा कि पुलिस वालों को मार डालने के बाद रास्ते में कोई नहीं आएगा। हमलावर भीड़ के आगे बढ़ने पर उसमें से कुछ लोगों ने दरगाह के पास खड़ी बाइकों में आग लगा दी। आसपास से गुजर रहे राहगीरों पर भी पत्थर मारे गए।

भीड़ में से कुछ लोगों ने एक यात्री बस पर पत्थरबाजी की। बस के शीशे तोड़ दिए गए। हमले में पत्थरों के अलावा लाठी-डंडों का भी प्रयोग हुआ। हमले के दौरान 4 पुलिस वाले और एक हिन्दू नागरिक घायल हो गया। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में घायल नागरिक ने दम तोड़ दिया। महिला पुलिसकर्मी की तहरीर पर इस हिंसा में 31 आरोपितों को नामजद करते हुए सैकड़ों अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज हुई है।

जिन आरोपितों को नामजद किया गया है, उनके नाम हैं;

1) नसीरुद्दीन उर्फ नसरो
2) सिकंदर सुलेमान
3) मुस्तकीम अशरफभाई
4) साजिद कलामुद्दीन अंसारी
5) जाकिर यूसुफ
6) फैजल खान
7) अकबर मियां
8) शकील जानुलहक अंसारी
9)आफताब असगर अली अंसारी
10) फिरोज अमदभाई
11) मुस्ताक मोहम्मद
12) बशीर ममदभाई
13) मुस्तफा यूसुफभाई
14) वसीम उर्फ लादेन
15) साबिर यूसुफभाई
16) सब्बीरहुसैन मोहम्मदहुसैन
17) अमन बोडूभाई
18) फैजान इकबालभाई शेख,
19) फरदीन इकबालभाई
20) आसिफ यूनुस जुनेजा
21) अरमान असलम अरब
22) साजिद उर्फ तव इकबाल
23) यूसुफ इकबालभाई मालेक
24) अफजल असरफभाई मेमन
25) साजिद सरवादी
26) लाल बादशाह
27) फैजल उर्फ कोठमीर फिरोजभाई
28) एजाज उर्फ रियाज
29) रणजीत मुनाभाई
30) अमन अदरेमन पांजा
31) आद्रेमन आमद पंजा जगमाल चौक

बताते चलें कि जूनागढ़ नगर निगम की ओर से जूनागढ़ के मजेवाड़ी गेट के बाहर सड़क पर बनी दरगाह को अवैध अतिक्रमण बताते हुए हटाने का नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में इस दरगाह के सदस्यों को 5 दिनों के भीतर जमीन के मालिकाना हक के कागजात दिखाने के लिए कहा गया था। हालाँकि कागज दिखाने के बजाए मुस्लिम समुदाय के लोग 16 जून की शाम दरगाह के पास जमा होकर पुलिस पर हमला कर दिया।

जिस यात्री बस पर हमला किया गया था, उसके ड्राइवर आसिफ के मुताबिक भीड़ ने गेट को बाहर से बंद कर दिया था। आरोप है कि हमलावरों ने बस में आग लगाने की कोशिश की। आसिफ का दावा है कि जब उन्होंने भीड़ को अपना नाम बताया तब उन्हें बस से उतरने दिया गया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्मृति ईरानी से मुकाबले की हिम्मत नहीं जुटा पाए राहुल गाँधी, माँ सोनिया की छोड़ी सीट रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव: बहन प्रियंका भी मैदान...

कॉन्ग्रेस की शुक्रवार को जारी गई सूची में राहुल गाँधी के नाम का रायबरेली से ऐलान किया गया है। अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है।

CAA विरोधी प्रदर्शन में हिंसा भड़काने के लिए NewsClick ने चीन के पैसे का किया इस्तेमाल, अमेरिका के रास्ते तीस्ता सीतलवाड़ को मिला पैसा:...

गवाहों ने बताया है कि दिल्ली के हिंदू-विरोधी दंगों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को खरीदने के लिए न्यूजक्लिक के माध्यम से चीनी पैसों का इस्तेमाल किया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -