Friday, July 18, 2025
Homeदेश-समाजपत्नी ने प्रेमी बबलू खान के साथ मिल कर रची साजिश, प्रॉपर्टी डीलर पति...

पत्नी ने प्रेमी बबलू खान के साथ मिल कर रची साजिश, प्रॉपर्टी डीलर पति को मरवा डाला: सुपारी में दिया 65 तोला सोना, शूटर दोस्त मोहम्मद्दीन भी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जाँच में सामने आई बातों को ध्यान में रखते हुए जब उन्होंने मृतक धर्मेश यादव के घर में काम करने वाली नौकरानी से पूछताछ की तो पता चला कि नौकरानी ने ही बबलू खान से नीतू को मिलवाया था।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक महिला द्वारा 65 तोला सोने की सुपारी देकर पति की हत्या करवाने का मामला सामने आया है। मृतक बड़ा प्रॉपर्टी डीलर था, जिसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी बबलू खान के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर सुपारी देकर मरवा दिया। पुलिस ने आरोपित महिला और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला का प्रेमी बबलू खान अब भी फरार है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 अक्टूबर 2022 की रात गुरुग्राम के सेक्टर-22 पालम विहार इलाके में बन रही एक इमारत में प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश यादव सो रहे थे। इस दौरान दो शूटर्स ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस को शुरुआती जाँच में पता चला था कि मृतक धर्मेश और उसकी पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। साथ ही, नीतू उसके चरित्र पर भी शक करती थी।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जाँच में सामने आई बातों को ध्यान में रखते हुए जब उन्होंने मृतक धर्मेश यादव के घर में काम करने वाली नौकरानी से पूछताछ की तो पता चला कि नौकरानी ने ही बबलू खान से नीतू को मिलवाया था। जिसके बाद, दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया था। बबलू खान यूपी के संभल जिले अंतर्गत बहजोई का रहने वाला है। यही नहीं, देहरादून के दून स्कूल में पढ़ने वाले अपने बच्चों से मिलने के लिए नीतू जब जाती थी तो बबलू भी उसके साथ पहुँच जाता था

पुलिस ने यह भी कहा है कि प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश की पत्नी की नजर उसकी प्रॉपर्टी पर थी। इसी वजह से उसने अपने प्रेमी बबलू खान और उसके दोस्त मोइनुद्दीन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर सुपारी देकर मरवा दिया। नीतू ने पति की हत्या के लिए 650 ग्राम यानी 65 तोला सोना देकर अपने पति की हत्या की सुपारी दी थी, जिसकी कीमत करीब 34 लाख रुपए बताई जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, नीतू ने कबूल किया है कि उसने अपने प्रेमी बबलू खान के साथ मिलकर धर्मेश की हत्या की शाजिश रची और बाद में अपने प्रेमी बबलू खान के साथ शादी करने का प्लान बनाया था। हत्या के इस मामले में पुलिस ने नीतू के अलावा बबलू खान के दोस्त मोहम्मद्दीन को गिरफ्तार किया है। उसे शूटर बताया जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

20,000 करोड़ की DRDO परियोजना को मिली हरी झंडी, एयर इंडिया के 6 एयरबस A321 विमान बनेंगे नेत्रा MK-2: स्वदेशी रडार से लैस AWACS...

20,000 करोड़ की DRDO योजना से 6 एयरबस A321 विमानों को नेत्रा MK-2 हवाई चेतावनी प्रणाली में बदला जाएगा, जो 2026 तक IAF को मिलेंगे।

ED ने गुरुग्राम की विवादित लैंड डील में रॉबर्ट वाड्रा, उनकी कंपनियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट: 43 संपत्तियाँ हो चुकी हैं कुर्क

शिखोपुर लैंड डील में ईडी ने प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 पर चार्जशीट दाखिल की, 37.64 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई।
- विज्ञापन -