OpIndia is hiring! click to know more
Wednesday, April 16, 2025
Homeदेश-समाजगुजरात: लव जिहाद की पहली पीड़िता 'गायब', समीर कुरैशी पर धर्म परिवर्तन के लिए...

गुजरात: लव जिहाद की पहली पीड़िता ‘गायब’, समीर कुरैशी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का लगाया था आरोप

गायब होने से पह​ले पीड़िता ने स्थानीय अदालत में हलफनामा दाखिल कर कहा था कि उसने दबाव में आकर धर्म परिवर्तन की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी।

गुजरात में ‘धार्मिक स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम, 2021’ लागू होने के बाद 18 जून 2021 को इस कानून के तहत पहला लव जिहाद का पहले मामला दर्ज हुआ था। एक 24 वर्षीय महिला ने अपने पति समीर कुरैशी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। अब उस महिला के गायब होने की खबर आ रही है। वडोदरा पुलिस शिकायत करने वाली महिला की तलाश में है। महिला ने शिकायत करने के कुछ दिन बाद यह कहा था कि उस पर झूठी शिकायत दर्ज कराने का दबाव बनाया गया था।

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने स्थानीय अदालत में हलफनामा दाखिल किया और बताया कि उसने दबाव में आकर धर्म परिवर्तन की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। हालाँकि शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने यह बयान भी दर्ज कराया था कि एफआईआर में कुरैशी के खिलाफ दी गई जानकारी पूरी तरह से सही है। अब वडोदरा के एसीपी डीटी राठौड़ ने भी फ्री प्रेस जर्नल से चर्चा के दौरान इस बात कि पुष्टि की है कि पीड़िता ने अपना बयान बदल दिया है और उन्होंने यह भी कहा है कि एक बार पीड़िता से बात हो जाए तो सच्चाई सामने आ पाएगी।

राठौड़ ने यह भी कहा कि पुलिस, पीड़िता की खोज आरोपित की तरह नहीं कर सकती है इसलिए पुलिस ने पीड़िता के परिवार वालों से कह दिया है कि जब भी वह वापस आए तो उसे पुलिस के पास लाया जाना चाहिए। राठौड़ ने यह भी बताया कि अभी तक यह ज्ञात नहीं है कि पीड़िता ने किस पक्ष के दबाव में आकर झूठी शिकायत दर्ज कराई थी और यह भी पता नहीं है कि क्या कोई और कारण है? हालाँकि रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पुलिस के सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि पीड़िता के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और बाद में लोकल अदालत में दाखिल गए हलफनामे में पीड़िता के हस्ताक्षर अलग-अलग हैं।

ज्ञात हो कि गुजरात में वडोदरा पुलिस ने समीर कुरैशी को गुजरात धर्म की स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम, 2021 के तहत गिरफ्तार किया था। समीर पर खुद को ईसाई बताकर पीड़िता को प्रेम जाल में फँसाने का आरोप था। साल 2019 में सोशल मीडिया पर वह पीड़िता से सैम मार्टिन के नाम से मिला था।

उस समय पीड़िता ने युवक का धर्म देखते हुए उससे शादी करने के लिए हाँ कर दिया था। लेकिन बाद में पता चला कि शादी ईसाई रीति रिवाज से नहीं, बल्कि मुस्लिम रीति रिवाजों से हो रही थी। शादी के नाम पर निकाह का आयोजन हुआ था। निकाह के बाद पहले पीड़िता का नाम बदलवाया गया और फिर उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाने लगा। समीर अपनी बात मनवाने के लिए महिला को जातिसूचक गालियाँ भी देता था। महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल भी किया गया।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सुनवाई के पहले ही दिन वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की एंट्री रोकने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया प्रस्ताव, केंद्र से पूछा- क्या हिंदू...

एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि वक्फ सैकड़ों साल पहले बनाया गया है। अब ये 300 साल पुरानी संपत्ति की वक्फ डीड माँगेंगे तो समस्या आएगी।

नई ऊँचाई पर अमेरिका-चीन का ट्रेड वार: ट्रंप ने चीनी माल पर टैरिफ 100% और बढ़ाया, अब देने होंगे 245%… भारत के साथ ‘डील’...

अमेरिका ने चीन पर टैरिफ एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब चीन को आयात पर 245 फीसदी टैरिफ देना होगा। पहले ये 145 फीसदी था।
- विज्ञापन -