Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजपाकिस्तान की मारिया को बचाने के लिए बमबारी से भी नहीं डरे हरियाणा के...

पाकिस्तान की मारिया को बचाने के लिए बमबारी से भी नहीं डरे हरियाणा के अंकित, यूक्रेन से कुत्ते को लेकर ही लौटे ऋषभ

पाकिस्तानी दूतावास ने कहा कि यह समय दोनों देशों के लोगों के लिए एक-दूसरे की टांग खींचने का नहीं, बल्कि प्यार और समर्थन दिखाने का है। आपसी नफरत से अधिक महत्वपूर्ण बच्चे हैं। दूतावास ने अंकित को 'शुक्रिया बेटा' कहा।

यूक्रेन औऱ रूस के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine) का आज शुक्रवार (4 मार्च 2022) को नौवाँ दिन है। वहाँ फँसे भारतीय लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ चला रही है। इस बीच हिंदुस्तानियों की दरियादिली सामने आई है। किसी ने कुत्ते के बिना यूक्रेन से आने से मना कर दिया तो किसी ने अनजान पाकिस्तानी लड़की की मदद की।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में हरियाणा के रहने वाले अंकित ने बमबारी के बीच पाकिस्तानी लड़की की जान बचाकर उसे रोमानिया (Romania) के बॉर्डर तक पैदल पहुँचाया। अंकित वहाँ पर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में यूक्रेनी भाषा के छात्र हैं। दरअसल, यूक्रेन में रूस की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसके कारण वहाँ फँसे करीब 80 छात्रों को बंकरों में छिपने के लिए कहा गया। इन लोगों में अंकित अकेला भारतीय थे और उनके साथ थी पाकिस्तान की मारिया।

भीषण बमबारी के बीच अचानक अंकित को लगा कि उन्हें किसी तरह से रोमानिया के बॉर्डर तक पहुँचना चाहिए, ताकि वहाँ से भारत सरकार उन्हें रेस्क्यू कर सके। यही सोचकर जब अंकित वहाँ से जाने लगे तो पाकिस्तानी स्टूडेंट मारिया ने अंकित से मदद माँगी और उनसे कहा कि वह भी निकलना चाहती है। बस फिर क्या था, दोनों वहाँ से बचते-बचाते रोमानिया बॉर्डर के लिए निकल पड़े।

दो दिनों से भूखे दोनों फायरिंग से बचते-बचाते 5 किलोमीटर तक चलकर रेलवे स्टेशन पहुँचे। ट्रेन से दोनों टर्नोपिल पहुँचे। टर्नोपिल से पाकिस्तानी दूतावास ने उन दोनों को रोमानिया बॉ़र्डर के लिए बस से रवाना किया, लेकिन बस ने उन दोनों को 15-20 किलोमीटर पहले ही छोड़ दिया। इसके बाद दोनों इतनी दूर पैदल चलकर बॉर्डर तक पहुँचे।

अंकित के इस जज्बे को पाकिस्तान के दूतावास ने भी सलाम किया और कहा कि यह समय दोनों देशों के लोगों के लिए एक-दूसरे की टांग खींचने का नहीं, बल्कि प्यार और समर्थन दिखाने का है। आपसी नफरत से अधिक महत्वपूर्ण बच्चे हैं। दूतावास ने अंकित को ‘शुक्रिया बेटा’ कहा।

कुत्ते के लिए यूक्रेन से आने से इनकार किया

इसी तरह से उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले ऋषभ कौशिक (21) ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी के बुडापेस्ट से भारत लाए गए। वह अपने साथ अपने पालतू कुत्ते को भी लाए। ऋषभ खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ रेडियो इलेक्ट्रॉनिक्स से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन से आने से इसलिए इनकार कर दिया था कि अगर वे अगर अपने कुत्ते को छोड़कर चले गए तो उसका ख्याल कौन रखेगा। उन्होंने कहा था, “अगर मेरा डॉग नहीं जा सकता है तो मैं भी नहीं जाऊँगा।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मुस्लिमों को आरक्षण देना देशद्रोह’: प्रोफेसर दिलीप मंडल ने बताया किसने संविधान को सबसे ज्यादा बदला, कहा – मनमोहन कैबिनेट में सिर्फ 1 OBC...

दिलीप मंडल ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण की बात करना देशद्रोह है, क्योंकि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही है।

‘हिंदुत्व ताकतों’ से लेकर ‘RSS की साजिश’ तक, कसाब को कलावा वाला ‘समीर’ बनाने में पाकिस्तान ही नहीं कॉन्ग्रेस का भी हाथ: तुष्टिकरण देख...

महाराष्ट्र में कॉन्ग्रेस के नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार आतंकी अजमल कसाब को फाँसी के तख्ते पर पहुँचाने वाले वकील उज्ज्वल निकम को 'देशद्रोही' कह रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रहते AR अंतुले ने 26/11 के पीछे 'हिंदुत्व ताकतों' का हाथ बताया था। दिग्विजय सिंह जैसों ने इसे 'RSS की साजिश' कहा था। कॉन्ग्रेस का हाथ, पाकिस्तान के साथ?

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -