Friday, March 14, 2025
Homeदेश-समाजशोएब और कलीम ने फतेहपुर से हिंदू लड़की को किया किडनैप, दिल्ली की मस्जिद...

शोएब और कलीम ने फतेहपुर से हिंदू लड़की को किया किडनैप, दिल्ली की मस्जिद में धर्मान्तरण: बंधक बना देश के कई शहरों में रेप

"शोएब मुझे दिल्ली अपने एक रिश्तेदार के घर ले गया और बंधक बनाकर कई दिन मेरे साथ रेप किया। 5 जुलाई को मुझे एक मस्जिद में ले गया। मौलवी से जबरन मेरा धर्म परिवर्तन करवाया और निकाहनामा बनाकर 2 लोगों से गवाही दिलवाई।"

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से अगवा की गई हिंदू लड़की बरामद कर ली गई है। पीड़िता के अनुसार दिल्ली की एक मस्जिद में उसका धर्मांतरण कराया गया। उसे कई शहरों में बंधक बनाकर रखा गया और रेप किया गया। लड़की 21 जून 2022 को अगवा की गई थी। 9 जुलाई 2022 (शनिवार) को उसे बरामद किया गया।

इस मामले में पुलिस ने शोएब को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपित कलीम फरार है। दिल्ली की एक मस्जिद के मौलवी की भी तलाश की जा रही है। उस पर पीड़िता का जबरन निकाह और धर्मान्तरण करवाने का आरोप है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जून को फतेहपुर जिले के थाना खखरेरू में लड़की के अगवा होने की शिकायत की गई थी। पीड़िता के परिजनों ने 2 युवकों पर उसके अपहरण का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता पिता ने शोएब मंसूरी पर लम्बे समय से अपनी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया था। साथ ही बताया था कि शोएब और कलीम ने उनकी बेटी के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे अपने साथ कहीं ले गए हैं।

न्यूज़ 18 के मुताबिक 9 जुलाई को पुलिस ने पीड़िता को बरामद करते हुए शोएब को फतेहपुर के विजयीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया, “सबसे पहले शोएब और कलीम मुझे लेकर रायबरेली गए। वहाँ मुझे एक कमरे में बंद कर मेरे साथ रेप किया गया। अगले दिन शोएब मुझे दिल्ली अपने एक रिश्तेदार के घर ले गया और बंधक बनाकर कई दिन मेरे साथ रेप किया। 5 जुलाई को शोएब मुझे एक मस्जिद में ले गया। मौलवी से जबरन मेरा धर्म परिवर्तन करवाया और निकाहनामा बनाकर 2 लोगों से गवाही दिलवाई।”

पीड़िता ने बताया, “मेरा धर्म परिवर्तन करवाकर शोएब मुझे वापस लखनऊ अपने एक रिश्तेदार के यहाँ लेकर आ गया और यहाँ भी कई बार मेरे साथ रेप किया। वह लोगों से मुझे अपनी बीवी कहकर मिलवाता था और मुझे मुस्लिम इस्लामी तौर-तरीकों से रहने को कहता था। 9 जुलाई को मुझे वापस फतेहपुर लाते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।” पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर FIR में अपहरण की धाराओं के साथ रेप और धर्मान्तरण विरोधी एक्ट भी जोड़ा है।

गौरतलब है कि बीते साल उत्तर प्रदेश के मेरठ से इसी तरह का एक मामला सामने आया है। यहाँ एक कोचिंग में पढ़ाने वाले अमान ने पहले एक हिंदू छात्रा को प्रेम जाल में फँसाया। फिर धर्मांतरण कराने के लिए उसे अगवा कर दिल्ली भेज दिया। दिल्ली की जामा मस्जिद में उसका धर्मांतरण कराया जाना था। लेकिन धर्मांतरण से पहले ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी डाला खौलता पानी, कभी मस्जिद से चलाए पत्थर, कभी होली मनाने पर लाश बिछाने की धमकी: 20 घटनाएँ जब रंगों के त्योहार पर...

पिछले कुछ साल में ही होली पर कम से कम 20 ऐसी घटनाएँ घटीं, जब इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को अपना निशाना बनाया और अपनी घृणा दिखाई।

नेहरू की भूल, जिन्ना का धोखा, ऑल इंडिया रेडियो का ऐलान, चीनी घुसपैठ… कैसे बलूचिस्तान पर पाकिस्तान का हुआ कब्जा, क्यों जाफर एक्सप्रेस तक...

कलात के शासक ने विलय के कागज भारत को भिजवाए थे, जिन्हें नेहरू ने वापस कर दिया। यह दावा भी एक ब्रिटिश थिंक टैंक ने किया है।
- विज्ञापन -