उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक स्थानीय मंदिर में कुछ युवकों ने हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियाँ खंडित कर दी। उन्हें तोड़ कर मंदिर के बाहर फेंक दिया गया। मंदिर में लगे भगवान के फोटो भी इन युवकों ने जला दिए। इसके बाद मंदिर में डॉ भीमराव अम्बेडकर की फोटो स्थापित करने की कोशिश की गई। मंदिर पर हमला करने का आरोप अनुसूचित जाति से जुड़े युवकों पर लगा है। वहीं वाराणसी में कुछ छात्रों ने मनुस्मृति जलाने का प्रयास किया और मारपीट भी की। दोनों घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के उदियागढ़ी गाँव में बने मंदिर पर बुधवार (26 दिसम्बर, 2024) रात को कुछ युवक आए। उन्होंने यहाँ कलश, त्रिशूल और सर्प को तोड़ दिया। उन्होंने मंदिर में स्थापित मूर्तियाँ भी तोड़ दी और उन्हें फेंक दिया। इसके अलावा मंदिर में जितने भी भगवानों के चित्र लगे हुए थे, उनमें आग लगा दी। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का एक फोटो मंदिर में स्थापित करने का प्रयास किया।
After burning Manusmriti, Ambedkarites stormed into a Hindu temple and vandalised the Murti and Shiv Linga. After vandalizing the temple, they installed the Ambedkar’s photo in place of god. This is happening in Bhagwan Shri Krishna’s Nagri Mathura. People accused some DaIit men… pic.twitter.com/lIJiRJA8hy
— Shubham Sharma (@Shubham_fd) December 26, 2024
इसी बीच गाँव के लोगों ने इस करतूत को देख लिया और यहाँ पहुँच गए। इसके बाद यह सभी युवक भाग गए। गाँव वालों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लिया। मंदिर में मूर्तियाँ खंडित करने के आरोपित युवक अनुसूचित जाति से जुड़े बताए जा रहे हैं। गाँववालों ने इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने लोगों को शांत करने के साथ ही मंदिर में मरम्मत भी करवा दी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। मामले में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। घटना के बाद का एक वीडियो भी वायरल है।
कल दिनांक 25.12.2024 को थाना नौहझील क्षेत्रान्तर्गत गांव उदियागढ़ी में मन्दिर में देवी देवताओं की मूर्ति टाइल्स अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर देने के सम्बन्ध में #SPRA_MTA द्वारा दी गयी बाइट pic.twitter.com/itfcSIVQbp
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) December 26, 2024
मथुरा के अलावा वाराणसी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने हँगामा किया। यह यहाँ के एक व्यस्त चौराहे पर इकट्ठा होकर मनुस्मृति जलाने जा रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। इन छात्र-छात्राओं ने यहाँ मारपीट और धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने इस मामले में 13 छात्र-छात्रों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 छात्राएँ हैं। यह सभी BHU में अलग-अलग विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं। इनके भगत सिंह मोर्चा नाम के एक संगठन से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। इन्हें जेल भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के सीतामढ़ी में भी एक व्यक्ति के मनुस्मृति जलाने की बात सामने आई है। इस संबंध में पुलिस से लोगों ने कार्रवाई की माँग की है। सीतामढ़ी पुलिस ने इस संबंध में एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है।
सीतामढ़ी पुलिस के ट्विटर हैंडल एवं इंस्टाग्राम हैंडल पर वायरल खबर के संबंध में…. pic.twitter.com/8fWuDcI9rn
— SITAMARHI POLICE (@SitamarhiPolice) December 26, 2024
पुलिस ने बताया, “सीतामढ़ी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर सूचना प्राप्त हुई कि जय सर्राफ नामक व्यक्ति जो संभवतः सीतामढ़ी जिले के निवासी बताए जा रहे है, और उनके द्वारा हिंदुओ की धार्मिक ग्रंथ मनुस्मति को जलाकर सोशल मीडिया पर वीडियो डाला जा रहा है जिससे समाज में सांप्रदायिक माहौल खराब हो सकता है। उक्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सीतामढ़ी द्वारा जिले के विभिन्न थानों को उक्त सूचना के सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया है।”